Telegram CEO Pavel Durov की गिरफ्तारी के पीछे क्‍या गर्लफ्रेंड Yulia Vavilova है, जानें पूरा मामला

टेलीग्राम के सीईओ और संस्थापक पवेल डरो को पेरिस के बोरगेट हवाई अड्डे से रविवार को अरेस्ट किया गया था फ्रांसीसी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई थी पवेल डरो की गिरफ्तारी फ्रांस पहुंचने के बाद हुई बता दें कि पवेल डरो के टेलीग्राम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मनी लरिंग निशील पदार्थों की तस्करी और नाबालिगों के यौन शोषण से जुड़ी सामाग्री साझा करने की अनुमति देने के लिए किया गया है वहीं रूसी सरकार के अधिकारियों ने डरो की गिरफ्तारी पर नाराजगी व्यक्त की है बता दें कि उनके साथ ही उनके गर्लफ्रेंड मानी जाने वाली यूलिया वावल को भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया है मीडिया रिपोर्ट में यह आकलन भी लगाया जा रहा है कि पावेल डरो की गिरफ्तारी के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया बावलो का हाथ हो सकता है समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक पावेल डरो की गिरफ्तारी के बाद से उन्हें संपर्क नहीं हो पा रहा है एजेंसी के मुताबिक यही महिला उनके पकड़े जाने का कारण भी हो सकती है कौन है पवेल डरो की गर्लफ्रेंड यूलिया वाबल 24 वर्षीय यूलिया वाबल मुबई की एक क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर हैं instagram2 किर्गिस्तान और अजरबैजान जैसे विभिन्न स्थानों पर एक दूसरे के साथ देखा गया है इन यात्राओं से जुड़ी तस्वीरें उनके

Share your thoughts