Chelsea hunt down Wolves | Madueke Hattrick , Palmer Masterclass | Wolves 2-6 Chelsea

जेमी ओहा ने तीन हफ्ते पहले टॉक स्पोर्ट के एक पॉडकास्ट प ये कहा था कि चेल्सी के लिए उनको चिंता हो रही है और एंजो मरेस्का पर डाउट्स है उनको कि क्या वो परफॉर्म कर पाएंगे चेल्सी के साथ एक नए मैनेजर हैं और चेल्सी अच्छा नहीं कर रही है प्रीसीजन में 41 हराया था सेल्टिक ने हमको एक प्रीसीजन फ्रेंडली में और उसके बाद भी कुछ मैचेस में हमारा परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था रियाल मैड्रिड से हम हारे थे मैन सिटी ने हमको हराया तो उसपे जेमी ओरा ने ये कहा था कि लसी अच्छा परफॉर्म कर पाएगी कि नहीं कर पाएगी उनको बहुत बड़े डाउट्स है मैन सिटी के अगेंस्ट मैच होता है चेल्सी हारती है सेम नैरेटिव चलता है चेल्सी के अगेंस्ट कि अभी तो इन्होंने इतना पैसा खर्च कर दिया और खराब फुटबॉल खेली है यह है वो है कोई भी पॉजिटिव देखने को तैयार नहीं था उस मैच में भी सडन कल 62 से चेल्सी जीतती है शानदार परफॉर्मेंस होती है वल्स को एकदम उखाड़ के फेंक देते हैं और जे महारा का कहना है कि क्या चेल्सी टाइटल के लिए लड़ सकती है आर चेल्सी टाइटल कंटेंडर्स तो तीन हफ्ते में फ्रॉम वेदर चेल्सी विल कंपीट विद द टॉप टीम्स टू विल चेल्सी विन द टाइटल यह है भैया मीडिया का चेहरा आपके सामने अभी चेल्सी एक और मैच अगर जीत जाती है एक दो मैच और जीत जाती है जैसे सर्वेट से अभी मैच है और फिर क्रिस्टल पैलेस से मान लीजिए ये दोनों मैच जीत जाते हैं चेल्सी तो देखना जो ये पूरा नैरेटिव है ना और ये जो टारगेट किया जा रहा था अभी तक चेल्सी को कि 191 इयर्स के कांट्रैक्ट है और इतना पैसा इनने खर्च कर दिया है और ये तो जीत ही नहीं पाते हैं और यह है और वो है एंजो मरेस का क्या कर रहे हैं ये पूरा शिफ्ट होके ना नैरेटिव किसी और क्लब प आ जाएगा जो खराब कर रहा होगा वो कौन होगा वो पता नहीं मुझे लेकिन मतलब इनको क्या एक सॉफ्ट टारगेट चाहिए होता है हमेशा और वो क्लब अगर कहीं पर भी कुछ गलत करे कुछ खराब करे तो ये चढ़ जाते हैं उसके ऊपर य असली मुद्दों की बात करेंगे नहीं असली मैचेस की बात करेंगे नहीं और टीमें जो अच्छा कर रही है या खराब कर रही है उसकी बात करेंगे नहीं इनको एक सॉफ्ट टारगेट चाहिए होता है तो आई कैन अंडरस्टैंड कि बहुत सारे लसी फैंस को अभी इरिटेशन हो रही थी इतने दिन से कि यार क्या है ये क्या है मतलब क्यों इतनी ज्यादा हमारे बारे में बातें की जा रही है और मतलब कुछ जवाब देने का इसका मन कर रहा है हमको और मुंह तोड़ जवाब दिया भाई एंजो मरेस्का की चेल्सी ने सही बता रहा हूं मतलब इतनी खुशी इतने टाइम बाद हुई है और यह वीडियो अब मैं क्या है पूरा रात हो गई है मैच खत्म