भला यह लोग कुरान में गौर नहीं करते या इनके दिलों पर कुफल पड़े जो लोग राहे हिदायत जाहिर होने के बाद पीठ फेर गए शैतान ने यह काम उनको अच्छा करके दिखाया और उन्हें लंबी उम्र का वादा दिया यह इसलिए कि जो लोग अल्लाह की उतारी हुई किताब से बेजार हैं यह उनसे कहते हैं कि बाज कामों में हम तुम्हारी बात भी मानेंगे और अल्लाह उनके पोशीदा मशव से वाकिफ है तो उस वक्त इनका कैसा हाल होगा जब फरिश्ते इनकी जान निकालेंगे और इनके रो और पीठों पर मारते जाएंगे यह इसलिए कि जिस चीज से अल्लाह नाखुश है यह उसके पीछे चले और उसकी खुशनूर को अच्छा ना समझे तो उसने भी इनके आमाल को बर्बाद कर दिया