गोल्डबर्ग ने अपना प्रोफेशनल रेसलिंग डेब्यू 22 सितंबर 1997 को डब्लू सड मंडे नाइट्रो पर किया था गोल्डबर्ग अपनी जबरदस्त पावर और एथलेटिक मूव्स के लिए काफी फेमस थे फिर सामने ब्रॉक लेसनर हो या बिग शो द रॉक हो या फिर हल्क होगन गोल्डबर्ग के सामने सब पानी कम थे उन्होंने अपने डेब्यू के बाद 173 मैच जीतने की स्ट्रीक बनाई थी बिना किसी हार के यह स्ट्रीक रेसलिंग के हिस्ट्री में एक बड़ा रिकॉर्ड बना जाता है इसके अलावा गोल्डबर्ग ने डई यूनिवर्सल चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवी वेट चैंपियनशिप और डब् डब में वर्ल्ड हैवी वेट चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स हेवी वेट चैंपियनशिप अपने नाम की 11 जुलाई 2004 में गोल्डबर्ग ने अपना आखरी मैच क्रिस जेरिको के खिलाफ लड़ा जिसके बाद व डब्लूडब्लूई से चले गए फिर सरवाइवर सीरीज 201 में गोल्डबर्ग ने रिटर्न किया और ब्रॉक लेसनर को 86 सेकंड्स के अंदर बीट किया जो कि खुद में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है [संगीत]