Some important timbers of India based on "Hardness": Imp. topic for IFS UPSC,SFS, Forest rangers etc
Published: Aug 25, 2024
Duration: 00:04:30
Category: People & Blogs
Trending searches: timbers
नमस्कार दोस्तों दोस्तों लास्ट वीडियो में मैंने डिस्कस किया था अबाउट एन इंपॉर्टेंट प्रॉपर्टी ऑफ द टिंबर ट वा डरेबियन लीजिए कि हार्डनेस होता क्या है हार्डनेस इ नथिंग बट रेजिस्टेंस ऑफर्ड बाय ए वुड स्पेमन टू पेनेट्रेशन बाय अनदर और इंडेंटेशन बाय अनदर बॉडी इशन का मतलब कटिंग नहीं है या य क सकते रेस्ट ू ब्रेशन और स्क्रैचिंग अब हार्डनेस जरूरी क्यों टिंबर में देखिए हार्डनेस रिपेल्स द अटैक ऑफ इंसेक्ट एंड बोरर इन द वुड देर बाय रिड्यूस रेशन ऑफ द टिंबर एंड इक्रीज ड्यूरे बिलिटी ऑफ ट इसलिए हार्डनेस एक बहुत इंपॉर्टेंट प्रॉपर्टी है जो टिंबर में होनी चाहिए अब आइए क्लासिफिकेशन ऑफ इंडियन टिंबर बेस्ड अपन हार्डनेस सबसे पहली कैटेगरी है एक्सट्रीमली हार्ड टिंबर एक्सट्रीमली हार्ड जो इंडिया की सबसे हार्ड टिंबर मानी जाती है विशेषज्ञों के द्वारा वह है मेसुआ फेरा जो कि अपने नॉर्थ ईस्ट इंडिया के ट्रॉपिकल एवरग्रीन फॉरेस्ट में मिलेगी या वेस्टर्न घाट में मिलेगी लास्ट वीडियो मैंने इसके बारे में डिस्कस किया थाट वाज रिगार्डिंग ड्यूरेबल इसके अलावा साल सोरिया रब और आपका रोजवुड ट दल बर्जिया लेला दल लेट फोलिया ऑफ साउथ इंडिया और इसके अलावा दो अकेसिया बहुत इंपॉर्टेंट है अकेसिया लोटका और अकेसिया कटेक तो यह पांच टिंबर जो आती है य एक्सट्रीमली हार्ड कैटेगरी में आती है उसके बाद आईए वेरी हार्ड कैटेगरी वेरी हार्ड कैटेगरी में दल बर्जिया शिशु इसको शीशम कहा जाता है नॉर्थ इंडिया और सेंट्रल इंडिया में कहीं कहीं शिशु भी कह देते हैं इसके अलावा इसके अलावा दो इंपोर्टेंट मॉइश्चर लविंग स्प है जामुन और अर्जुन जामुन आप सबने खाए होंगे वही फल वाला जामुन और अर्जुन जिसकी छाल बहुत उपयोगी है आपके हाथ से संबंधित रोगों के उपचार में इसके अलावा तमने अला साल का एक बहुत इंपॉर्टेंट एसोसिएट है थर्ड कैटेगरी है हार्डनेस के हिसाब से हार्ड कैटेगरी मैंने पहले एक्सट्रीमली हार्ड बताया फिर वेरी हार्ड अब आते हैं हार्ड पे इसमें आता है टीक और उसके बाद आता है हल्दु टीक यानी टेकना ग्रांस हल्दु यानी एनिया डाना कोर्डीफोलिया और इसके बाद आता है अल्बीजिया लेबक काला सीरस तो ये जो तीनों कैटेगरी की खास बात यह है कि इसकी जो वुड डेंसिटी है ट इज मोर देन 700 केजी पर क्यूबिक मीटर जो ज्यादा डेंसिटी वाली जितनी वुड है वो तकरीबन तकरीबन हार्डनेस की कसौटी पर खरी उतरती है यह जान लीजिए और इसके बाद अब आते हैं सॉफ्ट टिंबर प तो सॉफ्ट टिंबर की जहां तक बात है तो सॉफ्ट कैटेगरी में आते हैं वेस्टर्न हिमालयाज के देवदार और कैल यानी कि सीडर देवदारा एंड पाइनस वाली चियाना और वेरी सॉफ्ट कैटेगरी की बात करें तो वेस्टर्न हिमालया के आपके फर एंड फ्रूस यानी कि एबी पिंडरो और पीस याना और आपके क्रिप्टोमेरिया जपोनिका ये जापान का एजोटिक है जो कि हिमालयाज में पाया जाता है तो ये सॉफ्ट कैटेगरी में आते हैं और एक होता है एक्सट्रीमली सॉफ्ट जैसे बमबे सीबा और इवन क्रिप्टोमेरिया जपोनिका भी एक्सट्रीमली सॉफ्ट में आएगा बमबे सीबा जो है आपका ट्रॉपिकल ड्राइड एसस और जो ग्राउंड में पाया जाता है मैदानी इलाको में पाया जाता है इसके अलावा ये जो बाकी मैंने बताए फर्ज प्रूफ क्रिप्टोमेरिया जपनी का दे आर फाउंड इन हिमालया तो यह पांच कैटेगरी मैंने बताई क्लासिफिकेशन विद रिस्पेक्ट टू हार्डनेस ऑफ द टिंबर एक्सट्रीमली हार्ड वेरी हार्ड हार्ड सॉफ्ट कैटेगरी एंड एक्सट्रीमली सॉफ्ट कैटेगरी होप इट इज क्लियर टू यू और नेक्स्ट वीडियो में बात करेंगे रिगार्डिंग अनदर प्रॉपर्टी ऑफ द टिंबर दैट इज स्ट्रेंथ ऑफ द टं तो आज के वीडियो में इतना ही नमस्कार ल द बेस्ट m