और इस बीच देखिए जानकारी यह कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंथोनी ब्लिंकन कीव पहुंच गए हैं ब्रिटेन के विदेश मंत्री भी ब्लिंकन के साथ हैं कीव को लंबी दूरी के हथियारों पर इस दौरे में मोहर लगने की संभावना है लंबी दूरी के हथियारों से हमले की इजाजत संभव है तो यह अहम खबर और इससे जुड़ी तस्वीरें आपके सामने हैं एक तरफ एंटोनी ब्लिंकन का बयान इसमें कहा यह गया है कि लॉन्ग रेंज के वेपंस जल्द ही यूक्रेन को मुहैया कराए जा सकते हैं और दूसरी तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं जेलेंस्की से उनकी मुलाकात होगी ब्रिटेन के विदेश मंत्री भी ब्लिंकन के साथ हैं यानी अमेरिका और ब्रिटेन दोनों देशों के विदेश मंत्री कीव पहुंचे हुए हैं कीव को लंबी दूरी के हथियारों पर इस दौरे में मोहर संभव है