तीन धमाकेदार चीजें जो होने पर फैंस डडल बैड ब्लड को लंबे समय तक शायद ही भूल पाएंगे डूडल का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड है जिसका आयोजन 5 अक्टूबर को होने वाला है इस इवेंट के लिए अभी तक तीन बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है बता दें यह पहला मौका है जब कंपनी बैड ब्लड का आयोजन करने वाली है यही कारण है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट को यादगार बनाने के लिए इसमें कुछ जबरदस्त चीजें बुक करनी चाहिए इस वीडियो में हम ऐसी तीन धमाकेदार चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो डबल्यूडबल्यूई बैड ब्लड में होने पर फैंस इसे लंबे समय तक शायद ही भूल पाएंगे फिन बेलर का डब्ल्यूडब्ल्यूई बैड ब्लड में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में डीम की वापसी कराना फिन बेलर और डेमियन प्रीस्ट कुछ महीने पहले तक एक दूसरे के अच्छे दोस्त हुआ करते थे हालांकि मौजूदा समय में यह दोनों कट्टर दुश्मन बन चुके हैं बेलर और प्रीस्ट के बीच बैड ब्लड सिंगल्स मैच भी बुक कर दिया गया है और इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद की जा रही है फिन वर्सेस डेमियन मैच को लेकर पहले ही काफी हाइप क्रिएट हो चुका है है अगर फिन बेलर इस मुकाबले के लिए डिमन के रूप में वापसी करते हैं तो इससे डेमियन प्रीस्ट के साथ-साथ फैंस भी चौक जाएंगे देखा जाए डी मन को करीब डेढ़ सालों बाद मैच लड़ते हुए देखना यादगार पल होगा और इस वजह से फैंस बैड ब्लड को लंबे समय तक शायद ही भूल पाएंगे डब्लूडब्लूई सुपरस्टार सेथ रोलिंस की हेल इन सेल मैच के दौरान वापसी होना सेथ रोलिंस रॉ के एक एपिसोड के दौरान सीएम पंक से फाइट करना चाहते थे हालांकि ब्रॉन्सन रीड ने आकर रोलिंस पर खतरनाक हमला कर दिया था सेथ तभी से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं बता दें बैड ब्लड के लिए पंक वीएस डू मैकिनटायर का हेल इन सेल मैच बुक कर दिया गया है और यह मुकाबला मेन इवेंट में होने की अफवाहें हैं देखा जाए तो सेथ रोलिंस वापसी के बाद ब्रॉन्सन रीड से बदला लेने के अलावा सीएम पंत के साथ भी दुश्मनी जारी रखना चाहेंगे अगर सेथ बैड ब्लड में वापसी करते हुए सबसे पहले पंक को टारगेट करते हैं तो इससे हेल इन अ सेल मैच देखने का मजा दो गुना हो जाएगा यही नहीं रोलिंस दखल देकर मुकाबले का धमाकेदार अंत कराते हुए शो को यादगार बना सकते हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई बैड ब्लड में सैमी जेन का गुथर के टाइटल रन का एक बार फिर अंत कर देना सैमी जेन मौजूदा समय में रॉ में गुथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवी वेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा लग रहा है कि रिंग जनरल जल्द ही जेन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए तैयार हो सकते हैं संभव है कि इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का संभावित टाइटल मैच बैड ब्लड के लिए बुक किया जा सकता है सेमी जेन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया एक्सल में गुथर के ऐतिहासिक आईसी चैंपियनशिप रन का अंत किया था अगर सेमी बैड ब्लड में संभावित मैच में भी रिंग जनरल के वर्ल्ड हैवी वेट चैंपियनशिप रन का अंत कर देते हैं तो इस चीज की आने वाले लंबे समय तक चर्चा की जाएगी संभावना ज्यादा है कि अधिकतर फैंस को जेन का बेबी फेस होने के बावजूद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना पसंद नहीं आएगा