हो गया है सुबह भी मैं उठके बना रहा हूं तो और थोड़े से जो मेरे अंदर विचार है और थोड़ा सा एड्रीनलिन है एडलिन एड एड्रेनल जो है वो सेटल डाउन हो गया है थोड़ा अभी आराम से और इसके बारे में बात कर सकते हैं कल अगर मैं वीडियो बनाता तो शायद मैं ओवरबोर्ड चला जाता और मैं भी टाइटल ही जिता रहा होता लसी को लेकिन अब थोड़ा सा मैं इसको अच्छे से और कामली और थोड़ा सा इस तरीके से बात करूंगा कि हां पॉजिटिव्स बहुत ज्यादा है मजेदार परफॉर्मेंस थी लेकिन एरियाज ऑफ इंप्रूवमेंट भी है तो उसकी बात करेंगे तो सबसे पहले तो टीम सिलेक्शन पे बात करते हैं तो एन कुंकू को आज स्टार्ट नहीं मिला मुद्रिक को स्टार्ट मिला लेफ्ट हैंड साइड में देयर वाज नो लाविया इन द टीम हैमस्ट्रिंग इशू हुआ उनको एक एजोम स्का ने मैथ से पहले बोला कि एक माइनर हैमस्ट्रिंग इशू है नथिंग टू वरी अबाउट टू मच बट प्रिकॉशनरी उनको नहीं खिलाया गया है आज तो आई फील कि शुरुआत हमारी काफी अच्छी हुई थी एक और जो चीज थी कि कोल पाल्मर को सेंट्रली आज खिलाया गया और नोनी मधुवे को स्टार्ट दिया गया राइट विंग प तो मेरिट पर सिलेक्शन कर रहे हैं एंजो मरेस का और मौका देने के हिसाब से प्लेयर्स को स्टार्ट करा रहे हैं फॉर एग्जांपल मुद्रिक का हॉट एंड कोल्ड था परफॉर्मेंस फर्स्ट हाफ में या आई वुड से फ्रस्ट्रेटिंग ही था सर्वेट के अगेंस्ट ठीक है सर्वेट के अगेंस्ट फर्स्ट हाफ के पूरे मैच में उनका काफी ऊपर नीचे टाइप का परफॉर्मेंस था कि एक ही मूव में एक चीज अच्छी करके फिर दूसरी चीज खराब कर रहे हैं उसपे एंजो मरेस्का ने कहा था कि मुद्रिक का इशू उनकी एबिलिटी या उनकी क्वालिटी नहीं है उनका इशू है उनकी डिसीजन मेकिंग तो एक चांस और दिया मुद्रिक को कि भाई तू प्रूफ कर अपने आप को जो चीजें मैंने सबके सामने कॉल आउट की है तेरी और मुझे बता कि तू अच्छी कर सकता है क्योंकि डिसीजन मेकिंग प्लेयर के हाथ में हो अगर आप इस लेवल पे खेल रहे हैं तो एक पर्टिकुलर तरीके से सेटअप ही कर सकता है आपको मैनेजर डिसीजन मेकिंग क्या करनी है वो प्लेयर के हाथ में होता है तो वो जो स्प्लिट सेकंड होता है ना फुटबॉल में आगे जाके वो गुड और ग्रेट प्लेयर्स को सेपरेट करता है तो गुड प्लेयर्स तो सारे ही इस लेवल पे खेल रहे ग्रेट प्लेयर अगर आपको बनना है लीड प्लेयर्स की कैटेगरी में आना है तो आपको डिसीजन मेकिंग बहुत अच्छी करनी पड़ती है तो वो मुद्रिक की आज फिर से नहीं देखने को मिली बट मुद्रिक को चांस दिया उस चीज को सही करने का ये मुझे अच्छा लगा मैनेजर का डिसीजन मेरिट पे सिलेक्शन हुई है मधु एे की राइट विंग प मधु एे ने स्टार्ट किया सर्वेट के अगेंस्ट उनका परफॉर्मेंस अच्छा था ही केम ऑफ द बेंच और गोल भी मारा उन्होंने तो उनको स्टार्ट