Boeing's Starliner Spacecraft landed on earth #shorts #nasa #Starliner #spaceexploration #science

अगर आपको भी स्पेस से प्यार है तो यह न्यूज़ आपके लिए ही है पिछले कुछ दिनों से सब स्पेस की तरफ देख रहे थे और अब अरे वाह बोइंग स्टार लाइनर धरती पर वापस आ गया है यह तो नासा और बोइंग की मिलीजुली कोशिश थी ताकि इंसानों को आसमान में भेजकर वापस भी लाया जा सके बोइंग स्टार लाइनर ने करीब 36 घंटे का सफर किया और फिर धरती पर लैंड किया यह लैंडिंग न्यू मेक्सिको के वाइट मिसाइल रेंज में हुई इस सफर में स्टार लाइनर ने कई बड़े इंपॉर्टेंट एक्सपेरिमेंट्स किए जो आगे के मिशंस के लिए बहुत काम आएंगे तो दोस्तों स्पेस की तरफ हमारा यह सफर चलता रहेगा और बोइंग स्टार लाइनर ने तो एक नया कदम बढ़ा ही दिया है देखते रहिए स्पेस में और भी मजेदार मिशंस आपका इंतजार कर रहे हैं पृथ्वी से लेकर आसमान तक हम तैयार हैं हर मुश्किल के लिए

Share your thoughts