आज की इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा व्हाट इज स्फीयर स्फीयर क्या है आपने डेना वाइट के मुंह से और हर फाइट फैन के मुंह से यह बहुत सुना है कि यार यह एक अलग कार्ड होने वाला है ऐसा आज तक यूएफसी के हिस्ट्री में नहीं हुआ जो कि अब यूएफसी 306 में होने वाला है तो यार आखिरकार यह किस बला का नाम है स्फीयर क्या स्फीयर के अंदर जो एक्सपीरियंस होगा यूएफसी को देखने का क्या वो बिल्कुल चेंज हो जाएगा आज की इस वीडियो में मैं आपको बताने वाला हूं और जिसको नहीं पता होगा ना स् फियर का वो इस वीडियो को देखने के बाद बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाएगा और वो वेट करेगा कि यार जल्दी से यसी 306 आ जाए लेकिन उससे पहले चैनल को सब्सक्राइब करना और पसंद आए वीडियो तो लाइक जरूर करना है मेरे भाइयों चलिए आज तक जब भी आप यूएफसी के इवेंट को देखते हैं तो बड़े ध्यान से अपनी स्क्रीन पे देखिए पीछे मेरे आपको दिख रहा होगा कि यूएफसी का जो स्टेडियम है वो कैसा दिखाई देता है आप बड़े ध्यान से देखिए कि बीच में रिंग बना हुआ है और उसके चारों तरफ जो है लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है है ना तो ये एक ट्रेडिशनल स्टेडियम है जो यूएफसी अपने फाइट्स के लिए यूज करती है तो यहां पर आप देखिए यह स्टेडियम आपको दिखाई दे रहा है इवेंट हमेशा ऐसे ही स्टेडियम के अंदर होते हैं आपने यह यूएफसी की फाइट के दौरान भी देखा होगा और यह ऑक्टा गन जहां पर आप देख रहे हो ऐसे स्टेडियम में ही बनते हैं लेकिन अब यह तरीका पुराना हो चुका चुका है अब यूएफसी एक नए स्टेडियम में पहली बार इवेंट करने जा रही है जिसका नाम है स्फीयर आप अपने पीछे देखिए यह गोला आपको दिखाई दे रहा होगा यह जो गोला है यह एक स्टेडियम है इसके अंदर लाइव इवेंट होते हैं अब इसके अंदर यूएफसी की फाइट कैसे होंगी और यह एक नया एक्सपीरियंस कैसे होगा मैं आपको बताऊंगा लेकिन इस स्फीयर की सबसे बड़ी पहचान यह है कि बाहर से यह पूरा जो है स्क्रीन से बना हुआ है आप देख रहे होंगे यह पूरा जो गोला है यह स्क्रीन का बना हुआ है ये एक स्क्रीन है पूरी की पूरी लेकिन जो कमाल होगा वो होगा इसके अंदर इसके अंदर से यह कैसा है एक बार वो देखने की हम कोशिश करते हैं लेकिन अभी यहां पर इस गोले के साइड में देख लीजिए यह जो पार्किंग लॉट है इसको ध्यान रखना क्योंकि इसके मदद से ही मैं आपको इसका पूरा नक्शा समझाने की कोशिश करूंगा तो एक बार इस स्फीयर की स्ट्रक्चर को देख लेते हैं कि ये बना कैसे है लेकिन इसके अंदर क्या है इसके अंदर देखिए इसके अंदर आप यह पॉइंट याद रखना ये जो टू लिखा हुआ है यहां पर तो हो गया पार्किंग लॉट जहां पर जोय दो नंबर लिखा हुआ है यहां पर तो हो गया पार्किंग लॉट यहां पर जो नंबर पांच लिखा हुआ है यहां से एंट्री वगैरह होती है इसमें यहां से क्या होती है एंट्री होती है और ये मल्टी स्टोरी है एक मंजिल दो मंजिल तीन मंजिल इस तरीके से है इसके अंदर अब ऑडिटोरियम में यहां पर आप देखो वन थ्री और फोर इसके बीच में जो बैठने का जो जगह है ना वह इतनी ही है बस यानी कि इस पूरे स्फीयर के अंदर यह इतना सा ही बैठने का है ठीक है यह चार नंबर जहां पर आप देख रहे होंगे यहां पर लोगों के बैठने की जगह है ऐसे बिल्कुल ऐसे कर्व में ऐसे और सामने तीन और एक आप देख रहे हो ना ऐसे ऐसे स्क्रीन लगी हुई है यानी इस गोले के अंदर एक आधा कटा हुआ गोला है जिसके अंदर बैठने की व्यवस्था है और ऊपर तक स्क्रीन है पूरी इसका एक्सपीरियंस बिल्कुल अलग होता है इसका एक्सपीरियंस कैसा होता है एक बार देखिए इसका एक्सपीरियंस आपको ऐसा दिखाई देगा देखिए यहां पर आप लोगों को बैठा हुआ देख रहे हैं और यह नीचे जो यह रेक्टेंगल बना हुआ है वहां पर ही जो है ऑक्टा गन बनाया जाएगा और उसके पीछे दे और ऊपर देखिए लोग सामने क्या दिखाई दे रहा है एक रेगिस्तान दिखाई दे रहा है क्या रेगिस्तान है वहां पर बिल्कुल भी नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है कि यार रेगिस्तान के बीचोंबीच यह स्टेडियम बना दिया गया है और हमारे सामने रेगिस्तान है एक और देखिए यह देखो क्या