दिया गया एंड कुंकू के आई थिंक मिनट्स मैनेज किए जा रहे हैं बिकॉज उनकी फिटनेस एक कंसर्न रही है तो बैक टू बैक अगर वो तीसरा गेम स्टार्ट कर लेते तो शायद थोड़ी सी मुश्किल हो सकती थी उनको बट अगर आपके पास बेंच प ऐसे ऑप्शन जैसा बेंच अगर आप देखेंगे नेटो एन कुंकू नाटो वेगा जाओ फिलिक्स ओ माय गॉड व्हाट अ बेंच टू हैव इसमें तो रोमियो लाविया थे भी नहीं स्क्वाड में तो आई फील कि टीम सिलेक्शन वाज स्पॉट ऑन मेरे हिसाब से उसके बाद पिवेट में आपके एंजो काइस सेडो थे एंजो ऑलवेज प्लेज बेटर व्हेन ही इज डीप नंबर 10 में एंजो काम नहीं कर रहे थे सिटी के अगेंस्ट इसलिए अच्छा हुआ कि पाल्मर को सेंट्रली खिलाया पाल्मर अपना सबसे अच्छा फुटबॉल सेंट्रली खेलते हैं जब वो बॉक्स या उसके आसपास के एरियाज ऑक्यूपाइड साइड में पाल्मर को खिलाया है पाल्मर पर चढ़ा दो आप तीन लोग इनफेक्टिव हो जाते हैं लेकिन वहीं पे अगर आप फ्रीडम दे दो टू रोम बिहाइंड द स्ट्राइकर और बॉक्स केनर अराउंड ऑपरेट करते हैं पाल्मर तो भाई बहुत अच्छी उनकी फुटबॉल देखने को मिलती है बैक लाइन सेम थी गोलकीपर सेम थे रॉबर्ट सचेस तो मैच की शुरुआत बहुत अच्छी हुई सेकंड मिनट में ही निकलस जैक्सन ने गोल मार दिया सेट पीस से और सेट पीस से हमने काफी कम गोल स्कोर किए थे लास्ट सीजन भी और पिछली हमारी कुछ शिकायतें रही है कि सेट पीस हमारी अच्छी नहीं रहती है डिलीवरी स्पेशली तो सेट पीस से गोल आता है एक अच्छी शुरुआत होती है और देखिए वल्स ना हमारे लिए काफ काफी अच्छा स्टेडियम नहीं रहा है वल्स एज अपोजिशन ही हमारे लिए बो की टीम रही है पिछले पाच साल में हमने एक बार हराया था वल्स को तो यह हमारे लिए ट्रिकी फिक्सचर था काफी और गिवन द फैट जैसे मैच शुरू हुआ और उसके पहले की भी जो हरकतें हो गई थी अब देखिए मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं जो नोनी मदु केने किया भले ही हैट्रिक मार दी हो उन्होंने बट जो उन्होंने मैच से पहले किया था वो स्टोरी वगैरह डाल दी थी वो नहीं करना चाहिए ये सब चीजें मतलब ये प्लेयर्स क्या है ये मतलब 10थ क्लास के बच्चे हैं क्या कुछ भी डाल देते हैं कुछ भी पोस्ट कर देते हैं रायल कर दिया वल्स को स्टार्ट हमारा अच्छा होता है लेकिन उसके बाद आप देख सकते हैं कि 12-1 मिनट के बाद बहुत सारी गलतियां हम करने लगते हैं स्पेशली मिड फील्ड में अब देखिए एंजो मरेस्का का जो फुटबॉल है ना वो बेस्ड है प्रॉपर पोजीशनल प्ले पे एक-एक प्लेयर को अपनी पोजीशन पता होती है और अपना रोल पता है अगर किसी प्लेयर के पास बॉल है स्पेशली मिडफील्ड में तो ही नीड्स टू बी वेरी एक्यूरेट विद हिस पासेस अगर हे वायर हो गए आपने बॉल लूज कर दी या तो आपसे बॉल छिन गई या आपने मिस पलेस पास कर दिया तो आप गए