दोस्तो मेरा नाम डॉक्टर मनो बोरा मैं एक ऑर्थोपेडिक सर्जन और स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट हूं टीम ऑर्थो स्पोर पीआरपी प्लेटलेट रिच प्लाज्मा दोस्तों ये आप ही के ब्लड से बनता है आपके ब्लड के अंदर ग्रोथ फैक्टर्स और प्लेटलेट होते हैं जो चीजों को रीजेनरेट करते हैं कभी भी आपने देखा होगा कि जब आपकी कभी चमड़ी कटती है तो ब्लीडिंग होती है ऊपर क्लॉट जम जाता है जब क्लॉट हटता है तो नई चमड़ी वापस आ जाती है क्यों क्योंकि ब्लड के अंदर प्लेटलेट्स होते हैं जो रीजन ट इनिशिएटिव आता है तो ये इस तरह की पीआरपी वाइल्स आती है दोस्तों जैसे यह पर्टिकुलर वाइल एसीपी है य आर्थ्रिक्स कंपनी की है तो एसीपी ऑटोलस कंडीशन प्लाज्मा वायल इस वायल के अंदर अराउंड 15 एमए आपका ब्लड डाला जाता है और इसको एक स्पेशल सेंट्रीफ्यूगल में घुमाया जाता उससे क्या होता है कि वायल के ऊपर ब्लड इकट हो जाता है उससे क्या होता है कि जो वायल का जो अपर पोर्शन है उसमें प्लाज्मा और प्लेटलेट्स इकट्ठे हो जाते हैं जिसको बोलते हैं पीआरपी और नीचे इकट्ठे हो जाते हैं डब्ल्यूबीसी और आरबीसी यह पीआरपी में दोस्तों बहुत सारी रीजेनरेटिव प्रॉपर्टीज होती है जो आपके टिशूज को दोबारा रीजेनरेट करती है जितने भी हमारे जॉइंट्स है जैसे कि मैं ये देखूं नी जॉइंट है तो नी जॉइंट के ऊपर हमारे सनवेल कवरिंग रहती है एक कैप्सूल रहता है नी जॉइंट के अंदर ब्लड नहीं होता उसमें सनवेल फ्लूइड होता है कभी भी चोट लग जाती है तो नी जॉइंट की इंजरी हील होना मुश्किल होती है क्योंकि उसमें ब्लड सर्कुलेशन नहीं होता तो हील नहीं होती है तो पीआरपी काम आता है अगर आपके एसीएल ये जो पीजीआर लिगामेंट है इसमें पार्शियल टियर हो ग्रेड वन टियर हो स्प्रेन हो डिमा हो तो पीआरपी इसको हील कर देता है उसी तरह से जो पीसीएल पीच लिगामेंट है उसमें अगर पार्शियल टियर हो ग्रेड वन टियर डिमा स्ट्रेन तो पीआरपी ल कर सकता है एमसीएल एलसीएल के पार्शियल टियर में पटेलर टेंडन के पार्शियल टियर में साथ-साथ में अगर मेनिस्क में ग्रेड वन या टू टियर है तो भी पीआरपी उसको हील कर सकता है अगर आपके घुटने में दर्द हो रहा है क्योंकि आपका कार्टिलेज घिस गया है कार्टिलेज दोस्तों ऐसा होता है ये आप एक हेल्दी नी का मॉडल देख देख रहे हो इसके अंदर ये ब्लू रंग का जो चीज है वो कार्टिलेज है ये बिल्कुल हेल्दी है बिल्कुल नहीं घिसा है जैसे-जैसे हमारी एज बढ़ती है हमारा कार्टिलेज धीरे-धीरे घिसने लगता है ये एक मॉडरेट ऑस्टो अर्थराइटिस है आप देख पा रहे हैं थोड़ा सा घिस गया है इसमें नीचे हड्डी दिख रही है और सीवियर होने पे इतना घिस जाता है ज्यादा हड्डी दिखने लगी काट ली जीजिया सो मॉडरेट ऑस्टो अर्थराइटिस में या फिर कंडो मलेशिया के अंदर जिसमें कार्टिलेज सॉफ्ट हुआ है उसमें पीआरपी कार्टिलेज को रीजन करता है और आपकी घुटन को वापस यंग बनाता है आपको पेन खत्म करता है पर अगर इस तरह की कंडीशन आ गई तो दोस्तों इसमें पीआरपी काम कम करता है इसमें फिर हमें नी रिप्लेसमेंट के ऑप्शन की तरफ जाना पड़ता है पीआरपी के और भी बहुत सारे यूज हैं जैसे कि कंधे अगर आपके कंधे में दर्द है आपको रोटेटर कफ में टेंडनाइटिस है पार्शियल टियर है रोटेटर कफ यह वाली एक मांसपेशी रहती है दोस्तों जो कंधे के हमें सराउंड करती है अगर इसके अंदर पार्शियल टियर आता है सुप्रा स्मेट स्टैंडर्ड में र आता है ट आती है तो भी पीआरपी के इंजेक्शन जब कंधे में देते हैं तो वो इस चीज को हील कर देता है इसके अलावा बॉडी में और बहुत सारी जगह जहां पर पीआरपी दिया जाता है जिस जैसे कि टेनिस एल्बो में दिया जाता है आपको एडी में दर्द हो रहा है हील पेन में दिया जाता है आपको रेट्रोकैल्केनियल पेन मतलब टेंडो एलिस में पेन हो रहा है वहां दिया जाता है तो जहां भी कहीं भी टेंडनाइटिस या पार्शियल टियर हो रहा है वहां पे पीआरपी उसको बिल्कुल हील कर देता है ऑर्थोपेडिक्स के अलावा और भी बहुत सारे ब्रांचेस में पीआरपी दिया जाता है जैसे कि हेयर री ग्रोथ के लिए पीआर भी लगाते हैं लोग सर के अंदर फेस को वापस यंग करने के लिए वैंपायर फेशियल होता है तो वो आपके फेस में पीआरपी इंजेक्ट करते हैं रिप्रोडक्टिव मेडिसिन के अंदर अगर किसी को बच्चे नहीं हो रहे हैं मुश्किल हो रहा है तो उसके अंदर ओवरीज के अंदर पीआरपी दी जाती है जो ज्यादा एग प्रोड्यूस करती है दोस्तों अगर आपको इस तरह की कोई भी इशू है आपके कंधे में दर्द है घुटने में दर्द है आपके एमआरआई में लिखा हुआ है पार्शियल एमआरआई पार्शियल एसीएल टीआर आपके एमआरआई में लिखा हुआ है तो आप हमें अपना एमआरआई भेजिए और मैं उसका डिटेल में स् तरी के बताऊंगा कि आखिर आपको किस ट्रीटमेंट की जरूरत है क्या हम आपको सर्जरी से बचा सकते हैं या सर्जरी ही आपका आखरी ऑप्शन [संगीत] है