What Happened to Ahsan Shah? | Advocate Faisal Shahzad Explains Law and Order in Pakistan

Published: Aug 30, 2024 Duration: 00:18:00 Category: News & Politics

Trending searches: law and order
यह जो एसन शाह का वाक है ये कोई बड़ी बात नहीं है अदालतें बिल्कुल कमजोर हैं जो पुलिस गर्दी गुंडागर्दी पूरे मुल्क में हो रही है वोह आपको नजर नहीं आ रही एसन शाह एक बंदा आपको नजर आ गया यह पूरा प्री प्लान था उसका मर्डर होना था पाकिस्तान में रूल ऑफ लॉ की तो वैसे ही जंग चल रही है पाकिस्तान में कानून के साथ खेलने वाले लोग उनका अंजाम आने वाला है अगर ये पिटीशन दायर होती है तो क्या पुलिस के खिलाफ कारवाही हो सकती है आज के दौर में पुलिस है ताकत का सर चश्मा बिस्मिल्लाह र रहमान रहीम अस्सलाम वालेकुम नाजरीन आप देख रहे हैं एक न्यूज़ डिजिटल और मैं हूं बिलाल जफर आप को एक न्यू स्टूडियो से खुशामदीद कहते हैं और आज हम बात करेंगे अमीर बालाजन केस के हवाले से और अब तो एसन शाह भी कत्ल हो चुका है और जो शोर मचा हुआ है मार्केट में सोशल मीडिया में और सामाजिक वेबसाइट्स प जो चल रहा है के एक्स्ट्रा जुडिशरी जो जो कत्ल किया गया है अ अहसन शाह के हवाले से बहुत सारे रूमर्स और ऐसी बातें जो हैं पुलिस की जानिब से आहिस्ता आहिस्ता बाहर तो आ रही हैं लेकिन आम आवाम जो है वो यही कह रहे कि मावरा अदालत कत्ल किया गया है जैसे कराची में कुछ साल पहले यह स्टाइल था कि लोगों को कानून की कटहरे में कम लाया जाता था और मार दिया जाता था कहानी ही खत्म कर दी जाती थी तो इस तरह ही लाहौर में भी शुरू हो गया है तो इस हवाले से मेरे साथ एडवोकेट फैसल शहजाद मौजूद हैं तो आज इनसे बात करेंगे कानूनी नुक्ता नजर लेंगे कि जुडिशरी के ऊपर उंगलियां उठाई जा रही हैं उनकी मौजूदगी में जो है मुल दिमान को जेलों से निकाल के मार दिया जा रहा है लेकिन कोई खास नोटिस नहीं लिया जा रहा तो तो फैसल साहब से बात करते हैं अलाम वालेकुम जी वालेकुम अस्सलाम फैसल साहब बहुत शुक्रिया आपने हमें टाइम दिया एसन शाह का वाकया किसी से ढका छुपा नहीं है तो आपने भी देखा कि किस तरीके से एक एफआईआर में उसकी तलबी लगाई जाती है पाच महीने जेल में रहा उस वक्त कोई तलबी नहीं हुई और अचानक से पुलिस को याद आता है कि एसन शाह को एक डके के केस में शाद बाग थाने में लेकर जाना है और वहां पर जिस वक्त लेकर जाया जाता है तो बयान यह आता है कि उसका भाई उसको छुड़वाने के लिए आता है और उसको मार दिया जाता है क्या कहना चाहेंगे इस पे आप बिस्मिल्ला रहमा रहीम देखें जी लाहौर शहर पहले ही बड़ा मशहूर है यहां पर बड़े-बड़े नामवर नामी ग्रामी अ जो है ना गुंडे गुजरे हैं जनाब बड़े-बड़े जो जिन्होंने जिनके सरों पे 1010 20-20 कत्ल थे 30-30 कत्ल थे वो गुजरे हैं और ये एक गैंग वॉर था लाहौर में चलता हुआ एक पुरानी अगर आप हिस्ट्री उठा के देखें तो ये उसी का एक शाख साना है कि अमीर बलाज जो टीपू ट्रकों वाला उसका मर्डर हुआ और उस मर्डर में कौन शामिल था सोशल मीडिया