How to Open Your Own Retail Pharmacy Shop | Complete Beginner's Guide | Documents and Funds Required

तो आज हम बात करेंगे रिटेल मेडिकल स्टोर किस तरह से खोला जाए सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा के रिटेल मेडिकल स्टोर खोलने के लिए उपयुक्त स्थान कौन से होते हैं इसमें क्या बजट की जरूरत होती है लीगल डॉक्यूमेंट क्या है और कितनी इनकम हो सकती है तो यह सब चीजें बताने से पहले सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि रिटेल मेडिकल स्टोर होते क्या है मैं आपको पुरानी वीडियो में बता चुका हूं रिटेल मेडिकल स्टोर ये वो स्टोर होते हैं मेडिसिन के जो कि बस्ती में होते हैं कम्युनिटी में होते हैं जहां डॉक्टर्स के परचे आते हैं और फार्मासिस्ट दवाई देते हैं मरीज को वो समझाते हैं कि दवाइयां किस तरह से लेनी है क्या साइड इफेक्ट है खाने से पहले लेनी है खाने के बाद में लेनी है किस तरह से लेनी है इसमें ओटीसी प्रोडक्ट भी फार्मासिस्ट सेल कर सकते हैं जैसे सर्दी जुकाम बुखार दर्द की दवाइयां ये ओटीसी मेडिसिन में आती है तो ये फार्मासिस्ट बगैर डॉक्टर के परचे के भी दे सकते हैं अब डिटेल में हम बात करते हैं सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मेरा जो 27 साल का फार्मा मार्केटिंग का एक्सपीरियंस है तो उसमें मैंने देखा है कि यह मेडिकल स्टोर वहां अच्छे चलते हैं जहां पब्लिक का आवागमन ज्यादा होता है जहां लोग पैदल आते जाते हैं या जहां क्लिनिक्स ज्यादा होते हैं तो वहां पर रस अधिक रहता है और मेडिकल स्टोर अच्छे टर्नओवर करते हैं या फिर एक चीज और है अब जो नया देखने में आ रहा है ट्रेंड कि हॉस्पिटल्स में जैसे डॉक्टर्स जहां अच्छी प्रैक्टिस है उनकी तो वो चाहते हैं कि उनके मरीज को वही दवा मिल जाए क् बाहर दवाइयों का पर्चा जाता है कुछ राइटिंग समझ में नहीं आते हैं तो वो दवाइयां भी फार्मा की समझ में ना आने की वजह से कभी-कभी गलत दे दी जाती है पेशेंट को जो पेशेंट को भी पता नहीं होता तो डॉक्टर्स अब अपने यहां मेडिकल स्टोर खोलते हैं तो उसमें फायदा यह रहता है कि आप एक लंबे समय के लिए एग्रीमेंट कर ले तो वहां कम से कम पैसा लगता है क्योंकि वहां वैरायटी ज्यादा नहीं बनाई जाती और टर्नओवर अच्छे होते हैं अब बात करते हैं कि मेडिकल स्टोर के लिए जगह कितनी चाहिए तो उसके लिए जो सरकार द्वारा निर्धारित एरिया दिया गया है वो 110 स्क्वायर फीट का एरिया है कम से कम इतना होना जरूरी है इससे अधिक यदि एरिया है तो बहुत अच्छा इससे कम पर ड्रग विभाग लाइसेंस जारी नहीं करेगा यह बात बहुत ही ध्यानपूर्वक जहां भी आप दुकान लेना चाहते हैं आपकी दुकान है या बनवाना चाहते हैं तो यह एक पैरामीटर बहुत जरूरी है अब बात आती है फंड की कितने फंड की जरूरत पड़ती है एक रिटेल मेडिकल स्टोर चलाने के लिए तो इसमें करीब 500 से एक लाख रप का खर्चा आपका आ सकता है फ्रिज फर्नीचर रेक्स इत्यादि के लिए इसके बाद कम से कम एक या दो लाख रुपए की मेडिसिन स्टॉक करने