Call Me Bae Series Review By Update One

दोस्तों एक ऐसी सीरीज जिसका इंतजार कोई नहीं करता है लेकिन इन सीरीज को जबरदस्ती रिलीज कर दी जाती है और इन सीरीज को हमें झेलना भी पड़ता है जी हां दोस्तों मैं आज एक ऐसी सीरीज के बारे में बात करने जा रहा हूं जिसे देखने के बाद बहुत से ऐसे लोग हो सकते हैं जो कि मानसिक तौर पर ग्रस्त हो जाएं जी हां दोस्तों मैं बात करने जा रहा हूं कॉल म बे वेब सीरीज के बारे में जिसे फाइनली रिलीज कर दी गई है amazon2 रिलीज किए गए हैं और हर एक एपिसोड लगभग 40 टू 42 मिनट की है सीरीज अच्छी खासी लेंथी है सीरीज की प्रेजेंटेशन यूं तो बहुत ही ज्यादा फ्रेश बनाई गई है इसमें किसी भी तरह की कोई न्यूडिटी आपको नजर नहीं आने वाली होगी लेकिन इस सीरीज में बहुत सारे चुम्मा चाटी आप जरूर देखने वाले होंगे और इस सीरीज को किसके साथ देखना है और नहीं देखना है ये पूरी तरह से आप ही डिसाइड कीजिए तो दोस्तों चलिए जानते हैं थोड़ा बहुत इस सीरीज की स्टोरी के बारे में दोस्तों इस सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं है बोलने लायक फिर भी मैं बोलने की जरूर कोशिश करूंगा अगर आप इस सीरीज की ट्रेलर देख चुके हैं तो आप ये समझ लीजिए कि आपने पूरी की पूरी सीरीज ही देख रखी है क्योंकि ट्रेलर में जितना दिखाया गया था उससे कम ही इस सीरीज में दिखाया गया है तो दोस्तों हमारे इस महान सीरीज की कहानी की शुरुआत होती है बेला से जो कि एक अमीर घराने की बेटी रहती है यानी कि गोल्डन स्पून गड़ लेती है इसी बीच वो एक गमीज जादे से शादी भी कर लेती है लेकिन बेला को अचानक से ही एक जिम ट्रेनर के साथ प्यार हो जाता है उसके पति को यह बात पता चल जाती है और उसका पति उसे अपने जायदाद से बेदखल कर देता है पति जब बेला को जायदाद से बेदखल कर देते हैं बेला अपनी मां के पास जाती है लेकिन उसकी मां भी उसे हेल्प करने से मना कर देती है और दोनों जगह से निकालने के बाद बेला की लाइफ कैसी होती है यह तो आपको इस सीरीज को देखने के बाद ही पता चलने वाली है एक अमीर जादी जो कि अचानक से ही गरीब हो जाती है और गरीब होने के बाद उसकी लाइफ कैसी होती है वो किस तरह स्ट्रगल करती है यह सारी की सारी चीजें आप इस सीरीज में देखने वाले होते हैं सीरीज में कॉमेडी की उम्मीद तो बिल्कुल भी ना करें क्योंकि कॉमेडी आपको ढूंढ ढूंढ कर भी नहीं मिलने वाली होगी और जहां तक इस सीरीज की स्टोरी की बात है तो इस तरह की स्टोरी शायद आपने हॉलीवुड में पहले से ही बहुत सारी देख रखी होगी तो दोस्तों इस सीरीज में नया कुछ भी आप देखने वाले नहीं हैं लेकिन दोस्तों ये सीरीज स्पेशली उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद आ सकती है जो कि सोशल मीडिया में दिन रात पड़े रहते हैं और फैशं और हाई सोसाइटी के बारे में दिन रात खिचड़ी बनाते रहते हैं तो दोस्तों ये सीरीज सबके लिए नहीं बनाई गई है ये सीरीज कुछ कैटेगरी के लोगों को ही सिर्फ पसंद आने वाली हो सकती है सीरीज के टोटल आठ एपिसोड भले ही रिलीज किए गए हैं लेकिन इसके एकाद एपिसोड को अगर आप स्किप भी कर देते हैं तो सीरीज को किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला होगा यानी कि आपको भी किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला होगा सीरीज के हर एक एपिसोड में आप कॉमेडी ढूंढने की जरूर कोशिश करेंगे लेकिन यकीन मानिए आपको कॉमेडी भी हो सकता है कि ना ही मिले तो दोस्तों अब बात करते हैं इस सीरीज की रेटिंग के बारे में तो दोस्तों अगर मैं इस सीरीज को रेटिंग दूं तो मैं इसे रेटिंग दूंगा फाइव में 2.5 स्टार क्योंकि दोस्तों ये सीरीज मेरे लिए उतनी भी ज्यादा अच्छी नहीं रही है भले ही ये सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा है लेकिन इस सीरीज में कॉमेडी नाम का कोई चीज भी नहीं है और जहां तक रोमांस की बात है तो इस सीरीज में आप हल्की-फुल्की रोमांस जरूर देखने वाले होते हैं तो दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि इस सीरीज को हम देखें या ना देखें तो दोस्तों सीरीज देखना ना देखना पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड करता है और किन्हें ये सीरीज स देखना चाहिए और नहीं देखना चाहिए इस बारे में मैं फिलहाल आज नहीं बोलने वाला हूं तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का यह रिव्यू आपको पसंद आया होगा तो फिर मिलते हैं एक न वीडियो के साथ

Share your thoughts