MarketsWithMC: सरकारी शेयर क्यों हुए बेहाल! II PSU Stocks

पब्लिक सेक्टर कंपनियों के इंडेक्स में 6 सितंबर को लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है अमेरिकी जॉब डाटा के आने से पहले शेयर बाजार में भी दबाव देखने को मिल रहा है निफ्टी पीएससी इंडेक्स 6 सितंबर को कारोबार के दौरान 2.4 फ तक लुड़क गया इसके बाद इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है इंडेक्स की 20 से 18 इकाइयां नुकसान में ट्रेड कर रही हैं एक समय पर कारोबार के दौरान इस इंडेक्स के सभी स्टॉक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे पीएससी इंडेक्स से जुड़े ऑयल इंडिया आरईसी और एनएचपीसी के शेयरों में गिरावट तेज है साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है ऐसे ज्यादातर स्टॉक में हाल में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी पिछले साल यानी 2023 में पीएससी इंडेक्स में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस आरसी की रही थी और इसमें 250 फीदी की बढ़ोतरी रही थी क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से एचपीसीएल और बीपीसीएल जैसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही थी बहरहाल इन दोनों स्टॉक और इंडियन ऑयल में इस साल अब तक 30 वं सदी से 40 वं सदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है

Share your thoughts