लग रहा है यहां पर बिल्कुल रियलिस्टिक लग रहा होगा ना यहां पर देखिए ऐसा लग रहा है कि य स्टेडियम का एक पूरा स्टैंड है और उसके पीछे जो यह पूरा ऐसे गोलाई में स्क्रीन लगा रखी है पूरी उसका कमाल देखिए आप क्या लग रहा है ऐसा लग रहा है कि पीछे जो है एक हम बहुत ऐसी जगह पर आ गए हैं जहां पर अभी शाम जो है सूरज निकलने वाला है और क्या कोई यह कह सकता है कि एक स्टेडियम है बिल्कुल नहीं कह सकता तो अब यूएफसी क्या करेगी जहां पर ये आप नीचे रेक्टेंगल देख रहे हो यहां पर तो लगा लेगी ऑक्टा गन और यह जो पीछे जो स्क्रीन है इसके ऊपर यूएफसी की मूवीज चलेंगी यानी पहले क्या होता था पहले आप ये स्क्रीन पर देखिए पहले यह होता था कि लोग सिर्फ बीच में ऑक्टग को देखते थे चारों तरफ बैठे रहते थे लेकिन अब क्या होगा अब ऐसा नहीं होगा अब यह होगा कि चारों तरफ जो है नहीं बैठाए उनको एक तरफ ऐसे वो बैठे रहेंगे स्फीयर के अंदर और ऊपर से लेकर नीचे तक स्क्रीन होगी और उसके सामने यह नीचे छोटा सा क्या होगा जो एरिया बना रखा है वहां पर ऑक्टा गन लगा दिया जाएगा तो अब फाइट फैंस को एक नया ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है यहां पर एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है इस नए एक्सपीरियंस में क्या होगा कि जैसे ही यूएफसी की फाइट्स होंगी उसके बीच में यूएफसी ने अपनी मूवीज डायरेक्ट करवा रखी हैं बहुत पैसा लगा रखा है तो फाइट के बीच में लोग जो जायंट स्क्रीन है पूरी की पूरी उसके पीछे अलग-अलग मूवीज देखेंगे और वो रिलेटेड होंगी यूएफसी से तो डेना वाइट ने बहुत पैसा खर्च कर रखा है इस चीज के ऊपर आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि ऐसी जगह पर यूएफसी का कोई इवेंट रखा गया हो पहली बार ही इस स्फीयर के अंदर जो है इवेंट रखा जा रहा है तो व्यूइंग एक्सपीरियंस जो होगा यानी कि जो लाइव वहां पर देख रहे होंगे उनका एक्सपीरियंस एक अलग ही लेवल का होने वाला है ऐसा भी हो सकता है कि पीछे रेगिस्तान दिखाई दे रहा है और वहां पर शोन मैली और मेराब ड वाले स्विली फाइट कर रहे हैं और आप यकीन मानकर चलिए वहां पर साउंड सिस्टम ऐसा है वहां पर जो कंडीशन ऐसी बनाई गई है कि बिल्कुल रियल लगता है कोई यह नहीं बता सकेगा कि मेरे सामने टीवी रखा हुआ है उसकी स्क्रीन के ऊपर हमें चीजें दिख रही है बिल्कुल नहीं फाइटर के लिए नीचे ऑक्टग बना दिया जाएगा एक तरफ सारे ऐसे ऊपर ऊपर बैठ जाएंगे और उन ऑक्टग के पीछे बड़ी जाइंट स्क्रीन पर फिल्म चलेगी जो यूएफसी ने पैसे लगाकर बहुत ज्यादा बनवाई हुई है लाइव देखने वालों को तो बहुत मजा आएगा अब देखना यह होगा कि जो हम घर पर बैठकर देखेंगे यूएफसी 306 का इवेंट उसमें कितना मजा आएगा यह जो गोला बना रखा है ना स्फीयर यह खोखला नहीं है इसके अंदर भी जो है जगह है वहां जाकर एक पूरा ऑडिटोरियम इन्होंने क्रिएट कर रखा है जहां पर लोग आराम से बैठकर एक तरीके से वर्ल्ड की सबसे बड़ी जो स्क्रीन है उसका आनंद ले सके साउंड सिस्टम बहुत तगड़ा है यहां पर और यह दुनिया की सबसे ज्यादा स्क्रीन यहां पर लगाकर ये बनाया गया है तो एक अलग ही व्यूइंग एक्सपीरियंस होगा मैं खुद वेट कर रहा हूं कि यूएफसी 36 जब लाइव आए तो हम खुद देखें कि यार यह जो स्फीयर है इसके अंदर कैसा मजा आता है कैसा नहीं इसीलिए तो यूएफसी 306 के जो टिकट के प्राइस हैं वो ज्यादा हो गए हैं क्योंकि ऐसा कभी तो हुआ नहीं है तो पहली बार इतना बड़ा इवेंट होने वाला है इतनी खास जगह पर होने वाला है अब देखना यह होगा कि कितनी मस्त-मस्त सीनरी पीछे दिखाई देंगी कितने मस्त मस्त जो पीछे जो है फिल्में चलाएंगे यूएफसी वाले देखेंगे यार मजा आएगा तो यह जो स्फीयर है यह एक बहुत ही तगड़ी जगह है और यहां पर यूएफसी का जो इवेंट होगा मजा आएगा आपको भी वीडियो देखकर अच्छा लगा होगा और एक नया एक्सपीरियंस आपको मिलने वाला है यूएफसी में तो आप लोग एक्साइटेड हैं या नहीं नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा और इस वीडियो को फैला दीजिएगा उन सभी लोगों के पास जो हिंदी में उर्दू में यसी देखना पसंद करते हैं टेक केयर ख्याल रखें जय हिंद जय भारत