एक बार एक बच्चा रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया और फिर उसने एक पिज़्ज़ा ऑर्डर किया पिज़्ज़ा आने के बाद उसने मजे से पिज़्ज़ा खाया और फिर काउंटर पर जाके पूछा कि ये पिज़्ज़ा कितने का था ओनर ने अपने पार्टनर से पूछा कि मेन्यू में पिज्जा कितने का था पार्टनर ने कहा ₹1 का तो फिर ओनर ने सोचा कि शायद इस बच्चे ने मेन्यू में पिज़्ज़ा का रेट नहीं देखा इसलिए मैं इससे शायद ज्यादा पैसे मांग सकता हूं ओनर ने झकते हुए कहा ₹2000000 निकाल कर दे दिए फिर ओनर ने ₹1 तो कैश ड्रॉर में डाल दिए और ₹1 अपनी पॉकेट में फिर ओनर रेस्टोरेंट से बाहर जा आकर पैसे को देखकर बोला कि वाह आज तो अच्छी कमाई हो गई फिर जैसे ही वो पैसे अपनी जेब में डालने लगा वो गलती से गिर गए फिर थोड़ी देर बाद उसी बच्चे को वो पैसे वहां गिरे हुए मिल गए फिर उसने ओनर को कहा कि शायद आपके पैसे वहां गिर गए थे ओनर ने उससे पैसे लेकर थोड़ी देर सोचा और वापस उसको पैसे दे दिए फिर बच्चे ने कहा क्यों ये तो आपके पैसे थे फिर ओनर ने बच्चे को पूरी बात बताई और कहा कि ये पैसे तुम्हारे ही हैं बच्चा मुस्कुराता हुआ वहां से पैसे लेकर चला गया और ओनर को लगा कि उसे शायद ऐसा नहीं करना चाहिए था