बाबर टेस्ट की कप्तानी के बाद बैटिंग में भी मुसलसल फ्लॉप होम ग्राउंड्स पर ना तजुर्बा का बॉलर्स तक बाबर को परेशान करने लगे जिस खिलाड़ी का कोहली विलियमसन और स्मिथ से मुवाजा होता था उसकी अपनी टीम में जगह बन पाना भी मुश्किल हो गया सोशल मीडिया पर बाबर आजम की रिटायरमेंट से मुतालिक खबरें गर्दिश करने लगी बाबर आजम गुजर्ता दो बरस से बड़ी इनिंग्स खेलने से सिर हैं सेंचुरियंस मल करना भी बड़ा इम्तिहान बन गया है बाबर बांग्लादेश के खिलाफ दो होम टेस्ट मैचों की चार इनिंग्स में मजमुआ तौर पर 64 रंस ही बना सके हैं इस कारक दगी पर जहां इन पर शदीद तन कीद की जा रही है वहीं इनकी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से मुतालिक पोस्टस भी वायरल हो रही हैं जिनका हकीकत से कोई ताल्लुक नहीं है सब्सक्राइब करें और बेल दबाए ताकि कोई खबर रह ना जाए