पर भी देखा आप लोगों ने सब दुनिया ने सारी दुनिया ने देखा कि वो एक बात मशहूर है जो आरिफ लोहार का एक गाना भी है कि यारा कोलो यार गवाचन लग पेने तो वो यारी के ऊपर एक जो धब्बा लगा था वो धब्बा ऐसा लगता है कि मुश की नजर में कि वो मिटा दिया गया है लेकिन इसके ऊपर एक और क्वेश्चन है वो सवाल यह है कि हमारे मुश में पुलिस देती है तहफ्फुज पुलिस कोई भी अगर आपके साथ ज्यादती होती है जुल्म होता है डकती होती है चोरी होती है आप 15 पे कॉल करते हैं जनाब पुलिस हमें तहफ्फुज देगी अब एक पुलिस के हाथों हथकड़ी लगा हुआ शख्स वो मुलजिम है वो मुजरिम नहीं है मैं यह नहीं कहता कि वो मुजरिम है या मैं किसी को चीज को डिक्लेयर नहीं करता मैं अपना तबसरा देता हूं मेरा अपना ओपिनियन है मेरा ओपिनियन यह है कि एसन शाह उस वक्त अभी किसी केस में ले जाया जा रहा था जैसा आपने कहा कि पाच महीने जेल में रहा उसको ले जा रहे हैं यह पूरा प्री प्लान था उसका मर्डर होना था एक शख्स है आपके साफी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लगाई थी 9 तारीख को कि जनाब यह एसन शाह के मर्डर की तैयारिया हो गई है जब भी कोई बात होती है तो बाहर आती है इनका ए काउंटर हमेशा होते हैं हमने यह दुनिया का अनोखा एनकाउंटर देखा पाकिस्तान में रूल ऑफ लॉ की तो वैसे ही जंग चल रही है रूल ऑफ लॉ तो है ही नहीं है जजेस यहां पर महफूज नहीं है जजेस की वीडियोस बन रही हैं आप देख ले जस्टिस जो सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस हैं वो इकट्ठे हो रहे हैं परेशान हाल है वो इंसाफ की जनाब वो क्या कह रहे हैं भीख मांग रहे हैं ऐसी सूरत में लाहौर में जब अमीर बलाज टीपू ट्रकों वालों का मर्डर होता है वो एक निहायत शरीफ इंसान पढ़ा लिखा और सुलझा हुआ इंसान था बाप दादा की दुश्मनी यां चली आ रही थी लेकिन उसने उन दुश्मनी हों को आगे नहीं चलाया वो एक तालीम याफ्ता शख्स था उसके बच्चे भी देखे बड़े लोग रोए जैसे एक पीछे इंडिया में एक सिंगर है सिद्धू मूसेवाला जब उसकी डेथ हुई उसका मर्डर हुआ लोगों की आंखों में आंसू थे लोग बड़े दुख में थे इसी तरह अमीर बलाज टीपू के ऊपर भी थे अब यह जो एसन शाह का मर्डर हुआ ये तो बिल्कुल एक अनहोनी हो गई एकदम सोशल मीडिया प खबर आई लोगों ने देखा यार ये क्या हैसन शाह का मर्डर हो और लोग उसमें 100 में से 80 पर लोग कह रहे हैं शुक्र आया होया उसकी वजह क्या है उस उसकी वजह यह है कि अहसन शाह को उमरे पर भेजने वाला अमीर बलाज टीपू जो उसका बेहतरीन दोस्त था जिसने पैसों को कभी आगे नहीं रखा एसन शाह को उसने उमरे पर भेजा और उमरे पर जाके खाना काबा में खड़े होके जो सोशल मीडिया के बातें चल रही हैं जो हम लोगों को पता है मैं उसके ऊपर बात कर रहा हूं वो जनाब खबरें दे रहा था और पूछ रहा था कि तुम कहां हो आज तुम सिक्योरिटी नहीं लेके आए आज तुम तुमने शादी पर लाजमी जाना है तो ये सारी बातें क्या है ये लोगों को ये पता चल रहा था कि एसन शाह ने एसन शाह का किरदार है उसके मर्डर में एसन शाह का