IC814 Web Series Review | Directed by Anubhav Sinha

Published: Aug 31, 2024 Duration: 00:02:25 Category: People & Blogs

Trending searches: ic814
फ्राइडे 24 दिसंबर 1999 ये वो दिन था जब आई 814 फ्लाइट के सारे पैसेंजर्स के लाइफ हमेशा के लिए बदलने वाला था त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट नेपाल से एक फ्लाइट टेक ऑफ करती है न्यू दिल्ली के लिए लेकिन मिड एयर में यह डिक्लेयर किया जाता है कुछ टेररिस्ट के द्वारा कि यह प्लेन हाईजैक हो चुका है कम फ्यूल होने के बावजूद भी इस प्लेन को मल्टीपल लोकेशंस पे लिया गया और फाइनली कहार में इसको लैंड करवाया गया इसीलिए इसको कहार हाईजैक भी कहा जाता है इस पर्टिकुलर इंसिडेंट के बारे में आपको हजारों गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट या फिर न्यूज स्टोरीज मिलेगा लेकिन जब आप आईसी 814 मिनी सीरीज जो अनुभव सिन्हा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है आप देखते हैं आपको पता चलेगा कि किस तरह से एक रियल लाइफ फीलिंग आपको दे सकते है कि उस वक्त देश में क्या चल रहा था उस वक्त उन तमाम पैसेंजर के साइकिक क्या चल रहा था एंड हाउ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पुट ऑल देयर एफर्ट्स टू कम आउट ऑफ दिस एडवर्सिटी जब आप रियल इंसिडेंट के पर कोई सिनेमेट वर्क करते हैं तो फैक्ट को ट्रू रखना बहुत ज्यादा एसेंशियल हो जाता है अपना चनो बाइल मिनी सीरीज को देखा होगा अबाउट द चनो बाइल न्यूक्लियर डिजास्टर वो मेरे ख्याल से दुनिया में सबसे बेहतरीन ऐसा सिनेमेट वर्क है जो रियल इंसिडेंट को डिपिक्ट करता है बट अनुभव सिन्हा को स्पेशल एप्रिसिएशन देना पड़ेगा दैट दिस वर्क स्टैंड्स नेक्स्ट टू चरनो बाइल इसमें एक्टर्स की लिस्ट देखिए नसरुद्दीन शाह पंकज विजय वर्मा पत्र लेखा दिया मिर्जा मद मिश्रा मनोज पाहवा आदित्य श्रीवास्तव अरविंद स्वामी अनुपम त्रिपाठी इतने सारे एक्ट्रेस के एक साथ लाना कोई भी डायरेक्टर का ड्रीम रहता है ओवरऑल जब मैंने ये सीरीज देखा मुझे लगा कि एक ही शब्द यहां पर जस्टिफाई कर सकता है वो है लाजवाब इसकी जो बैकग्राउंड म्यूजिक है जो कलर ग्रेडिंग है और जो आपका लोकेशन है सेटअप है एवरीथिंग इज टॉप नॉच जस्ट एप्रिशिया हाउ ही मैनेज्ड टू डिलीवर सच ए ब्यूटीफुल वर्क आउट ऑफ ईच एंड एवरी एक्टर आपको देखना चाहिए ये समझने के लिए कि उस वक्त सरकार के सामने किस तरीके की चैलेंज थे एक कोलिशन गवर्नमेंट के सामने किस तरीके की चैलेंज होता है सरकार किस तरीके से अपने पैसेंजर्स के लाइफ को प्रायोजक ये मेरे ख्याल से अनुभव सिन्हा के फिल्मोग्राफी में सबसे बेहतरीन वर्क है इफ यू वच इट यू लाइक इट

Share your thoughts