एज सिंपल एस दैट और यह सिर्फ काइस सेडो नहीं कर रहे थे काइस सेडो बहुत ज्यादा कर रहे थे लेकिन काइस सेडो के अलावा एंजो से भी गलतियां हो रही थी आप देख सकते थे सेंटर बैक से भी एक दो बार गलतियां हुई जहां पर वो उन्होंने बॉल मिस पलेस की उसके बाद अगर फॉरवर्ड लाइन की हम बात करें तो डिसीजन मेकिंग एट टाइम्स मुद्रिक से स्पेशली थोड़ी सी खराब थी जब बॉल को लेकर ड्राइव कर रहे हैं तो कब उनको फिर शॉट लेना है कब उनको मधुवे को खेलना है या लेफ्ट साइड में एंजो है ओवरलैप प उनको देना है वो सारी चीजें नहीं हो पा रही थी बट स्टिल अ टो टू टो जा रहे थे हम वल्स के साथ या वल्स हमारे साथ टो टू टो जा रही थी एक चीज जिस पर हमको और ज्यादा काम करने की जरूरत है वो हमारी सेट पीस डिफेंडिंग पहला कॉर्नर मिला था वल्स को वो भी काफी करीबी मामला हो सकता था लेकिन उसके बाद अगर आप देखें जो दो गोल्स मारे वल्स ने वो गलती हुई पहले काइस सेडो की फिर दूसरी गलती थी नोनी मधुवे की कि उन्होंने फ्री किक दी वहां पे और वहां पर फालतू में कोई सेट पीस देने की जरूरत थी नहीं वल्स को और इस तरीके से वल्स कम बैक कर गई मैच में बीच में कोल पालम ने बहुत ही बेहतरीन गोल 37 अपीयरेंस में कुछ 36 गोल्स एंड असिस्ट हो गए हैं कोल पाल्मर के 38 अपीयरेंस में 37 गोल्स एंड असिस्ट हो गए हैं कोल पाल्मर के लसी के लिए लीग में तो दीज आर एलीट नंबर्स अगर हम बात करें मतलब वी हैव फाउंड अ प्लेयर जो कंसिस्टेंटली हाई लेवल प बहुत अच्छा परफॉर्म कर सकता है और कोल पाल्मर को सेंट्रली खिलाओ स्ट्राइकर के पीछे देर शुड बी नो क्वेश्चन फिलिक्स को खिलाना है एन कुंक को खिलाना नहीं कोल पाल्मर को वहीं खिलाओ तीन असिस्ट एक गोल इससे ज्यादा बढ़िया परफॉर्मेंस नहीं हो सकती तो फर्स्ट हाफ में प्रॉब्लम्स थी कि हमारा जो शेप था एक तो बहुत ज्यादा वाइड था वाइड इन सेंस कि जो हमारी बैक लाइन और जो मिडफील्ड थी उसमें स्पेसेस बहुत ज्यादा थी तो आप देख सकते थे कि वल्स के जो प्लेयर्स थे बॉल जीत के काफी आसानी से रन बना रहे थे ओवरलोड हमारा एक तरफ हो रहा था तो दूसरी तरफ एकदम खाली हो जा रही थी जैसे आप कया का गोल देखें ना एकदम खाली था वो कोई उसको मार्क नहीं कर रहा था कोई डिफेंड नहीं कर रहा था वहां पे सेट पीस डिफेंडिंग बहुत खराब थी मिसकम्युनिकेशन था बहुत ज्यादा बैक लाइन और मिडफील्ड में इस वजह से ना बॉल प्रोग्रेशन हो पा रहा था ना हम बॉल जीत पा रहे थे कंट्रोल बिल्कुल नहीं था हमारे पास फर्स्ट हाफ में पहले 121 मिनट के बाद और दैट वाज मोर डाउन टू द इंडिविजुअल मिस्टेक्स राद देन कि जो हमारा टैक्टिकल सेटअप था तो यह चीज देखने में बहुत अच्छी लगी कि सेम मैच में 15 मिनट की हाफ टाइम टॉक के बाद सब कुछ चेंज हो गया सेकंड