Big decision of Sindh government #shorts #sindhgovt #assistantcommissioner

सिंध हुकूमत ने असिस्टेंट कमिश्नर्स के लिए महंगी डबल केविन गाड़ियां खरीदने का फैसला कर लिया है बात करेंगे j न्यूज के नुमाइंदे राना जावेद से राना जावेद क्या तफसील है कितनी गाड़ियां खरीदी जाएंगी कितनी लागत आएगी इस पर राज बकुल हकूमत के महकमा जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ने दो अरब रुपए रिलीज करने के लिए महकम खजाना को खत लिखा है और खत में लिखा गया है कि चीफ मिनिस्टर की अप्रूवल के बाद यह खत लिखा जा रहा है जिसमें कहा गया है कि सिंध में ताना असिस्टेंट कमिशनर के लिए लग्जरी गाड़ियां खरीदनी है जिनकी तादाद 138 होगी और ये 138 फोर बाय डबल केविन गाड़ियां खरीदी जाएंगी जिसके लिए ₹ अरब रपए दरकार हैं दिन भर में ताना 138 असिस्टेंट कमीशन को डबल कविन गाड़ियां खरीदने के बाद दी जाएंगी

Share your thoughts