अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच क्रिटर नोएडा के शहीद विजय पार्थिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है मुकाबला 9 सितंबर से शुरू होना था लेकिन बारिश के बाद स्टेडियम में फैली बदहाली के कारण शुरुआती तीन दिनों का खेल बिल्कुल नहीं हो सका है बारिश के कारण स्टेडियम की हालत बेहद खराब है मैनेजमेंट तीन दिनों तक पिच और आउटफील्ड को ठीक नहीं करा सका इसके लिए उसने किराए के पंखे और कवर्स भी मंगाए लेकिन सफलता नहीं मिली हालत इतनी खराब रही कि मैच के शुरुआती दो दिनों में बारिश नहीं आई है फिर भी टॉस नहीं हो सका है ऐसा इसलिए नहीं हो सका क्योंकि मैदान गीला रहा मैदान को सुखाने के लिए मशीन लाई गई पं चलाए गए इतना ही नहीं गीली घास काटकर वहां पर नई घास भी डाल दी गई लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ आप एक गेंद तो छोड़िए टॉस तक नहीं हो पाया है इससे अफगानिस्तान टीम के अंदर काफी गुस्सा है एसीबी के एक अधिकारी ने यहां तक कह दिया है कि भाई स्टेडियम में बहुत गड़बड़ी है हम यहां कभी