हाफ में और सेम मैच में प्लेयर्स ने अपने आप को रिडीम भी कर लिया जिन्होंने खराब परफॉर्मेंस की थी सबसे पहले तो मुद्रिक को हटा के नेटो को लाया गया लेफ्ट हैंड साइड पे तो वो एक सही डिसीजन था इन माय ओपिनियन मुझे लगा एन कुंकू को लाया जा सकता था लेकिन नेटो का भी परफॉर्मेंस सही था एंड देन यू कुड सी कि गुस्तो आके और थोड़ा सा क्लोज खेलने लगे का सेडो को और एक ऑप्शन मिल गया मिडफील्ड में थोड़ा सा और ज्यादा ब्रेव हो गई चेल्सी जो मेरे हिसाब से मैन सिटी के अगेंस्ट हमने लैक किया था हम ब्रेव नहीं थे बहुत ज्यादा सेफ खेल रहे थे लेकिन ठीक है पहला मैच था अगेंस्ट द चैंपियंस अगेंस्ट द बेस्ट अपोजिशन इन इंग्लिश फुटबॉल ठीक है हम ज्यादा उसकी बात मतलब उसको ज्यादा क्रिटिकली नहीं लेंगे हम लेकिन यहां पर हम ब्रेव थे हमने प्रोग्रेशन बहुत तेज किया फॉरवर्ड पासिंग थी हमारी प्रोग्रेसिव पासेस थे हमारे और जो हमारे वन टूज थे जो लिंकअप थे काफी एक्यूरेट हो गए काइस सेडो बिकम भाय सेडो सेकंड हाफ में जिस तरीके से वो बॉल जीत रहे थे फाइनल थर्ड में बॉल जीत जीत के फिर जो हमने कोहराम मचा दिया वल्स का मतलब तीन गोल मारे मधुवे के ने ब्रिलियंट हैट्रिक ब्रिलियंट फिनिश तीनों आइडेंट कल गोल्स बॉल जीतते हैं फाइनल थर्ड में चाहे वो एंजो हो चाहे वो काडो हो चाहे वो गुस्तो हो चाहे रिना ो विएगा हो आफ्टर कमिंग ऑन पाल्मर को बॉल दी जाती है आइसोलेटेड है मधुवे के बिकॉज हमने इतने ज्यादा नंबर्स भर दिए हैं मिडफील्ड में वल्की और फाइनल थर्ड में कि उनको आना पड़ रहा है मैन टू मैन मार्क करने के लिए तो एक ना एक आदमी हमेशा फ्री रहेगा एंड इन दैट केस इट वाज मधुवे के तो मधुवे के को बॉल मिलती है आराम से तीनों बार फिनिश कर देते हैं क्रेडिट टू मधुवे के जिस तरीके से फिनिशिंग की एक और चीज जिसकी मैं बात कर रहा था जो हम लैक करते हैं बहुत ज्यादा ऑफेंसिवली वो था फिनिशिंग चांसेस लो भाई चांसेस लो गोल मारो गोल मारो मतलब इतने इजी इजी चांसेस मिस किए हैं लास्ट सीजन लेकिन अगर आप कल के मैच की बात करें तो 1.65 के एक्सजी प छह गोल मार दिए चेल्सी ने मैसिवली ओवर परफॉर्म कर दिया अपना एक्सजी मतलब वो गोल नहीं होने चाहिए थे उनमें से कुछ चांसेस जैसे एक आई थिंक सेकंड गोल था एक तो डिफलेक्टेड हुआ था बट वो डिफलेक्टेड भी मुझे लग रहा है कि बॉटम कॉर्नर में जा रही थी मधु एकी की लेकिन जो सेकंड गोल था नट मैक करके मारा है गोलकीपर को राइट फुट से फिनिश कर रहे है नोनी मधुवे के कॉन्फिडेंस है भाई प्लेयर में तो ये होता है जब आपको चांसेस दिए जाते हैं जब आपको अपने आप को प्रूफ करना होता है और आप चांसेस अपने दोनों हाथों से ग्रैब करते हैं ब्रिलियंट परफॉर्मेंस बा नोनी मधुवे के एंड आई थिंक नेल डन