Sunita Williams Stuck in Space : 96 घंटे के Oxygen से कैसे आएंगे वापस Butch Wilmore | Nasa का प्लान?

[संगीत] अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथ ही बुच फिल्मोर पिछले दो महीनों से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन आईएसएस में फंसे हुए हैं सुनीता अपने साथी बुच विलमोर के साथ बोइंग स्टार लाइनर के जरिए अंतरिक्ष में गई थी 5 जून को अंतरिक्ष के लिए उन्होंने अपना सफर शुरू किया था स्पेस से उन्हें आठ दिनों के बाद वापस लौटना था लेकिन अब दो महीने से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी उनकी वापसी नहीं हो पाई है बोइंग स्टार लाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आ गई हैं हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी देखी गई इस सब के बीच अब खबर आई है कि अगर दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी स्टार लाइनर से होती है तो उनकी जान को खतरा हो सकता है अमेरिकी सैन्य अंतरिक्ष प्रणालियों के पूर्व कमांडर रूडी डोल्फी ने हाल ही में ये चुकाने वाला दावा किया है उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुनीता और बुच ऐसे हालात में फंसे हो सकते हैं जहां उनके पास केवल 96 घंटों की ऑक्सीजन आपूर्ति बचेगी डोल्फी के मुताबिक अगर स्टार लाइनर अंतरिक्ष यान गलत एंगल पर पृथ्वी में प्रवेश करने की कोशिश करता है तो यह वायुमंडल से टकराकर वापस कक्षा में रह सकता है जिससे अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो सकती है इस संकट पूर्ण स्थिति में दो और संभावनाएं हो सकती हैं पहली संभावना के अनुसार स्टार लाइनर अंतरिक्ष यान गलत एलाइनमेंट के कारण पृथ्वी के वायुमंडल मंडल में दोबारा प्रवेश करने में फेल हो सकता है अगर ऐसा होता है तो यह अंतरिक्ष यान अनिश्चित काल के लिए अंतरिक्ष में फंसा रह सकता है दूसरी संभावना में यान के सीधे एंगल पर पृथ्वी में प्रवेश करने की कोशिश करने पर हीट शील्ड फेल हो सकती है इससे अत्याधिक घ्र सण और गर्मी के कारण यान जल सकता है और इसके साथ ही सवार अंतरिक्ष यात्रियों की जान को भी खतरा हो सकता है इस बीच नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए मल्टीपल ऑप्शंस पर विचार करना शुरू कर दिया है नासा वर्तमान में स्टार लाइनर की तकनीकी समस्याओं का समाधान ढूंढ ने में जुट गया है और साथ ही स्पेस एक के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान का भी विकल्प तलाश रहा है जो कि सितंबर 2024 में प्रस्थान करने वाला है नासा के अधिकारी इस प्रयास में जुटे हुए हैं कि किसी भी संभावित खतरे से बचते हुए सुनीता और बुज की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून को बोइंग के स्टार लाइनर से अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी इस टेस्ट फ्लाइट के दौरान थ्रस्टर में खराबी आ गई और हीलियम लीक होने की वजह से नासा ने कैप्सूल को स्टेशन पर ही खड़ा रखा और इंजीनियर इस बात पर विचार कर रहे हैं कि आगे क्या किया जाना चाहिए स्पेसएक अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें अगले फरवरी तक महा रहना पड़ेगा अगर अंतरिक्ष और जमीन पर फस्टर के व्यापक टेस्ट से पता चला है कि स्टार लाइनर अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने में सक्षम है यह बोइंग की पहली परीक्षण उड़ान थी जिसमें चालक दल सवार था स्पेस शटल की सेवा से हटने के बाद नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरिक्ष स्टेशन पर आवाजाही का काम बोइंग और स्पेस एकस को सौंपा है स्पेस एक 2020 से यह काम कर रहा है [संगीत]

Share your thoughts