Bench Life | Hindi | Vaibhav, Ritika, Aakanksha | Streaming Now | Sony LIV

Published: Sep 10, 2024 Duration: 00:02:09 Category: Entertainment

Trending searches: sony
किसने बनाया ये सॉफ्टवेयर कहता है बैक एंड एंड फ्रंट एंड मुझे तो वीकेंड के अलावा कुछ मालूम ही नहीं तराज ना हो तो एक बात पूछूं तुम्हें क्या मिला हां हाइक प्रमोशन या फिर ऑन साइट हम वो चीजें क्यों लेंगे और वो सब लेकर होगा क्या अच्छा तो ये सेलिब्रेशन किस लिए इसे बेंच मिला है बेंच मिला बेंच कोई मजाक नहीं है मेरे भाई तू जानता भ बेंच की लाइफ कितनी मजेदार है तो क्या चल रहा है बालू 33 के उम्र में प्यार की दास्तान से शर्मिंदगी महसूस होती है मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं कोर्ट चल रहा है कोर्ट चल रहा है ना कोड रन छोड़कर कुछ और पूछो बालू तुमने टाइम शीट भर ली ना मेरा मतलब वो शीट अभी कहां है तू इस वक्त में कहां होंगी मां ऑफिस में हूं अच्छा ठीक है तो वीडियो कॉल कर अपार्टमेंट में खोई हुई चीजों की मीटिंग रखी है जो जो चुराए वापस रख दीजिए मेरी मदद करेंगे आप मेरी मां से कहना मैं आपको पसंद नहीं ये नहीं कह सकता कि तुम पसंद नहीं क्या अरे ब्रो मैं बेंच पर आ गया हूं तो अपना गोवा का प्लान ऑन है कार कार में बियर कैंस बियर से मस्ती बीच पर जाने वाले हम लोग फैमिली वाले लोग हैं हमें ऐसी जगह पर ही तो है आप ले आइए ना ऐसा लगता है जल्दी शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी मेरा नाम प्रसाद वशिष्ठ है मैं एक एक्स आईपीएस हो बुड्ढा कौन होता है किसी को इंप्रेस करूं उससे इसको क्या प्रॉब्लम है क्या लव स्टोरी होगी आज मुझे ईशा को प्रपोज करना ही है पक्का कौन लड़की तुम्हें पसंद करेगी ऐसी घटिया सोच याद रखना तुम्हारे सीक्रेट्स मेरे पास हो मेरे राज छुपा कर नहीं रखोगे अरे भैया आप पर कभी आसमान टूटा है आज मुझ पर टूटा है कॉस्ट कटिंग करनी होगी जो लोग बेंच पर है उनसे स्टार्ट करते हैं लिस्ट में मीनाक्षी रवि और तुम्हारा भी नाम है सब गलती मेरी ही है हम लोग बेंच के लिए पागल थे ऐसी जिंदगी नहीं चाहिए कभी यह नहीं सोचा कि हमारी यह हारी हुई जिंदगी बेंच बन जाएगी दारू की दुकान में काम करने वाला भी तुमसे बेहतर है सर आप कौन सी दारू की दुकान में जाते हैं दे आजम ों

Share your thoughts