Russia is ready for world nuclear war 3 #russia #vladimirputin #ww3 #war #russiaukrainewar #upsc #eu

Published: Sep 04, 2024 Duration: 00:00:56 Category: Education

Trending searches: russian nuclear weapons
न प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर वर्ल्ड वॉर 3 के खतरे को और बढ़ा दिया है वो रशिया की न्यूक्लियर पॉलिसी को बदलने का प्लान कर रहे हैं जिससे न्यूक्लियर वेपंस इस्तेमाल करने की लिमिट कम हो सकती है यानी कि रशिया अब आम जंग में भी न्यूक्लियर वेपंस का इस्तेमाल कर सकता है 2020 की पॉलिसी के मुताबिक रशिया सिर्फ तब न्यूक्लियर वेपंस का इस्तेमाल कर सकता था कि जब उस पर कोई हमला करे या रशिया की स्टेट को खतरा हो लेकिन अब कुछ रशियंस ऑफिशल्स चाहते हैं कि यह लिमिट और कम की जाए रशिया के डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर का कहना है कि रशिया अपने न्यूक्लियर पॉलिसी में तब्दीली के अमल में काफी आगे बढ़ चुका है ये तब्दीलियां उन कॉन्फ्लेट्स की स्टेडी पर मबन है जो पिछले कुछ सालों में हुई हैं प्यूटन ने यह भी कहा है कि अगर रशिया को हार का सामना करना पड़ा तो इसका मतलब होगा कि रशिया की हजार साल की हिस्ट्री का खात्मा इस वजह से वोह आखिरी हद तक के जाने के लिए तैयार हैं रशिया के पास लगभग 5800 न्यूक्लियर वर हेड्स हैं जिनमें से 1500 ऑपरेशनल हैं जो कि डिप्लॉयड के लिए तैयार हैं रशिया की यह पॉलिसी दुनिया भर में क्या इंपैक्ट क्रिएट कर सकती है कमेंट में जरूर बताएगा

Share your thoughts