किरदार है तो अब वह पुलिस पार्टी की तरफ से यह बयान आया कि जनाब हम लेकर जा रहे थे तो आज रास्ते में फायरिंग हो गई और जनाब उनकी डेथ हो गई ल पुलिस पार्टी ने बयान दे दिया वो एक तरफ रह गया एसन शाह मर गया जुडिशरी ने अब तक क्यों नोटिस नहीं लिया इस परे क्या कहना चाहेंगे जो सवालिया निशान खड़ा हो रहा है जुडिशरी के ऊपर और उन जजेस के ऊपर जिनके साथ यह मैटर चल रहा था एसन शाह की बेल लगी हुई थी 25 तारीख के लिए तो क्या बात है क्यों नहीं नोटिस लिया जा रहा कोई बात क्यों नहीं की आ रही क्या हर बंदे को इसी तरह उठाया जाएगा और मार दिया जाएगा बिलाल साहब आपके सामने यह एसन शाह का एक वाकया है पिछले डेढ़ दो सालों से जो पाकिस्तान में हो रहा है जो पुलिस गर्दी गुंडागर्दी पूरे मुल्क में हो रही है वोह आपको नजर नहीं आ रही एसन शाह एक बंदा आपको नजर आ गया अभी पुलिस अभी भी रेड्स हो रही है अभी भी एमएनएस के घरों में रेड्स हो रही है उनके घरों में औरतों खवातीन को ज आप रिहाना डार साहिबा को देख ले सियालकोट में लाहौर में देख लें ये कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है और ये धज्जियां ये जो हैसन शाह का ये कोई बड़ी बात नहीं है अदालतें बिल्कुल कमजोर हैं अदालतों के हाथ कहते हैं वह मुशरा नहीं चल सकता कहते हैं जिसमें कुफर का निजाम तो चल सकता है लेकिन जुल्म का निजाम नहीं चल सकता जुल्म इंतहा को पहुंच गया है एक शख्स जेल में बैठा है बेगुनाह उसके पीछे जो आवाम उसको सपोर्ट करती है हर उस बंदे को उठाया जा रहा है सोशल मीडिया प जो लोग बात कर रहे हैं उसको उठा लेते हैं जो कोई सच्ची बात करता है उसको उठा लेते हैं अब यह वकला लड़ाई लड़ रहे हैं रूल ऑफ लॉ की जुडिशरी जो है वो अपना काम कर रही है लेकिन अदालतों का निजाम इतना कच्चा है कि यह जैसे व मिसाल है मकड़ी के झाले की कि पाकिस्तान का कानून ऐसा है कि ताकतवर जानवर तोड़ के निकल जाते हैं और कीड़े में कोड़े फस जाते हैं ये हम और गरीब लोग जो हैं वो उनके लिए कानून है अमीरों के लिए नहीं आपने सानेहा कार सास देखा कराची में कि एक खातून जो नशे की हालत में 7 करोड़ की गाड़ी में बैठी हुई है और पांच लोगों को उसने गाड़ी के नीचे दे दिया क्या हुआ उसको उसकी हिफाजत करने के लिए रेंजर्स पहुंच गई हम कभी भी गरीब के लिए कोई नहीं पहुंचा गरीब तड़प तड़प के मर जाए यह गरीब का पाकिस्तान में इस तरह हाल होता है अहसन शाह हथकड़ी में ल हुआ पुलिस की कस्टडी में मर्डर हुआ उसकी जिम्मेदार पुलिस है उसके जिम्मेदार पाकिस्तान के इदार हैं उसके जिम्मेदार जुडिशरी है जुडिशरी जो है वो क्या करती है वो जनाब कोई भी आप जुर्म करें आप बेल लगवा ले आपकी बेल हो जाएगी अदालत का सिस्टम ही इतना कमजोर है कि यहां पर कोई भी अगर आपके पास पैसे हैं जैसे सानेहा कारसाज हुआ वो खातून को बचा लिया गया उसको पहले दिन कोर्ट में पेश ही नहीं किया गया क्या है कि जी वो उसका दिमागी हालत ठीक नहीं है और वो सात कंपनीज की डायरेक्टर है यह पाकिस्तान का कानून है इसके साथ खिलवाड़ हो रहा है लेकिन कहते हैं हाथी गुजर गया है अब हाथी की धुम रह गई है पाकिस्तान में कानून के साथ खेलने वाले लोग उनका अंजाम आने वाला है क्योंकि कहते हैं कि उम्मीद अल्लाह से होनी चाहिए मुझे अल्लाह से उम्मीद है कि इस मुल्क में एक दफा इंसाफ का निजाम जरूर आएगा लेकिन एसन शाह का जो मर्डर है यह सवालिया निशान छोड़ गया पूरी जुडिशरी पर उन जजेस के ऊपर जिन्होंने उसको बुलवाया जिन्होंने केस लगवाया जो उसको लेकर जा रहे थे फिर कैसी हैरानगोइथॉन्ग नाल दे किसी कलाते वा जा कि वा जांदी पाकिस्तान का कानून है अगर पुलिस पार्टी पर हमला हो और कोई मुलजिम ही उसमें मारा जाए और पुलिस पार्टी को एक भी गोली ना लगे वो पुलिस वो एनकाउंटर झूठा है वो स्टेटमेंट फेक है यह पाकिस्तान का कानून है बुरहान मोजम साहब एक बड़े नामी ग्रामी वकील है जो कि एसन शाह के वकील भी थे उनकी तरफ से सुनने में आ रहा है कि कोई पिटीशन दायर की जा रही है एसपी डीएसपी ऑर्गेनाइज क्राइम और जो डीआईजी हैं इनके सबको जो है बीच में नॉमिनेट किया अगर यह पिटीशन दायर होती है तो क्या पुलिस के खिलाफ कारवाही हो सकती है देखि पुलिस इस वक्त एक ताकतवर इदारापल्ले वो आप नाका लगाएंगे और आपको रोक के कान भी पकड़वा एंगे और आप अगर मिया बीवी हैं तो आपसे निकाहनामा भी पूछेंगे हालाकि पाकिस्तान के कानून में यह है कि आप रिश्ते नहीं पूछ सकते आज कानून को हाथ में लिया जा रहा है मैं सब पुलिस वालों को नहीं कह रहा तकरीबन कोई 80 पर जो पुलिस ऑफिसर्स हैं वो अपनी सीट का नाजायज फायदा उठा रहे हैं और सियासी बदले ले रहे हैं अब देखें कच्चे के डाकुओं का क्या हुआ सीन कच्चे के डाकुओं का ऑपरेशन होता तो आज यह काम ना होता आईजी साहब इतनी मेहनत करते हैं जी ये कर दिया लोगों के घरों में रेड्स करवा रहे हैं नहते लोगों को ये हिस्ट्री में पहली दफा हुआ है कि पाकिस्तान में एक शरीफ आदमी ने एक पार्टी को सपोर्ट किया उसकी मांओं बहनों तक को उठा लिया गया पाकिस्तान में खतरनाक हद तक ये मामला गया और उसकी जिम्मेदार पुलिस है फिर अगर कोई पुलिस के ऊपर कच्चे के डाकू ने उनको शहीद किया पूरी आवाम दुआएं कर रही है सोशल मीडिया पे देखें पाकिस्तानी कितने म्बे बतन है हम खुद दुआएं कर रहे हैं कि यार वो शहीद हुए हैं नाजायज हुए हैं ज्यादती हुई है लेकिन आज तक कोई पुलिस ऑफिसर उठके यह नहीं कहता कि भाई मैं अपनी बेल्ट उतार रहा हूं आईजी साहब मैं आवाम के ऊपर जुल्म नहीं करूंगा मैं आवाम किसी के घर में दीवार फलांग के नहीं जाऊंगा मैं कानून की पास दारी रखूंगा मैं चार दीवारी का तकद्दुस जो है उसको पमाल नहीं करूंगा ऐसे पुलिस ऑफिसर नहीं मिलते अगर कोई यह वाकया हुआ है यह जो एसन शाह का मर्डर हुआ है इसमें वह पुलिस वालों की भी तफ्तीश होनी चाहिए और ऑफिसर्स की भी तफ्तीश होनी चाहिए और जिनके पास यह केस लगा था एसन शाह का या जो उनके वकील हैं बुरहान मुअज्जम एक बड़ा नाम है उनको अगर उन्होंने पिटीशन तैयार की है तो अब तक तो हो जानी चाहिए थी लेकिन क्यों नहीं हुई तो