Breaking News: Betelgeuse is Exploding! NASA - Betelgeuse से क्यों घबराई हुई है। || CosmicAbhi

Intro मिल्की वे गैलेक्सी की गहराइयों में एक ह्यूज स्टार मौजूद है जो अपनी लाइफ की आखिरी स्टेजेस में है एस्ट्रोनॉमिकली रूमर चारों ओर फैलने लगा कि यह विशाल तारा किसी भी दिन सुपरनोवा में जाने वाला है कुछ लोगों ने इस एक्सप्लोजन की एक झलक पाने के लिए टेलीस्कोप्स खरीद डाले वहीं कुछ लोग डर कर शेल्टर ढूंढने लगे इन केस सुपरनोवा अर्थ के लिए डेंजरस निकला तो एक लेजेंड व्यक्ति ने तो youtube4 आवर लाइव स्ट्रीम भी चला दी जिसमें वो आसमान के उस एरिया को दिखा रहा था जहां बीट जूज देखा जा सकता है वो ब्रॉडकास्ट दिन प्रतिदिन चलता रहा पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ तो आखिर में हो क्या रहा है बटल जूस कब एक्सप्लो होगा और जब वो होगा क्या यह एक्सप्लोजन हमारी अर्थ के लिए खतरा बन सकता है इन सभी का जवाब आपको इस वीडियो में मिलेगा तो बने रहिए वीडियो के आखिर तक सितंबर 2022 में जेम्स वेब Betelgeuse - Why to afraid? स्पेस टेलिस्कोप ने ओरियन नेबुला की इमेजेस ली और बाकी यंग स्टार्स के साथ उसने बिटल जूस को भी कैप्चर किया यह बीटल जूस की ऑफिशियल कैप्चरड इमेज है बीटल जूस हमारे आसमान में 10वां सबसे चमकीला तारा है और अधिकांश उत्तरी अमेरिका यूरोप और कनाडा में सातवा सबसे चमकीला यह इतना ज्यादा ब्राइट है कि इसे धरती से खुली आंखों से भी देखा जा सकता है बिटल जूस काफी ज्यादा रहस्यमय है हमारे सूरज के मुकाबले ये मास और डायमीटर में बहुत ज्यादा है ये इतना ज्यादा बड़ा है कि अगर हम इसे सूरज के स्थान पर रखें तो ये जुपिटर के ऑर्बिट को भी पार कट जाएगा शुरुआत में यह माना जाता था कि ये 887 गुना ज्यादा बड़ा है हमारे सूरज से बट एक नई रिसर्च से यह पता चला है कि वो लगभग 764 गुना बड़ा है जो कि काफी बड़ा है कुछ वैज्ञानिकों का यह मानना है कि द रेड सुपर जाइंट सुपरनोवा एक्सप्लोजन की ककार पर है जबकि कई मानते हैं कि ये नए चरण यानी फेज में प्रवेश करने से पहले एक कूलिंग फेज को एक्सपीरियंस कर रहा है बीटल जूस कोई ऑर्डिनरी स्टार नहीं है ये एक पलसेटिंग स्टार है जो लगातार सिकुड़ता है और फिर फूलता है कुछ कैलकुलेशंस के अकॉर्डिंग ये रेड सुपर जाइंट मैटर की कम से कम छह लेयर से सराउंडेड है जिन्हें वो स्पेस में एमिट करता रहता है जिसके फल स्वरूप हर 10000 सालों में बीटल जूस हमारे सूरज जितने मास को लूज कर देता है इस स्टार ने एक से अधिक बार अपना रंग बदला है साल 2022 में यूनिवर्सिटी ऑफ जना के जर्मन एस्ट्रोनॉमिकली जूस के बारे में लिखा था सिर्फ दो मिलेनिया यानी सदियों में यह ूज स्टार पहले येलो फिर ऑरेंज और अब रेड कलर का है बीटल जूस येलो सुपर जाइंट फेज में लौटने में सक्षम है और अंत में वह किसी ब्लू सुपर जाइंट और ब्लू वुल्फ रेड स्टार की तरह एक्सप्लोड्स ने एस्ट्रोनॉमिकली रख दिया जब उसका बहुत बड़ा हिस्सा अचानक से गायब