The Lord of the Rings: The Rings of Power Season 2 Episode 1 Explained in Hindi

हे फ्रेंड्स स्वागत है आप सभी का मूवी स्टॉक मूवी एक्सप्लेन चैनल पे जिस पर आज मैं रीकैप करने वाली हूं द रिंग्स ऑफ पावर की सीजन 2 के एपिसोड वन को और अगर आप लोगों ने इसके पहले सीजन का रीकैप नहीं देखा है तो चिंता ना करें उसका लिंक डिस्क्रिप्शन और आई बटन में मौजूद है वेल तो बढ़ते हैं वीडियो की तरफ वो भी एक स्पॉयलर वार्निंग के साथ लेकिन उससे पहले मेरी एक छोटी सी रिक्वेस्ट वीडियो को लाइक शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करने की फर्स्ट एपिसोड की शुरुआत हमें यंगर सरन से दिखाई जाती है जो अपनी ऑक्स पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है पर अनफॉर्चूनेटली वो सभी ऑर्स उसकी बातों से इंप्रेस नहीं होते क्योंकि सरन का यह कहना है कि नई और परफेक्ट मिडिल अर्थ बनाने के लिए उन्हें काफी सारी ऑर्कस की कुर्बानी देनी होगी पर डार भी उनके साथ होता है लेकिन हम देख पाते हैं कि सौरन को क्रॉन करते वक्त यानी कि उसकी ताजपोशी करते वक्त वो उसी ताज की मदद से उसे स्टैप कर देता है जिसके बाद क्या हम देख पाते हैं कि सभी ऑर्कस मिल सोरोन को खत्म कर देते हैं जहां से अदार ने उन पर कंट्रोल बनाना शुरू किया था पर हम देख पाते हैं कि सोरोन को मारना इतना आसान नहीं है क्योंकि उसकी स्पिरिट खुद को फीड करना शुरू करती है वो भी लिविंग बींग से जिसकी शुरुआत वो रेड से करता है और हम देख पाते हैं कि उसने वेनम जैसे सब्सटेंस का रूप ले लिया है और आगे बढ़ते हुए वह एक अकेली औरत को अपना शिकार बनाता है जिसकी मदद से व खुद की बॉडी को एक प्रॉपर फ्लेश फॉर्म देने में कामयाब होता है और फिर रास्ते में जाते हुए यानी कि मध्य धरती को ट्रेवल करते हुए उसकी मुलाकात कुछ लोगों से होती है जहां एक शख्स उसे वर्न करता है कि ऑर्कस उन पर अटैक कर रहे हैं और उनकी जगहों को हथ आ रहे हैं पर सरान उसकी बातों पर ध्यान नहीं देता और उस शख्स के पास मौजूदा एक सिंबल को देख उसे पूछता है कि क्या वो राजघराने से बिलोंग करता है जिसके जवाब में वो शख्स उसे यही कहता है कि नहीं बल्कि वो उन लोगों के लिए काम किया करता था और ये सिंबल उन्हें उनकी याद दिलाता है जिसके साथ-साथ वो शख्स सौरन को अपने साथ चलने के लिए कहता है ताकि वो लोग दरिया के उस पार अपनी एक नई शुरुआत कर सके जिसके लिए वो सभी एक बोट में ट्रेवल करते हैं पर अनफॉर्चूनेटली उनकी बोट एक वेल से टकरा जाती है जिस कारण उसमें मौजूदा काफी लोगों की जान चली जाती है जिसमें वो बूढ़ा शख्स भी होता है जिसके पास से सौरन ने उस सिंबल को ले लिया था जिसकी मदद से वो गैलेरियन को बेवकूफ बनाता हुआ और उसे ट्रिक करता हुआ आया था जिसके साथ-साथ हम देख पाते हैं कि उनकी बोर्ड के टुकड़े-टुकड़े होने के कारण व सभी एक प्लैंक पर अपनी आखिरी उम्मीद काट रहे थे जहां उन लोगों की मुलाकात गले यल से हुई थी और जैसे ही यह फ्लैशबैक खत्म होता है तो हमें सीधा एल्ब्स की तरफ ले जाया जाता है जहां हम देख पाते हैं कि गैलेरियन को हाई किंग गिल गिलेड के पास ले जाया जा रहा है जोसे उसी रिंग के बारे में बातचीत करना चाह रही है पर वो उसे हेल ब्रंड के बारे में पूछता है और हम देख पाते हैं कि गरियल पहले हिचकी जाती है लेकिन फिर उन्हें यह सच बता देती है कि हेल ब्रंड कोई इंसान नहीं बल्कि वो सोरन था ज सुन एल रन काफी डिसपे उस रिंग को लेकर शुरू हो जाती है कि शायद सौरन ने उसे करप्ट कर दिया होगा तो उन लोगों को इस रिंग को नष्ट कर देना चाहिए लेकिन वही गैलेरिया की बात सुनी तो उसके अकॉर्डिंग सोरन ने उन रिंग्स को टच तक नहीं किया जो चीज अब गेगलेड का भी मानना है और उसे वो रिंग्स उन लोगों की लास्ट उम्मीद लग रही है सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि मध्य धरती के लिए भी जिस कारण वह एल रॉन से रिंग की डिमांड करते हैं लेकिन एलर उन्हें रिंग ना देते हुए वाटरफॉल में उस रिंग के साथ साथ कूद जाता है वही मोडोर की तरफ हम देख पाते हैं कि सोरोन यानी कि हेलबत आ पहुंचा है जो डार को यह बताता है कि गडरियन