यह आप उनसे पूछ सकते हैं अच्छा सर मुझे यह बताएं एसन शाह के फौत होने के बाद सोशल मीडिया कमेंट्स बॉक्स में अगर आप जाएं तो आज भी लोग जो है उसको बुरा कह रहे हैं और उसकी बिल्कुल तारीफ नहीं की जा रही अमीर बलाज को इंसाफ की बातें की जा रही है इसकी क्या वजह है लोगों का माइंड डायवर्ट हो चुका हुआ है अर बलाज की तरफ या एसन शाह की तरफ से जो है वो बहुत सारी चीजें वो भी सामने आ रही कुछ लोग बिल्कुल जरा बराबर लोग जो है व कह रहे हैं हसन शाह के साथ ज्यादती हुई है इस बारे में क्या कहना चाहेंगे जी यह आपकी बात बिल्कुल सही है हम सब देख रहे हैं सोशल मीडिया कमेंट्स भी देख रहे हैं बात यह है कि पंजाबी द कावते यार द यारी ते जाइ उद नहीं जादा अमीर बलाज टीपू को मैं दिल से सलूट पेश करता हूं क्यों मैं एक वकील हूं मैं पाकिस्तानी हूं वो मैं समझता हूं कि जो बेमौत मारा जाए मुसलमान वो शहीद होता है अमीर बलाज जो है वो शहीद है अमीर बलाज टीपू ट्रकों वाला एक नाइस पर्सन था अच्छा इंसान था उसको मरवाने में कहते हैं मुनाफिक दुश्मन जो है ना सामने से वार करे वो कबूल होता है नसली दुश्मन हो और वह कबूल है अगर मुनाफिक दोस्त है ना वो खतरनाक इंसान है वो आपको किसी भी टाइम मरवा देगा उसकी सबसे बड़ी मिसाल एसन शाह बन चुका था मतलब ये मुनाफिक दोस्त था ये एसन शाह एक ऐसी मिसाल बन या था कि यारियों के ऊपर से एतमाद उठ गया था लोग स्टेटस लगा रहे हैं साडा यारिया तो एतमाद खत्म हो गया है दोस्तों ने इकट्ठे बैठना छोड़ दिया था हुक्का पानी पीना छोड़ दिया लोगों ने जहां पर बैठते हैं अक्सर गप चप लगाते हैं वो कैफे वगैरह में बैठना छोड़ दिया क्यों ओ यार यारियां तो एतमाद नहीं किसी भी टाइम कोई मरवा सकता है अब ये जो हुआ है ना उन लोगों के स्टेटस हैं पूरे पाकिस्तान के स्टेटस लगे हैं खवातीन के लगे हैं बच्चों के लगे हैं नौजवानों के लगे हैं कि भाई सही हो गया मुनाफिक अपने अंजाम को पहुंचा ये भी लोगों के स्टेटस है मेन मरकज मुलजी मान का जिक्र भी नहीं किया जा रहा अमीर बाला भी चला गया एसन शाह भी चला गया और गोगी भट्ट तीफ भट्ट जो हैं जो कि 90 से उनके ऊपर एफआईआर होती आ रही हैं इस खानदान के हवाले से उनका कहीं जिक्र भी नहीं किया जा रहा उनका फ्यूचर क्या देखते हैं क्या वह पाकिस्तान वापस आएंगे सरेंडर करेंगे या पुलिस लेके आएगी देखें आज तक तो पाकिस्तान में ऐसा नहीं हुआ इंटरपोल का कानून मौजूद है पुलिस जाके ला सकती है सब कुछ कर सकती है लेकिन पाकिस्तान की जड़ें खोखले कर दी हुई है इस वक्त के जो हुक्मरान है मैं यह बात करूंगा आपके चैनल पर बैठ के कि कानून की पास दारी तो है ही नहीं है धज्जियां उड़ा दी है मर्जी का कानून बनाते हैं रातों रात चेंज करते हैं एक्सटेंशन मिल जाती है फला को फला को ये मिल पाकिस्तान में तो कानून है ही नहीं आप देखें सुबह यूके एंबेसी के बाहर जाके आप रश देख के हैरान मैं सर पकड़ के बैठ गया जब मैं सुबह अपने ऑफिस जा रहा था हाई कोर्ट देखा लाइनें लगी है खवातीन बच्चे बूढ़े असी