हो गया जिसके बाद कई सारी थ्योरी सामने आने लगी एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रे सिविलाइजेशन को मानने वाले लोग यह कहने लगे कि कोई एलियन स्पीशीज इससे एनर्जी एब्जॉर्ब कर रही है बट इस आइडिया को साइंटिफिक कम्युनिटी द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया एस्ट्रोनॉमिकली स्कोप और अन्य ऑब्जर्वेटरी के डाटा को एनालाइज करने के बाद व एक अनएक्सपेक्टेड कंक्लूजन पर पहुंचे जो कि कुछ इस प्रकार था कि बीटल जूस पर एक एक्सप्लोजन हुआ है बट वो सुपरनोवा नहीं है वो एक जायंट ब्लास्ट था जो लगभग लाखों किलोमीटर फैला हुआ है जो संभवतः तारे की गहराइयों से शुरू हुआ था नती जन जायंट स्टार की आउटर लेयर से मास डिटैच होने लगा जिसका वेट लगभग हमारी चंद्रमा से भी ज्यादा था बिटल जूस ने हाल ही में एक मैसिव प्लाज्मा इरप्शन को भी एक्सपीरियंस किया है जिसमें नॉर्मल से 400 बिलियन टाइम ज्यादा मास इजक्ट हुआ है इससे स्टार के चारों ओर डस्ट की एक लेयर सी बन गई है जिससे यह पृथ्वी से डिम दिखाई देने लगा अपल स्पेस टेलिस्कोप ने इसकी ब्राइटनेस में बदलाव की तस्वीरें ली जनवरी 2019 से मार्च 2020 तक जब स्टार रिकवरी कर रहा था बीटल जूस अपने इसी अस्थिर व्यवहार और कंटीन्यूअस एक्टिविटी के लिए जाना जाता है इसके प्रकाश के 200 सालों के अवलोकन में साइंटिस्ट ने यह कैलकुलेट किया है कि इसमें इरप्शन और और डिमिंग हर 420 दिनों में होते रहते हैं बट हाल ही में इस स्ट्रेन साइकिल में बदलाव आया है 2020 की गर्मियों में सोलर टेरेस्ट्रे रिलेशंस ऑब्जर्वेटरी ने बिटल जूस की ब्राइटनेस में डिक्रीज पाया इससे पहला डिक्रीज कुछ ही महीने पहले मार्च 2020 में देखने को मिला था इसका मतलब है कि लॉस ऑफ ब्राइटनेस एक्सपेक्टेड समय से एक साल पहले हो गया उसी दौरान ऑब्जर्वेशन से यह पता चला कि उसमें मौजूद हाइड्रोजन खत्म हो गई है और हीलियम खत्म होने वाली है और जब किसी रेड सुपर जाइंट में हीलियम नहीं बचती तो When it will explode? एक्सप्लोड्स जन के साथ कि ये कब एक्सप्लो होगा साल 2022 में कोनल यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिक्स ने एक इंटरेस्टिंग आईडिया प्रपोज किया अगर आपको कोई जाइंट रेड स्टार दिखे जो मैटर की एक थिक लेयर से सराउंडेड हो तो सावधान रहिए कुछ वर्षों में इसके एक्सप्लो होने की संभावना है उनके मॉडल के अकॉर्डिंग यह घटना 1 साल के अंतराल में भी हो सकती है हालांकि बीटल जूस के आसपास मैटर की इतनी घनी व्रत अभी तक नहीं है अभी के लिए विभिन्न अनुमानों के अनुसार एक्सप्लोजन लगभग 1 लाख से 1.5 बिलियन वर्षों में होने की संभावना है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वो अभी नहीं हो सकता क्योंकि कभी-कभी स्टार अपने चारों ओर डेथ का कून बहुत जल्दी बना लेते हैं जापान के एस्ट्रोनॉमिकली भी स्टार सुपरनोवा में जाने से पहले नॉर्मल अमाउंट से ज्यादा न्यूट्रिनोज को एमिट करने लगता है चलो