[संगीत] नमस्कार साथियों मेरा नाम है आर के सिंह संस्कृति आईएस के youtube4 बड़ी खास बनी हुई है वह चर्चा है भारत में राहुल गांधी की डोजो यात्रा यह जो यात्रा है जब से इसकी चर्चा हुई है तब से लगातार यह यात्रा जिज्ञासा का विषय बनी हुई है तो थोड़ा सा आज के इस एपिसोड में हम जानने समझने का प्रयास करेंगे कि आखिर यह क्या है राहुल गांधी की डोजो यात्रा चलिए देख लेते हैं क्यों चर्चा में है तो चर्चा में होने के पीछे अगर कारण की बात करें तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब आ रही है राहुल गांधी की डोजो यात्रा जो जीव जित्सु और एडो जैसे कारगर जापानी फार्मूले के ऊपर यह आधारित है तो यह न्यूज है जिसके बाद से क्या है कि लगातार इस यात्रा की यानी राहुल गांधी की डोजो यात्रा की चर्चा हो रही है थोड़ा सा इसके बारे में हम आज देखेंगे जानेंगे कि आखिर यह यात्रा राहुल गांधी की है क्या थोड़ा सा पीछे जाए तो लोकसभा अभी हाल ही में वर्ष 2024 में जो लोकसभा के चुनाव हुए इन चुनाव में अपना सियासी चमत्कार दिखाकर कांग्रेस का कद दो गुना कर चुके राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव जम्मूकश्मीर और हाल में महाराष्ट्र में होने वाले जो चुनाव हैं उसमें बीजेपी को पटकन देने के लिए एक तरह से एक नया सॉलिड दाव चल दिया है बात करें तो भारत जो यात्रा निकाल चुके राहुल गांधी ने हरियाणा की जो चौधर में धोबी पचार जो पुराना दाव है उसे आजमाने के बजाय राहुल गांधी एक नया प्रयोग कर रहे हैं खास तौर पे अगर पॉलिटिकल कोडिंग की भाषा में हम कहें तो राहुल गांधी ने जापानी पैतृक जिन विधाओं की चर्चा की है कह सकते हैं कि एक तरह से यह जापानी विधा है और यह सदियों पुरानी है और आज भी यह प्रासंगिक है इसके कई सारे गहरे संकेत हैं राज हैं और रणनीति कह सकते हैं कि संदर्भ में राहुल गांधी की बन चुकी है अब एक तरह से बिगुल बजने का इंतजार है और कांग्रेस के जो नेता हैं जो समर्थक हैं इससे इतना उत्साहित है कि राहुल गांधी के इस नए जापानी फार्मूले को उनका अगला मास्टर स्ट्रोक भी कह रहे हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने अपना सियासी मार् ल आर्ट से संबंधित एक वीडियो जारी करते हुए जल्द ही भारत डोजो यात्रा शुरू करने का ऐलान कर दिया है तो इस तरह से क्या है कि लगातार राहुल गांधी चर्चाओं में बने हुए हैं कि आखिर राहुल गांधी की ये डोजो यात्रा है क्या तो थोड़ा सा देखेंगे कि क्या है डोजो राहुल गांधी की जापानी जो फार्मूले की बात की जा रही है तो आमतौर पे बात करें तो जो डोजो है ये आमतौर पे एक मार्शल आर्ट के लिए एक प्रशिक्षण कक्ष को कहा जाता है या स्कूल को कहा जाता है राहुल गांधी ने अपने youtube0 शुरुआत में निकाली गई अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय का है यह वीडियो और उसमें वह बच्चों को मार्शल आर्ट की बारीकियां समझा रहे हैं और इसी पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जब हमने हजारों किलोमीटर की यात्रा का सफर तय किया तो हर शाम जीव जित्सु की प्रैक्टिस को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाया यह जो आर्ट है यह फिट रहने का एक सबसे सरल तरीका है और इसके रूप में अगर बात करें