यूके चल रहे हैं मैं कहता हूं एक 47 में हिजरत हुई थी आप अभी ऐलान करें आपका आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा लोग छोड़ के भाग क्या क्या वजह सिस्टम यकीनी सिस्टम खराबी और नौकरी हमेशा रिटायर्ड आदमी को नई सीट दे देते हैं नौजवान मैं तो कहता हूं यूनिवर्सिटीज के बाहर लिख के लगा देना चाहिए को भाई अब बाहर जाके अपना मुस्तकबिल बनाओ यूनिवर्सिटी में ना आओ क्योंकि यहां पर जो रिटायर होंगे उन्हीं के लिए सीटें मौजूद हैं तो इस वजह से पाकिस्तान में कानून का कानून नाम की कोई चीज नहीं है मैं एक कानून का तालिब ल्म हूं लेकिन मैं ये कहता हूं कि कानून होना चाहिए कानून होगा लेकिन बड़ा मुश्किल है सिस्टम से टक्कर लेना बड़ा मुश्किल है वो एक शख्स जो जेल में बैठा हुआ है उसने टक्कर ली है और मुझे उसका भी ये ईमान है मेरा भी ये ईमान है कि अल्लाह अल हक है इंशाल्लाह हक की फतह होगी और और एक दिन इंसाफ होगा वो कहता था बाहर के मुल्क से लोग नौकरियां ढूंढने आएंगे आपके मुल्क की 12000 कंपनियां छोड़ के जा चुकी हैं और ये जनाब वहां पर शब और रोजाना श शबाना रोज शबाना रोज की बातें करते हैं तो इंसाफ कहां होगा इंसाफ कहते हैं मुशरा वो कामयाब होता है हम लोग गोरों की बात करते हैं काफिरों की बात करते हैं ओ भाई वो तो इंसाफ करते हैं वहां पे तो इंसाफ होता है वहां प तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो वो फलस्तीन का झंडा लेकर फिरता है उसको कोई जान का खतरा नहीं होता उसको अमेरिकन या यूके यूरोप की एस्टेब्लिशमेंट से कोई खतरा नहीं होता कि इसको गोली मार दो वो एक क्रिश्चन होके एक मुस्लिम कंट्री फलस्तीन जिसके ऊपर जुल्म हो रहा है उसको सपोर्ट करता है आपने उसको देखा लास्ट टाइम youtube0 यह कहते हैं जी बेरने मुल्क से पाकिस्तान ओवरसीज पाकिस्तानी दौलत पाकिस्तान बेफिक्र होकर लाए ताकि हम लंदन और दुबई आराम से ट्रांसफर कर सक तो ये साकडा साहब की भी स्टेटमेंट्स है तो मैं ये कहता हूं पाकिस्तान तब तरक्की करेगा जब यह गैंग वॉर का इलाज होगा जब पुलिस का सिस्टम ठीक होगा गरीब को इ साफ मिलेगा और 7 करोड़ की गाड़ी रखने वाले को भी उसी तरह सजा मिलेगी जिस तरह एक साइकिल वाले को मिलेगी आखिर में फैल मुझे बता द एज पर लॉ किसी मुलजिम को जिसकी बेल एक दो दिन बाद के लिए दायर की गई हो मजिस्ट्रेट के नोटिस में हो जज को पता हो और उसको जो है किसी चीज में तलबी के लिए बाहर ले जाया जा सकता है और अगर ले जाया जा सकता है और इस तरह का वाकया पेश आ जाता है कि उसको वह हलाक हो जाता है तो इसके बाद कानून अपना रास्ता कैसे इख्तियार करेगा देखि पाकिस्तान के कानून में मैंने आपको बताया पुलिस सिस्टम जुडिशरी सिस्टम में बहुत ज्यादा खामिया है बहुत मतलब एसन शाह गया फ हो गई ये जो हां देखें क्या है देखि सेल्फ डिफेंस का कानून क्या है उसकी मा रोती रहेगी बात सुने ना पाकिस्तान के कानून में जो पुलिस मुकाबले होते हैं वो किस कानून के तहत होते हैं सेल्फ डिफेंस के तहत जो भी गुंडा होता