हो जाना चाहिए कि अब वो राइट विंग पे अगले कुछ मैचेस तो स्टार्ट करेंगे जब तक वो खराब परफॉर्म नहीं करते इस तरीके से आपको मेरिट पे परफॉर्म करना होता है अब यहां पे बड़ा आसान है पता है कोई प्लेयर अगर लिंक्ड होता है किसी ट्रांसफर से कि भाई नोनी मधुवे के को बेच देंगे अगर एक अच्छा ऑफर आएगा बहुत आसान है नोनी मधुवे के के लिए अंडर परफॉर्म करना ठीक है मैं तो बिक ही रहा हूं या आई डोंट वांट टू फाइट फॉर माय प्लेस इतने सारे लोग ऑलरेडी हैं बट उन्होंने डिसाइड किया कि लेकिन वो फाइट करेंगे ही वांट्स टू प्ले फॉर चेल्सी और उन्होंने आज एक ऐसी परफॉर्मेंस दी है जो हमको बहुत टाइम तक याद रहेगी और मे बी इस परफॉर्मेंस ने शायद सीजन किक स्टार्ट कर दिया है हमारा तो जब इतने तेजी में मतलब आई थिंक 14-15 मिनट में हैट्रिक मार दी नोनी मधुवे के ने सेकंड हाफ में और फिर पूरा कंट्रोल हमारे पास आ गया उसके बाद तो मतलब वल्स के शोल्डर्स ही ड्रॉप हो गए उनको पता ही नहीं चला कि हुआ क्या ये 10-15 मिनट में फिर उसके बाद ज फिलिक्स आते हैं एन कुंकू आते हैं विएगा आते हैं बन फिलिक्स ने भी एक गोल मारा अपने सेकंड डेब्यू में बहुत अच्छा लगा देख के और वो गोल अगर आप देखेंगे भाई मतलब पाल्मर ने जिस तरीके से नेटो को बॉल दी है नेटो भागे हैं बॉल लेके कट बैक किया है फिलिक्स को फिलिक्स ने फिनिश किया है फर्स्ट टाइम ब्रिलियंट मतलब पोएट्री इन मोशन और ऐसी फ्लूएंट फुटबॉल देख के मतलब आंखें भराई भाई मतलब सही बता रहा हूं तरस गई थी आंखें ऐसा गेम देखने के लिए मतलब लास्ट सीजन भी जब हमने अच्छा परफॉर्म किया तो इंडिविजुअल ब्रिलियंस जैसे पाल्मर ने चार गोल मार दिए एवर्टन के अगेंस्ट ठीक है या फिर जो फोर फोर हो रहा है वो टीम परफॉर्मेंस थी लेकिन उसमें भी पैचेज में हम अच्छा खेल रहे हैं डोमिनेट हो रहे हैं लेकिन पैचेज में अच्छा-अच्छा खेल रहे हैं यहां पे सेकंड हाफ वास एब्सलूट ब्रिलियंट भाई मतलब कोई 1 परट की गलती भी नहीं थी एक दो चीजें अगेन मैं बोलूंगा मिस पलेस पासेस बहुत ज्यादा मिस पलेस करे हमने पासेस फर्स्ट हाफ में सेकंड हाफ में डज बरी हॉल ने भी एक मिस्प्लेस कर दिया था पास मैच के एंड में था तो अगर वो गोल भी हो जाता तो ज्यादा हमको दिक्कत नहीं होती बट अगेन ये चीजें हमको कट डाउन कर रॉबर्ट सांचेस आई फील हैड अ सॉलिड गेम मुझे ऐसा लगता है कि जो दो गोल थे उनमें रॉबर्ट सांचेस कुछ कर नहीं सकते थे दूसरे गोल में जो पाल्मर का गोल था उसमें अगर आप देखें जिस तरीके की गोल कीक ली रॉबर्ट सांचेस ने सीधा निकलस जैक्सन को बॉल आया है फर्स्ट टाइम निकलस जैक्सन ने पाल्मर को प्ले कर दिया है और पाल्मर की बहुत अच्छी फिनिश थी व्हिच ब्रिंग्स मी टू निकलस जैक्सन एज वेल सॉलिड सॉलिड