तो एक कम्युनिटी एक्टिविटी के रूप में अब यह उभरता जा रहा है यह चर्चा राहुल गांधी ने किया है और यह भी कहा है कि इसमें अगर हम देखें तो जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से अपने को कनेक्ट करते हैं ठीक उसी अंदाज में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस जापानी प्रैक्टिस को लेकर हमारा मकसद युवाओं को योग ध्यान इसके अलावा जीव जित्सु एकड़ो और अहिंसक संघर्ष की तकनीकों के बीच में एक सामंजस्य पूर्ण कह सकते हैं कि एक एक तरीका बिठाने का है जिससे क्या है कि इस जेंटल आर्ट की सुंदरता से हमारे देश के जो युवा हैं वो परिचित हो सके और इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि जो नेशनल स्पोर्ट्स डे है इसके मौके पर हम अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं और उम्मीद है कि इस अनुभव से कुछ लोग बेहद शानदार तरीके से इस मार्शल आर्ट के इस विधा को अभ्यास के लिए अपने ऊपर प्रयोग करेंगे इसको पसंद करेंगे इससे प्रेरित होंगे यह कहना है राहुल गांधी का और इसी संदर्भ में एक प्रश्न यह भी उठ जाता है कि आखिर भारत डोजो यात्रा राहुल गांधी कब शुरू करेंगे तो इसकी अभी कोई खास डेट तो अनाउंस नहीं हुई है लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि बहुत जल्द ही मेरी भारत डोजो यात्रा प्रारंभ होगी शुरू हो रही है ये इनके द्वारा यह कहना है कि इसका अर्थ यही निकाला जा सकता है कि जल्द ही राहुल गांधी इस यात्रा को प्रारंभ कर सकते हैं इनका मतलब यह कहना है राहुल गांधी का कि मैंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से की थी थी जिसका दो महीने बाद मुंबई में समापन हुआ इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा में उन्होंने कन्याकुमारी से श्रीनगर का एक बड़ा कह सकते हैं कि यात्रा किया था और इसके सकारात्मक परिणाम भी राहुल गांधी को मिले थे अब थोड़ा सा बात कर लेते हैं कि आखिर क्या होता है जीव जित्सु और एकिड़ो पहले जीव जित्सु को हम समझने का प्रयास करते हैं जो जीव जित्सु है इसे कहे तो यह मार्शल आर्ट फैमिली का ही एक पार्ट है यह एक हिसा है यह एक जापानी डिफेंस कला है कह सकते हैं कि अपना बचाव करने का एक कला है एक आर्ट है इस कला में परंपरागत जो कह सकते हैं कि तलवार है जो ढाल है उसके बगैर दुश्मन को हथियार के बगैर पटकने दी जाती है अगर इसके हिंदी अनुवाद की बात करें जो जीव जित्सु है तो इसका मतलब होता है सौम्य कला यानी सॉफ्ट कह सकते हैं कि आर्ट और जू जुत्सु का जो अर्थ होता है वो होता है नरम यानी कोमल यानी सॉफ्ट वही जो त्सु है इसका मतलब होता है टेक्निक या तकनीक यही नहीं जीव जित्सु की जो उत्पत्ति है सामान्य तौर पे ये कहा जाता है कि ये 16वीं सदी के अंत में जापान में हुई थी और जापान में 12वीं से 19वीं सदी के बीच में सामू योद्धाओं का वर्चस्व था जिसके पास राजनीतिक शक्तियां थी समुराई योद्धाओं ने युद्ध के दौरान निहत्थे होने पर एक साथ कई दुश्मनों से लड़ने के लिए नए-नए तरीके यानी तकनीक का आविष्कार किया और आगे चलकर 20वीं सदी में इसमें कुछ चीजों को जोड़ा गया और इस युद्ध कला में दुश्मन की एनर्जी को जल्द से जल्द खत्म करने पर फोकस किया गया तो इस तरह से क्या है