इमेजिन करो कि बीटल जूस न्यूट्रिनोज की पावरफुल स्ट्रीम एमिट कर रहा है और सुपरनोवा जाने वाला है तो क्या होगा क्या हो अगर यह एक्सप्लोजन सही में अर्थ के लिए हार्मफुल हो एस्ट्रोनोवा तो अर्थ की तबाही सुनिश्चित है एक सुपरनोवा एक्सप्लोजन लगभग 10 बिलियन सूरज जितनी एनर्जी जनरेट कर सकता है जिससे गाम रेज की स्ट्रीम जनरेट होगी जो रास्ते में आई किसी भी ग्रह को इंस्टेंट डिस्ट्रॉय कर देगी नासा के अकॉर्डिंग पृथ्वी पर ऐसी त्रास दी करीब 450 मिलियन साल पहले हो चुकी है द डोवन सिरियन एक्सटिंक्शन के दौरान जो कि इतिहास के सबसे बड़े एक्सटेंशन इवेंट्स में से एक है इस कैटास्ट्रोफिक का कारण गाम रेडिएशंस थी जो एक तारे के सुपरनोवा में जाने के बाद पृथ्वी से टकराई थी उसने ओजोन लेयर को अदा कर दिया था जिससे लगभग 85 प्र लिविंग ऑर्गेनिस्ट म डेड यानी डिस्ट्रॉय हो गए इतनी खतरनाक गम रेडिएशन से अपने आप को बचाना प्रैक्टिकली इंपॉसिबल है भले ही हम अब टेक्नोलॉजी एडवांस हो गए हो एक गमर Gamma Ray Burst. स्ट्रीम लाइट के मुकाबले ज्यादा इंटेंस होती है और इसमें इनक्रेडिबल डिस्ट्रक्टिव पावर होती है अक्टूबर 2022 में एक अनप्रेसिडेंटेड गामा रे बर्स्ट को रिकॉर्ड किया गया सेजिटेरियस कांस्टेलेशन में टेलीस्कोप्स ने उससे निकलते सिग्नल को कैप्चर किया जो लगभग प्रकाश की गति से ट्रेवल कर रहा था उस गमरे बस्ट को जीआरबी 221009 नाम दिया गया जो एस्ट्रोनोवा खोजा गया अभी तक का सबसे स्ट्रांगेस्ट गामा रे बर्स्ट था यह प्रोबेबली एक सुपरनोवा से निकला था जो अब ब्लैक होल बन गया है इसकी इमेज swift.com The Supernova Remnant [संगीत] में सुन snr357 [संगीत] साल पहले एक वाइट डवा सुपरनोवा गया था और इस पूरे समय के दौरान गामा रे बस्ट 9 बिलियन किलोमीटर पर आर की स्पीड से हमारी ओर बढ़ती रही सुपरनोवा रेमंट की इस इमेज को नासा के हबल और चंद्र टेलिस्कोप द्वारा भेजे गए डाटा से बनाया था खुशकिस्मती से अगर बीटल जूस सुपरनोवा में जाता है तो गम रीज 50 लाइट यर दूर तक ही जा पाएंगी और बीटल जूस इस क्रिटिकल मार्क से 14 गुना दूर है 650 लाइट ईयर दूर बट ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी की रिसेंट रिसर्च से यह पता चला है कि बीटल जूस पहले की तुलना में अर्थ के 25 प्र करीब है जो उसे हमसे 530 प्रकाश वर्ष दूर रखता है फिर भी वो ग्रह को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत दूर है तो इससे हमें कोई खतरा नहीं है बटल जूस एक्स एक्लोजन हमें केवल एक बेहतरीन कॉस्मिक शो दिखाएगा लगभग 3 महीने तक हम आसमान में पूर्णिमा के चांद जितना बड़ा और चमकिला तारा देखेंगे तो दोस्तों आज के इस हमारे और आपके सफर को यही अंत करते हैं उम्मीद Outro करता हूं आपको इस सफर में मजा आया होगा अगर आया है तो मुझे कमेंट और सब्सक्राइब करके जरूर बताइएगा मैं मिलूंगा आपसे अगली वीडियो में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम

Share your thoughts