था पहले सियासी लोग ये शबा शरी साहब हुकूमत में बैठे हैं ये वजीरे आला थे जब भी आबिद बॉक्सर क्या करते थे उन्होंने इकरार किया जो आबिद बॉक्सर है उन्होने जब वो एसएचओ थे उन्होंने इकरार किया कि भाई ये बंदे मरवा दो कितने बंदे मरवाएगी मरवा द और लिख दिया जनाब वो हम पर हमला हुआ हमला हुआ गोलियां सिर्फ उसी को लगी और गोलियां भी उसी की उसी को लग गई उसने गोलियां चलाई और उसी को ही लग गई और जनाब पुलिस मुकाबला हो ये पुलिस मुकाबले फेक एनकाउंटर्स होते हैं अब ये जो एनकाउंटर है ना ये बड़े अजीब किस्म का एनकाउंटर है इसमें इल्जाम लगाया गया कि जी वो उसका भाई इसको बचाने आया था इसका मतलब अगली बारी उसकी है अब आप मैं आपके प्रोग्राम पे कह रहा हूं अली रजा की बारी आएगी जी अगली बारी अब उसकी होनी है उसको चाहिए कि वो अपने आप को सेव करे और जो कानूनी जंग लड़नी है वो लड़े तो वो जंग कैसे लड़ सकता है उसको क्या मशवरा देंगे आप देखें मशवरा तो यही है कि अब वो बेहतर जान सकता है हर बंदा अपने आप अपनी बेहतर बात कर सकता है उसकी वालिदा रो रही है एसन शाह की वालिदा बड़ा रो रही है बड़ा कुरला रही मैंने देखा टीवी पर काश के जब अमीर बलाज का मर्डर हुआ था की वादा तो ये भी कह रही कि अमीर बलाज मेरा बेटा था उससे पहले क्यों नहीं कहा सर जी अब कह रही है ना जब वो हुआ था तब कह देती मेरा बेटा है लोगों को पता चलता कि यार एसन शाह की वालिदा कह रही है तो एसन शाह के बारे में हमदर्दी होती लोग उसके साथ खड़े होते लेकिन फिर भी वो दुनिया से जा चुका है हम उसके बारे में बुरे अल्फाज तो नहीं अदा कर सकते लेकिन यही कहूंगा कि अब यह जो सिस्टम हुआ है जो हमें नजर आ रहा है एसन शाह य जो वक बनाया गया है कि उसका भाई छुड़ाने आया था गोलियां चली इधर से भी उधर से भी लेकिन सारी लगी उसी को एसन शाह को हथकड़ी लगी श को आखिर में इस दोस्ती के बारे में ना दोस्त एक रहा ना दूसरा क्या कहना चाहेंगे एक ही पैगाम दूंगा जितने भी व्यूवर्स हमें सुन रहे हैं के वही बात है यार नसीबा ना लब देने यार मार द जिंदगी कभी लंबी नहीं हो यार मार हमेशा न चुक कभी भी अपने दोस्त को उसके साथ मुनाफ कत ना करो पीछे से बैक बाइट ना करो अगर दुश्मनी करनी है तो स्ट्रेट सीना सामने सीना तान के करो क्योंकि अगर जो लोग पीछे से वार करते हैं वो बुजदिल होते हैं नाडर होते हैं और दलेर आदमी वही होता है जो स्ट्रेट ऐलान करके कहे कि मैं तेरा दुश्मन ह न मैं तेरे नाल लड़ना है वो नसली दुश्मन कबूल कर लो मुनाफिक दोस्त कबूल ना करो मुनाफिक दोस्त कबूल ना करो बिल्कुल फैसल जट साहब की आपने गुफ्तगू सुनी और बहुत सारी पुलिस की जो चीजें हैं वो इन्होंने बयान की और खास र पर सिस्टम की खराबी जो है वह आज का मकसद था हमारा कि आपके सामने लेकर आए कि एसन शाह के अलावा और बहुत सारे लोगों के साथ इसी तरीके से मावरा अदालत उनको कत्ल किया गया लेकिन आज तक उनका कुछ नहीं बना देखना यह है कि एसन शाह के साथ क्या होता है हमें जवाब दीजिए [संगीत] अला i

Share your thoughts