Moscow दौरे पर Mayor Aijaz Dhebar ने दिया जवाब | Light Metro Train को लेकर हुआ MOU

Published: Sep 01, 2024 Duration: 00:01:22 Category: News & Politics

Trending searches: mayor of moscow
रायपुर महापौर अजाज टेवर के मास्को दौरे को लेकर राजनीति जोरों पर है जिसके बाद सोमवार को महापौर डेवर ने प्रेस वार्ता में मास्को में हुए कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र किया और कहा कि बीते दिनों मास्को में अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट समिट किया गया जहां ट्रैफिक सुरक्षा पर बात रखने का मौका मिला लाइट मेट्रो ट्रेन को लेकर रायपुर नगर निगम और मास्को के बीच जॉइंट एमओयू हुआ रायपुर के साथ हमने कहीं हमने कोई मजाक नहीं किया उन्होंने कहा लगातार 5 सालों से मेल के माध्यम से हमने मास्को से संपर्क रखा तीन से चार सालों में रायपुर में मेट्रो रेल संचालित [संगीत] होगी सियासत के उसम नहीं जाता मैं जैसे ही एम हुआ मैंने आप सब लोगों को स्टेटमेंट वहां से दिया था और स्टेटमेंट में मैंने यह भी कहा था कि इसको दलगत राजनीति से उ ऊपर सोचना चाहिए अब यह कहते हैं कि हमने वहां पर बिना बोले वहां पर चले गए यह मेरा निजी दौरा था ना मेरा निजी दौरा होता तो मैं आप लोग को टिकट नहीं दिखाता ये अगर मेरा निजी दौरा होता तो मैं आप लोगों को इतने सारे मेल नहीं दिखाता तो ये मेरा निजी दौरा नहीं था दूसरी चीज ये इन्होंने कहा डिप्टी सीएम साहब ने कि मैंने रायपुर के साथ भद्दा मजाक किया अगर रायपुर के लिए काम करना रायपुर के लिए मेट्रो ट्रेन की बात करना रायपुर के लिए लाइट मेट्रो की बात करना तो रायपुर का अपमान आप कर रहे हैं मैं नहीं कर रहा हूं

Share your thoughts