क्या आपने कभी सोचा है कि चीटियों का घर अंदर से कितना बड़ा होता है यही पता करने को साइंटिस्ट ने इस बिल में सीमेंट भर दिया ताज्जुब की बात यह थी कि वह 3 दिन तक सीमेंट भरते रहे तब जाकर यह बिल पूरा भरा गया था फिर कुछ दिनों में सीमेंट सूखने के बाद खुदाई शुरू हुई जिसमें उन्हें 10 दिन का वक्त लगा वहां उन्हें मिला चींटियों का दो मंजिला महल जो कि इंसान के घरों से भी बहुत बड़ा था जिसमें लगभग 10 करोड़ चींटियां रह रही थी जिन सबको इस खोज के दौरान इस तरह सीमेंट में जमाकर मार दिया गया