Malaika Arora Father Anil Mehta Last Call : पिता के आखिरी कॉल को लेकर Malaika के दोस्त का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोड़ के परिवार में इस वक्त दुख का माहौल है मलायका के पिता अनिल मेहता ने बुधवार 11 सितंबर को अपने बैंडवा स्थित फ्लैट की छठी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली इस खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाक रख दिया है अनिल के निधन से मलायका और उनका पूरा परिवार सदमे में है 12 सितंबर को अनिल मेहता का अंतिम संस्कार किया गया उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि सुसाइड से पहले अनिल ने अपनी दोनों बेटियां मलायका और अमृता को आखिरी कॉल किया था ऐसे में मलायका के बेस्ट फ्रेंड अनिल के आखिरी कॉल वाली बात पर रिएक्ट कर रहे हैं एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मलायका अरोड़ के सौतेले पिता अनिल मेहता ने सुसाइड से पहले अपनी बेटियों को फोन किया था ऐसे में अब मलायका के एक करीबी दोस्त ने टाइम्स नाउ से बातचीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है मलायका के करीबी दोस्त ने बताया यह पूरी तरह से मनगण है मलायका या उनकी बहन अमृता ने अपने पिता से ऐसी कोई बातचीत नहीं की थी अगर उन्होंने उनसे बात की होती तो दोनों बेटियां जो अपने पिता के लिए पूरी तरह से समर्पित है वह ऐसा कभी नहीं होने देती इस बातचीत में करीबी दोस्त ने आगे कहा मरने वाले के प्रति अगर आपको दिलचस्पी है तो उनके प्रति शालीनता से पेश आना चाहिए वह बीमार है थके हुए हैं इस तरह की खबरें मीडिया में किसने दी मुझे संदेह है कि यह पुलिस ने दिया है इससे पहले परिवार के किसी सदस्य ने कहा था कि मलायका के पिता की मौत आत्महत्या नहीं है यह गंभीर मामला है फिलहाल हम मलायका और और उनके पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने में शक्ति मिलने की कामना करते हैं [संगीत]

Share your thoughts