जय हिंद दोस्तों दोस्तों आपका स्वागत है मेरे youtube's धमाल 69 पे दोस्तों आपको मैं बताना चाहूंगा आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है लॉड के मैदान पर दोस्तों लॉड के मैदान पर काफी भारी तूफान आया श्रीलंका की ओर से इंग्लैंड के ऊपर क्योंकि शुरुआती में ही उन्होंने दो विकेट गवा दी थी लेकिन वो तो शुक्र मानो इंग्लैंड के एक बल्लेबाज का जो जाने माने बल्लेबाज है जिनका नाम जोय रूट जो काफी समय से इंग्लैंड के साथ खेल रहे हैं और अपनी टीम की लाज बचा रहे हैं और आज फिर से उन्होंने अपनी टीम को हारने से बचाया है देखते हैं कब तक वो बचा रहे हैं अपनी टीम को अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और श्रीलंका क्या करती है क्या उन्हें वो आउट कर पाएगी या नहीं कर पाएगी वैसे तो जोरू तके पारी खेल चुके हैं 115 रन बना चुके हैं अब तक लेकिन वो आगे भी अभी बैटिंग कर रहे हैं और भी आगे रन बनाएंगे दोस्तों अभी तो उन्होंने 115 रन मारे हैं उनका जो बैटिंग का क्लास है वो ऑसम है वो एकम से अपनी विकेट नहीं गवाते और जब वो फॉर्म में होते हैं तो बड़ा ही मुश्किल हो जाता है उनको आउट करना जैसे हमारे हिंदुस्तान के विराट कोहली वो जब बड़ा मैच खेलते हैं ना तो उनको आउट करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है अगर वो खास तौर से पाकिस्तान के खिलाफ खेले तो महा मुश्किल हो जाता है उनको आउट करना क्योंकि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत बड़ा रन चेज भी करते हैं और बहुत बड़े रन बनाते हैं दोस्तों आप सबने देखा ही होगा 2022 का वर्ल्ड कप जिसमें विराट कोहली ने तूफान मचा दिया था वो एक ऐसा मैच था पाकिस्तान के हलक से छीन के लिए आए थे आठ बॉल पे 28 रन ठोक दिए थे विराट कोहली ने देखते ही देखते लोग को ये लगने लगा था कि मैच तो गया हासिल लोगों ने अपने टीवी बंद कर दिए थे और वो दिवाली का डे था उस दिन उसके बाद दिवाली का डे था वो दिवाली उन्होंने गिफ्ट में सबको गिफ्ट दिया था और उन्होंने वो आठ रन पर 28 सरने बनाए थे इसी तरह की पारी जो रूट भी टेस्ट मैच में खेल रहे हैं लेकिन वो पारी बहुत ही अलग थी वो दो वो आज तक सबके जहन में होंगे जो सब याद करते हैं लेकिन दोस्तों हम यहां बात कर रहे हैं जो रूट की जो रूट ने दोस्तों बड़ा ही खतरनाक तूफान मचा रखा है लॉड के मैदान पर इधर-उधर दाएं बाएं हर जगह चौके और चको की बारिश कर रहे हैं वो और श्रीलंका की धज्जिया उड़ा रहे हैं एक तरफ तो श्रीलंका के बॉलर जोर रूट के पास जैसे गुड लेंथ याया में बॉल डाल रहे हैं या बाउंसर मार रहे हैं वो उनके पास हर बॉल का जवाब है और वो हिट पे हिट करे जा रहे हैं लेकिन जो रूट एक ऐसे खतरनाक बल्लेबाज है जिन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं और इंग्लैंड के साथ वो खेलते खेलते अपना नाम काफी बना चुके हैं जो रूड को हर क्रिकेटर जानता है और वो जानते हैं कि जो रूड अभी खड़े हैं तो वो अपनी टीम के स्कोर को आगे तक लेके जाएंगे जिससे कि श्रीलंका की टीम इस स्कोर को ना बना पाए और सेकंड मैच हार जाए अगर सेकंड मैच टेस्ट मैच हारती है श्रीलंका तो सोचो क्या होगा अरे कुछ नहीं सिर्फ श्रीलंका इस टेस्ट मैच को हार के सीरीज भी अपने हाथ से गवा देगी अभी तो हाल फिलहाल श्रीलंका का लक बहुत अच्छा चल रहा है देखा जाए तो क्योंकि हाल ही में उन्होंने ओडीआई सीरीज इंडिया के खिलाफ जीती है रोहित शर्मा के हाथों से सीरीज छीन ली है और जिस वजह से इंडिया के प्लेयर प्लेयर को काफी दौर से गुजरना पड़ रहा है बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है वो छोटी ट्रॉफीज भी खेल रहे हैं रंजी ट्रॉफी भी खेल रहे हैं उनको डोमेस्टिक क्रिकेट खिलाया जा रहा है जिससे कि उनका प्रदर्शन अच्छा रहे हर गेम में और वो सिर्फ टी20 फॉर्मेट यानी कि आईपीएल को लेकर के ही ना आगे बढ़े सिर्फ वो हर फॉर्मेट में खेले और इसी वजह से गौतम गंभीर ने डिसीजन लिया कि डोमेस्टिक भी खेले 50-50 भी खेले और 3030 भी खेले और 4040 फॉर्मेट खेले यानी कि हर फॉर्मेट में इनका अच्छा प्रदर्शन होना चाहिए अब देखते हैं किन-किन के लक में क्या-क्या है अब देखना होगा कि श्रीलंका इस मैच को जीत पाएगी या नहीं क्योंकि इंग्लैंड ने तो अपने आप को जहां तक है थोड़ा बहुत सेफ कर लिया है और क्योंकि अगर उन्होंने 350 रन बना दिए और जो रूट खड़े रहे तो मैं कह रहा हू 200 भी कर देंगे दो रूट 200 भी ग डालेंगे अगर उनका साथ गस क्रिस्टन ने या नीचे के कुछ बल्लेबाजों ने उनका साथ दे दिया बॉलर आने उनके बाद तो बल्लेबाज आने नहीं है लेकिन उनको सिर्फ साथ देना है क्योंकि टेस्ट मैच है बहुत सारे ओवर पड़े हैं अभी तो फर्स्ट डे है सेकंड डे भी आएगा तो उनको साथ देना जो रूट का तो वो अच्छा 200 भी कर लेंगे और अपने नाम 200 कर सकते हैं लेकिन उनको जो रूट का साथ देना पड़ेगा जो नीचे के गेंदबाज हैं गस क्रिस्टन अभी टक्सन अभी खेल रहे हैं लेकिन देखते हैं कब तक वो उनका साथ दे रहे हैं कब तक नहीं और श्रीलंका के लिए काफी भारी पड़ जाएगा बड़ा स्कोर अगर वो इस फटाफट अगर जो रूट को आउट नहीं करला जो रूट ने इंग्लैंड की बचाई लाज और टेस्ट मैच आज थैंक यू