कि ये जीव जित्सु जो तकनीक है जो मार्शल आर्ट का एक कला है एक हिस्सा है उसके बारे में हमने देखा अब इसके दूसरे पार्ट को हम देख लेते हैं जो है एकड आखिर एकड क्या है तो जो एकड है यह जू जुत्सु की ही एक शाखा है कह सकते हैं कि उसी का एक पार्ट है जिसे 20वीं सदी की शुरुआत में मार्शल आर्टिस्ट जो मुरव हैई थे उन्होंने इसे विकसित किया था एक कीडो के अगर शाब्दिक अर्थ की बात करें कि इस वर्ड का मीनिंग क्या होता है तो ऊर्जा में सामंजस्य बैठाना या कह सकते हैं कि एनर्जी जो बैलेंसिंग है वही इसका मतलब है कि आपके पास जो एनर्जी है उसे कैसे आप बैलेंस कर सकते हैं अगर बात करें तो एकड में जानलेवा और घातक अटैक नहीं किया जाता है इसका जो लक्ष्य होता है अपने सामने वाले प्रतिद्वंदी को चोट ना पहुंचाते हुए स्वम से उससे बचाव करना और इस तरह के प्रतिद्वंदी की ताकत खत्म करके मुकाबले को समाप्त करने पर मूल रूप से एडो पर एडो जो तकनीक है इसमें जोर दिया जाता है एडो में महारत रखने वाले जो शख्स होते हैं जो इसके एक्सपर्ट होते हैं उनका जो प्राथमिक लक्ष्य होता है वह खुद पर काबू पाना यानी अपने पर संतुलन बनाए रखना ना कि हिंसा या आक्रामक होकर दूसरे को मारना यही वजह है कि एडो के कंपटीशन का जो प्रदर्शन होता है इसमें दूसरे को चोट नहीं पहुंचाया जाता यही नहीं विदेशों में जो कुशल डॉक्टर हैं जो एक्सपर्ट हैं जो विशेषज्ञ हैं वो इसकी प्रैक्टिस करने को सलाह देते हैं इसको फॉलो करते हैं इससे क्या होता है कि मानसिक विकास होता है जो मेंटल कह सकते हैं डेवलपमेंट है वो होता है फिजिकल फिटनेस के लिए क्या है इसकी प्रैक्टिस की जाती है जिसके कारण विश्व में कई सारे जो एक्सपर्ट्स हैं जो सेलिब्रिटी हैं वो इसका सहारा लेते हैं तो इस तरह से हमने देख लिया कि आखिर ये है क्या ऐसे ही अगर बात करें कि क्या अपने देश में इस तरह के बहुत सारे आर्ट्स या जो मार्शल आर्ट है क्या उनकी विधाएं हैं तो हां बिल्कुल है ऐसा नहीं है हमारा जो देश है वो इस मामले में काफी रिच है यही नहीं हमारे देश में एक दो विधाए नहीं है बल्कि क्या है कि अलग-अलग क्षेत्रीय स्तर पे इस प्रकार के मार्शल आर्ट के बहुत सारी विधाएं हमारे देश में उपलब्ध है जैसे कुछ उदाहरण की हम बात कर रहे हैं अगर मणिपुर में जाएंगे तो एक खास प्रकार के मार्शल आर्ट का रूप आपको थांगटाविया मध्य प्रदेश में भी मलखा देखने को मिलेगा तमिलनाडु में सिलम देखने को मिलेगा वाराणसी में मुस्ती युद्ध देखने को मिलेगा आंध्र प्रदेश में जाएंगे तो काठी सामू देखने को मिलेगा कश्मीर में जाएंगे तो क्या देखने को मिलेगा उड़ीसा में जाएंगे तो पाई का अखाड़ा देखने को मिलेगा तो ऐसा नहीं है हमारे देश में भी मार्शल आर्ट की बहुत सारी विधाएं हैं और इसमें भारत पहले से ही समृद्ध है आज की चर्चा पर एक प्रश्न देख लेते हैं प्रश्न क्या है तो थांगटाविया भारत यात्रा जोड़ो के बजाय अब एक नई यात्रा भारत डोजो यात्रा प्रारंभ करने वाले हैं तो हमने उसकी चर्चा की कि आखिर भारत डोजो यात्रा राहुल गांधी की क्या है इसकी विशेषताएं क्या है क्या उद्देश्य है राहुल गांधी का यह सारे मुद्दे थे जिन पर हमने संक्षिप्त रूप से बात की तो आप हमारे साथ बने रहे इसके लिए धन्यवाद [संगीत] [संगीत]