IC 814 Web Series Review | IC 814 The Kandahar Hijack Review | Vijay Verma | Naseeruddin Shah

हां तो गाइस 1c 814 द कामदार हाईजैक वेब सीरीज जो हाल ही में रिलीज हुआ है वालों ने और भाई सच बता रहा हूं जितने भी हाई जैकर्स थे उनको फुद्दू दिखाया है शो में मेरे को लगता है उनका ऑडिशन ही नहीं हुआ है जल्दी-जल्दी में ही कास्टिंग कर दिया है netflix's डायरेक्टर ने इधर डाल दिया है आपको ऐसा लगेगा कि आप एक प्रो और नुक का स्क्रीन प्ले देख रहे हो शो में मेरे को बस एक ही मूवमेंट अच्छा लगा इस शो का जब अमृतसर से फ्लाइट टेक अप करता है लाहौर के लिए और लाहौर वाले उस साइड से मना कर देते हैं लैंडिंग के लिए फिर जो भाई मूवमेंट क्रिएट होता है ना तब देखना अच्छा लगेगा और भाई प्लेन में तो फूल भी नहीं है फिर लैंडिंग कहां करते हैं ये कैसे करते हैं वो सीन बवाल था तभी आपको लगेगा आप एक शो देख रहे हो नहीं तो भाई ये शो में लंबे-लंबे कन्वर्सेशन होते हैं हां आप अगर हिस्ट्री के बारे में जानना चाहते हो कि हमारे पीछे क्या हुआ था और आपका अगर यह पहला हाईजैकिंग शो है फिर तो आपको यह शो अच्छा लगेगा मैं तो बस यह शो को 10 में से छ दूंगा और बाकी इस शो के बारे में पूरा डिस्क्राइब करके बता दिया है आपको आप अपने हिसाब से देख लेना और ऐसे ही थ्रिलर शोस के रिव्यू के लिए प्लीज सब्सक्राइब टू माय चैनल एंड लाइक शेयर दिस वीडियो मिलता हूं एक नेक्स्ट रिव्यू के साथ टिल देन टेक केयर हैव ए गुड डे y

Share your thoughts