परफॉर्मेंस फ्रॉम निकलस जैक्सन पहले तो एक गोल स्कोर किया और जिस तरीके का उनका होल्ड अप था और जिस तरीके के उनके टचेस थे इस तरीके से आई थिंक अगर वो कंसिस्टेंटली परफॉर्म करते रहे सेम मैं मधु ए के लिए बोलूंगा सेम मैं जैक्सन के लिए बोलूंगा सेम मैं कैसेटो के लिए बोलूंगा एंजो के लिए बोलूंगा देखिए परफॉर्मेंस तो अच्छी है इन प्लेयर्स की प्लेयर्स तो य अच्छे हैं लेकिन क्या यह कंसिस्टेंटली परफॉर्म कर सकते हैं ओवर अ पीरियड ऑफ 10 15 20 गेम्स एक आधा गेम खराब होता है ऊपर नीचे होता है समझ आता है लेकिन आप ऐसा नहीं होना चाहिए कि चार गेम आप खराब खेल रहे हैं फिर आप दो अच्छे खेल रहे हैं फिर आप तीन खराब खेल रहे हैं फिर आप एक अच्छा तो चेल्सी की क्या थी लास्ट सीजन एक क्वालिटी चेल्सी की कि चेल्सी बड़ी अनप्रिडिक्टेबल टीम है छोटी टीमों से हार जाती है लेकिन बड़ी टीमों को टक्कर देती है तो हमको अनप्रिडिक्टेबल नहीं होना चाहिए हमको कंसिस्टेंट होना चाहिए यह हमारी एक बात होनी चाहिए अनप्रेगनेंट बल है कभी भी कुछ भी कहीं पर भी कर सकती है भाई नहीं नहीं यह गलत चीज है टीम शुड बी कंसिस्टेंट कि हां ये आएगी 10 में से सात या आठ मैच ये टीम अच्छा खेलेगी दो मैच मैच में यू डोंट नो कि क्या होगा तो अब अभी जैसे हमारा अगला रन है ना रन ऑफ फिक्सचर से जैसे अभी वुल से आज मैच हो गया फिर अगला सर्वेट है क्रिस्टल पैलेस है इस बीच में नॉटिंघम फॉरेस्ट ब्राइटनर से हम खेलेंगे तो ये मैचेस हमको अच्छा परफॉर्म करना है जीतना है तो कोई बात है क्योंकि फिर आगे एक रन आएगा बड़ा डिफिकल्ट जिसमें आप आर्सनल एस्टन विला न्यूकासल लिवरपूल इन सब टीमों से खेलेंगे विच विल बी वेरी डिफिकल्ट फॉर यू टू मैनेज अगर आप यहां पर पॉइंट्स नहीं इकट्ठे करते हैं तो कंसिस्टेंसी इज द की सेट पीस डिफेंडिंग का इंप्रूव होना बहुत ज्यादा जरूरी है जो हमारा प्रेस है और जो हमारी लाइंस है मिडफील्ड और डिफेंस की उसमें कोही जन होना बहुत ज्यादा जरूरी है जिस तरीके से हम बॉल लूज कर रहे हैं इंडिविजुअल मिस्टेक्स कर रहे हैं उनका कट डाउन होना बहुत ज्यादा जरूरी है गोलकीपर अगेन मैं कहूंगा रॉबर्ट सांचेस 90 पर ऑफ द टाइम वाज सिक्योर बट अगेन रॉबर्ट सांचेस से यू नेवर नो कंसिस्टेंट होना चाहिए रोबर्ट संचेज आपको ऐसा नहीं होना चाहिए कल आपका परफॉर्मेंस अच्छा था अगले मैच में आप एज क्रिस्टल पैलेस से मैच है एज कोई बॉल दे बैठे और गोल खा लिया आपने यह चीजें नहीं होनी चाहिए तो आई फील कि हमारा परफॉर्मेंस बहुत अच्छा था बट वन गेम एट अ टाइम मैं कहूंगा कि पांच छह मैच हो जाने दीजिए क्या यह टीम कंसिस्टेंसी अचीव कर सकती है देखिए अटैकिंग पैटर्न ऑफ प्ले तो डे वन से विजिबल थे हमको अपना डिफेंस टाइट करने की जरूरत है और सेट