में आपका खर्चा आ सकता है यदि आप फार्मासिस्ट स्वयं है तो कोई बात ही नहीं है सो फार सो गुड यदि फार्मासिस्ट स्वयं नहीं है तो फार्मासिस्ट अपना बैठने का या एफिडेविट लगाने का वो 25000 से 5 हज एक साल का खर्चा लेते हैं तो इस तरह से कम से कम दो अधिक से अधिक च लाख रप में एक नॉर्मल जगह पर आप मेडिकल स्टोर स्टार्ट कर सकते और ड्रग लाइसेंस के लिए जो सरकारी फीस होती है वो 000 होती है जो पा साल के लिए जारी किया जाता है इसके बाद फिर रिन्यूअल फीस फिर से 000 पा साल के बाद दिली पू अब बात करते हैं डॉक्यूमेंट की तो रिटेल ट्रग लाइसेंस के लिए पासपोर्ट साइज का एक फोटो अपना आधार कार्ड पैन कार्ड एजुकेशनल सर्टिफिकेट मार्कशीट और फ्रिज व बिजली के बिल की रसीद दुकान की खरीद की रजिस्ट्री के डॉक्यूमेंट यदि दुकान किराए की है तो किराए के रसीद अपने फार्मासिस्ट की यूनिक आईडी फ्रिज व रक के साथ में पास व दूर के खिंचा हुए फोटो इन सभी के साथ में आपको ड्रग इंस्पेक्टर के सामने प्रस्तुत करने हैं डॉक्यूमेंट और आर्किटेक्ट के द्वारा स्वीकृत किया हुआ नक्शा भी होना चाहिए और आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं कुछ भी अगर बोलने से मैं रह गया हूं ड्रग लाइसेंस के साथ में ही रिटेल मेडिकल स्टोर के लिए एफएसएसएआई नंबर भी आपको लेना जरूरी होता है क्योंकि उसमें जैसे प्रोटीन पाउडर है और फूड सप्लीमेंट न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट के जो प्रोडक्ट होते हैं उसके लिए ये जरूरी होता है जो जिले के फूड इंस्पेक्टर के द्वारा जारी किया जाता है और इसमें एक साल के लिए ये 00 फीस होती है और 5 साल के लिए 00 फीस होती है तो आप 5 साल के लिए ले सकते हैं उसके बाद 5 साल के बाद में रिन्यूअल होगा इसका अब बात करते हैं कि इनकम की कितनी इनकम हो सकती है तो ये इनकम टर्न ओवर के आधार पर डिसाइड की जाती है कि कितना टर्न ओवर है तो ये कम से कम लाख रप अधिक से अधिक दो लाख च लाख पा लाख रुपए तक इनकम आपकी पर मंथ जा सकती है और एक मेरी आपको पर्सनल एडवाइज है जो कोई दूसरा यूटर आपको नहीं बताएगा क्योंकि मेरे को 27 साल का मार्केटिंग का अनुभव है जो मैंने उसमें सीखा है यदि आप मेडिसिन के बिजनेस में नए हैं पहली बार आप मेडिसिन का बिजनेस करने जा रहे हैं दुकान खोलने जा रहे हैं तो मेरी एडवाइस ये है कि कम से कम छ महीने के लिए आप एक रिटेल मेडिकल स्टोर पर जॉब करें जिससे आप ये जान जाए कि कस्टमर को किस तरह से डील किया जाता है किस तरह से सेटिस्फाइड किया जाता है और कितना डिस्काउंट उसे दिया जा सकता है और छ महीने के लिए कम से कम होलसेल की दुकान पर काम करें जिससे कि आपको यह पता चल जाए कि कितना मार्जिन होलसेल और रिटेल के बीच में होता है जिससे जब आप अपनी शॉप के लिए परचेज करने जाए तो व आपसे ज्यादा पैसे चार्ज ना कर ले और आज की वीडियो में बस इतना ही और नेक्स्ट वीडियो मैं बनाऊंगा होलसेल के ड्रग लाइसेंस के लिए कि किस तरह से उसको बनाया जाए थैंक यू स

Share your thoughts