65 साल में ये कांग्रेस जब गरीबों को घर नहीं दे पाई बिजली पानी नहीं दे पाई सड़कें नहीं बनवा पाई हमारे देश में ट्रेन नहीं ला पाई और अच्छे खासे डेवलपमेंट नहीं कर पाई और हमारे देश की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पे चली गई तो ये लोग विकास के बारे में नहीं करो ये लोग कुल मिला के राजनीति करना चाहते हैं अगर ये लोग विकास के बारे में बात करते हैं और विकास का काम करते दो-चार चीजें हमें देखने को मिलती तो ये पब्लिक जो है कांग्रेस को वोट देती लेकिन ये काम इनसे नहीं होगी इनसे खुल मिला के राजनीति होगी इनको क्या करना है है हमारे देश में और भैया ये मान लीजिए ये प्रधानमंत्री नहीं बने तो कम से कम आप विपक्ष के नेता तो हो तो आप मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ में विकास के बारे में बात करो क्या पता आपके काम क्या कह तो रहे हैं वहां पे जाके कि मैं मोदी जी से कोई नफरत थोड़ी करता हूं हां नफरत नहीं करते तो चौकीदार चोर क्यों बोलते हो फिर तू मरा विपक्षी हो