एक नया वेपन बना रही है जिसकी मदद से वो लोग सोरोन को खत्म कर सकते हैं लेकिन अकॉर्डिंग टू अदार सोरोन की मौत हो चुकी है और उसे हेल ब्रेन की बात सुनने में कोई भी दिलचस्पी नहीं जिस कारण वो उसे चेन यानी कि कैद कर लेता है साथ ही उसके लोग उसे काफी मारते भी है लेकिन उसी रात हम देख पाते हैं कि हेल ब्रंड उस केव में मौजूद है एक वुल्फ पर किसी तरह का मैजिक कर देता है जिसके बाद फाइनली उससे बात करने के लिए अदार पहुंचता है जिसे हेल ब्रंड यह कहता है कि वो उसे सरन को ढूंढ कर लाकर देगा और साथ ही उसे खत्म करने का रास्ता भी बताएगा क्योंकि उसके पास वो चीज है जो अधार के पास नहीं यानी कि एल्प्स का साथ जिस वजह से अदार उस पर भरोसा कर उसे सौरन को ढूंढने के लिए भेज देता है पर सदार को उस पर ज्यादा भरोसा नहीं जिस कारण उसने अपने कुछ ऑर्ट्स को भी उसके पीछे लगा दिए हैं इसके बाद बात करें नूरी और उसी स्ट्रेंजर की तो हम देख पाते हैं कि रंगिस्तान में वो दोनों रास्ता भटक चुके हैं लेकिन उसी के साथ उन्हें कोई मिस्टीरियस शख्स फॉलो कर रहा है जिसने अजीब तरीके का मास्क पहना हुआ है और वही बात करें नूरी और उसी स्ट्रेंजर की तो हम देख पाते हैं कि उन लोगों के पास कुछ खाने को नहीं जिस कारण वो उस रेंजर से उसकी पावर इस्तेमाल कर ने के लिए कहती है जो वो करता है और उस वजह से उन्हें कुछ खाना मिलता है और साथ ही उन्हें ऐसा लगता है कि कोई उन्हें फॉलो कर रहा है पर वो मिस्टीरियस शख्स नहीं बल्कि पॉपी होती है जो उन्हें फॉलो करते हुए उनकी तरफ आ पहुंची है और साथ ही उसे इस रेगिस्तान से निकलने का रास्ता भी पता है जिस कारण वो उन लोगों की हेल्प करती है ताकि वो उन्हें लैंड्स ऑफ र तक पहुंचा सके जिनका पीछा अभी भी वो मिस्टीरियस शख्स कर ही रहा है और उसी के साथ हम देख पाते हैं कि एल रन लिंडन आ पहुंचा है जहां उसकी मुलाकात सिडन से होती है यानी कि एक शिप राइटर जो काफी वाइज है और साथ ही काफी बुद्धिमान भी क्योंकि वो एल्प्स प्रजाति का काफी पुराना एल्प्स माना जाता है जिसके साथ-साथ एलरों उसे उस रिंग्स को दिखाता है और उसे दे भी देता है जिसे सीजन अपने साथ बोट में लेकर निकल जाता है जब तक कले एडियल उन लोगों तक पहुंच पाए और वही बात करें गिलगल की तो उसने कैल ब्रम बर्ग को कुछ नोट्स लेके है जिसमें हेल ब्रंड की ट्रू आइडेंटिटी है ताकि कैल ब्रम बर्ग हेल ब्रंड यानी कि सरन से दूर रह सके और वही बात करें सभी एल्प्स की तो गिलगल उन्हें बताता है कि उनके ग्रे थ्री की सारी पत्तियां अब गिर चुकी है जिस वजह से उनका मध्य धरती छोड़ने का वक्त आ चुका है पर वह लोग ऐसा करें उससे पहले ही स्वीडन वहां पहुंचता है जो एलॉन की दी हुई रिंग्स को गिलगल के हाथ में दे देता है जिसे देख एलॉन काफी चड़ जाता है और उस कारण गिलगल के हाथों से एक रिंग गिर जाती है जिसे गलल उठाकर अपने हाथों में पहनती है वही गिलगल भी उस रिंग को अपने हाथों में डाल लेता है और जैसे ही वो तीनों उस रिंग को अपने हाथों में पहनते हैं तो उनका वो पवित्र यानी कि उनका गंडो वाइट री फिर से जग उड़ता है जिस कारण उनकी वो पूरी जगह रिस्टोर हो जाती है जिसके बाद ये सीन मूव होता है केले ब्रमर की तरफ जो अपने नए फौज को देख रहा है और यही कहता है कि वो यह होप करेगा कि उसकी बनाई हुई रिंग सही तरीके से काम कर रही हो ताकि उसे भी उसे इस्तेमाल करने का मौका मिल सके पर उसके साथ मौजूदा लेडी उसे बताती हैं कि साउथलैंड से एक मैसेंजर आया है जो उनसे बातचीत करना चाहता है जी हां आपका गैस गलत नहीं बल्कि केल ब्रमर से मिलने के लिए हेल ब्रंड यानी कि सरन पहुंचा है वेल तो बस इस एपिसोड में इतना ही जिस बारे में अब आप सभी की क्या राय बनती है उसे लेकर आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते हो साथ ही वीडियो पसंद आई तो वीडियो को लाइक शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिए बाकी मैं मिलूंगी आपसे फिर किसी मूवीज सीरीज की रीकैप के साथ तब तक के लिए आप मूवी स्टॉक मूवी एक्सप्लेन चैनल के बाकी वीडियोस को एंजॉय कीजिए टिल देन [संगीत] बाय ब [संगीत]

Share your thoughts