WB Horror Case: TMC CM Dismisses 'Bribe' Charges, Kolkata Top Cop Wanted To Resign? | Top News

और बात पश्चिम बंगाल की करेंगे पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई हुई सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई हालांकि जांच और सुप्रीम सुनवाई के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कोलकाता पुलिस पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को कोई भी रिश्वत की पेशकश नहीं की गई थी ममता बैनर्जी ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार के खिलाफ आरोप निंदनीय थे और उन्होंने इस मामले में बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र और वाम दलों की साजिश का आरोप भी लगाया आपको बता दें कि पीड़िता के पिता ने पिछले ही हफ्ते आरोप लगाया था कि बंगाल के सीनियर पुलिस अधिकारी ने मामले में चुप रहने के लिए उन्हें अपने घर पर रिश्वत की पेशकश की थी दिन वीडियो प्रत्य के नीचे नामा प्रेस प्रेस कन्फर प्रेस सादिक ले एव पर त बाबा मा जिस की बोलेला त आगे मने खते हमन जा आगे दिन रेसिडेंशियल डॉक्टर फोरम एक ऑफिशियल स्टेटमेंट त तीन नंबर पॉइंट लेखा लो एडिक्ट कंपनसेशन टू द विक्टिम फम एक कि ऑफिली बोलेला ता स जरा कु बन आईम सॉरी तरा की चाय विचार चाय ना विचार नामे केस के लिए दते चा की चाय अनारा ज का के पाठन दव तो सेंट्रल गवर्मेंट के ते सब स्टेट गवर्मेंट पप देन और मि बोल ठीक न न जागा दि रो संख बन बांगला टा के ग्रास कर जन पुलिस हा सब केते न राज्य सरकार के केंद्रीय सरकार म चकत हम कोर्ट के कोन बप कमेंट करब ना बिकॉज व आर बाउंड टू एक्सेप्ट द कोर्ट डिक किंतु मने रखन केंद्रीय सरकार संपूर्ण चक्रा एव और कोक लेफ पार्टी देर ल् इव इनस कपरे नबल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सेज देर वाज एटलीस्ट अ 14 आर डिले टू रजिस्टर द एफआईआर नंबर वन अगर कोई हिनस क्राइम होता है कॉग्निजेबल ऑफेंस सय अपराध होता है तो यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए यहां पर एक अननेचुरल डेथ की एंट्री करते हैं और यह बात हमने बड़ी प्रमुखता से हर मंच से उठाई चाहे वह राष्ट्रीय मंच हो भारतीय जनता पार्टी का चाहे प्रदेश का मंच

Share your thoughts