पीस डिफेंडिंग इंप्रूव करने की जरूरत है अगर ये दो चीजें कर ली तो आई फील कि वी हैव अ वेरी गुड टीम ऑन आवर हैंड्स एंड मैंने डे वन से बोला है मैं कल वच अलोंग के पहले भी कहा था कि अगर आज हार भी जाते हैं तो प्लीज पेशेंस लूज मत कीजिएगा पेशेंस आपको रखना है और आपको किसी भी तरीके से ओवर रिएक्शन नहीं देना है भले ही आप जीते चाहे हारे अगर हम अगला मैच अगले दो मैच जीत जाते हैं तो बेस्ट टीम इन यूरोप प्रॉमिसिफाई प्लेयर्स मूव ऑन टू द नेक्स्ट गेम और वहां पर देखते हैं टीम क्या करती है नोनी मधुवे के अगेन वेरी वेल डन बट जो उससे पहले सोशल मीडिया वाली हरकत है इनको कट डाउन करो निकलस जैक्सन नो नीड टू कॉल आउट जॉन ओबी मिकेल फालतू में जॉन ओबी मिकेल को कॉल आउट कर रहे हो यार सोशल मीडिया प इ अ क्लब लेजेंड भाई क्या बोल रहे हो यार वो बंदा इमोशनल है कुछ भी बोल रहा है मतलब यह सब चीजें नहीं जरूरत है हमको पता है ये डिस्ट्रक्शन और कुछ नहीं है यंग टीम है गर्म खून है आई कैन अंडरस्टैंड ये सारे आर्गुमेंट आएंगे इस चीज के लिए बट मैनेजर का काम मत बढ़ाओ भाई मैनेजर ज ऑलरेडी सो मच ऑन हिस प्लेट और मैनेजर की मैं अभी अगेन मैं बहुत ज्यादा गुणगान नहीं गाऊंगा एक मैच ही हुआ है बट आई थिंक वी हैव समथिंग ऑन आवर हैंड्स दिस मैनेजर नोज व्ट ही इज डूइंग व्हेन इट कम्स टू प्लेइंग फुटबॉल ऑन द पिच और जिस तरीके से ब्लं जवाब देते हैं बीट प्लेयर सिलेक्शंस बीट की स्क्वाड को मैनेज कैसे करना है मीडिया जिस तरीके से उनको विलन बनाना चाह रहा है सब चीज को बहुत अच्छा हैंडल कर रहे हैं तो लेट्स होप यह चीजें कंटिन्यू रहे एंड डेड वुड हमारा क्लियर हो स्क्ड से स्क्वाड में एक वो आ जाए क्लेरिटी की कौन वो 22 2 प्लेयर होंगे फाइनली जो फीचर करेंगे एंड देन वी कैन मूव फ्रॉम स्ट्रेंथ टू स्ट्रेंथ तो ए वन गेम एट अ टाइम आराम से लेट्स काम डाउन अगले मैच में देखते हैं क्या होता है कंसिस्टेंसी इज द की जैसा मैंने कहा तीन चार मैच और वेट करेंगे उसके बाद फिर शोर मचाना चालू करेंगे अगर हम खेल पाते हैं अच्छा तो तो अभी भी कोई वो बड़ी वो बड़ी बात नहीं है कि हम हार जाए अपना अगला मैच तो आराम से काम डाउन बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस सेलिब्रेट दिस विक्ट्री बट अगले मैच में भी ऐसी ही परफॉर्मेंस चाहिए तो आपकी क्या राय है प्लीज डू लेट मी नो इन द कमेंट सेक्शन सेम मैच में खराब खेल के बहुत ही बेहतरीन खेल गए मैनेजर को क्रेडिट मिलना चाहिए मेरे हिसाब से तो तो इसीलिए मैं कह रहा हूं कि पेशेंस रखिए एंड ट्रस्ट द प्रोसेस फॉर वंस चलिए फिर मिलते हैं आपसे शाम को जब तक ध्यान रखिए अपना टेक केयर अप द चेल्स डोंट फॉरगेट टू कीप द ब्लू फ्लैग फ्लाइंग हाय

Share your thoughts