और भाई मैं आपको बता दूं कि वह छ महीने में जितना नहीं रोया था ना उसने तीन चार रातें रो रो के मतलब वह छ महीने की कसर निकाल दी जब उसको दफनाना दफनाया जा रहा था उसको नहाने के लिए मतलब जब कपड़े से निकाला उसके कपड़े उतारे तो भाई उसकी पूरी बॉडी नीली पड़ गई थी जैसे कि किसी जहरीले साप ने डसा से तो हमें तो पता था भाई यह था ब्लैक मैजिक जय श्री राम दोस्तों आप सभी का स्वागत है अक्षय वशिष्ठ चैनल पर इस चैनल पर मैं अक्षय वशिष्ठ आपको ऐसे पैरानॉर्मल इंसिडेंट और एक्टिविटीज के बारे में बताता हूं जो कि हमारे फॉलोअर और सब्सक्राइबर हमारे साथ शेयर करते हैं instagram2 करूंगा अपनी आवाज में आगे बढ़ने से पहले मैं एक बार धन्यवाद देना चाहूंगा जो हमारे जो रियल इंसिडेंट आपके सामने लाए जाते हैं या आप में से ही कुछ लोग हैं जो हमसे शेयर करते हैं जो अपनी जिंदगी में कहीं ना कहीं बहुत ज्यादा परेशान रहे हैं या अभी भी बहुत ज्यादा परेशान चल रहे हैं जो नहीं चाहते कि आगे आने वाली जनरेशन ऐसी गलती करे जहां पर वह कोई बहुत बड़ी प्रॉब्लम अपने सर पर ले ले जिसका सॉल्यूशन वह ढूंढ ना पाए यह जो रियल इंसीडेंट आज हमें भेजा है यह समम ने भेजा है जो कि अमृतसर के रहने वाले हैं बट आगे बढ़ने से पहले मैं हर वीडियो में यह नहीं कहता लेकिन आज मैं आपको कहना चाहूंगा कि एक सिचुएशन आपके घर में कभी ना कभी बनती होगी जहां पर आपकी शादी की बात चल रही हो फिर संतान प्राप्ति की बात चल रही हो उसी से रिलेटेड आज ये पूरी वीडियो होने वाली है अगर आप इस वीडियो को आखिरी तक देखोगे तो इसमें सस्पेंस हॉरर इमोशंस बहुत सारे जुड़े हैं वीडियो को देखने के बाद सबसे पहली जो रिक्वेस्ट होगी क्योंकि आखिरी में शायद मैं बोल पाऊं ना बोल पाऊं इस वीडियो को जरूर शेयर कीजिएगा तो चलिए रियल इंसिडेंट की ओर चलते हैं सैम जिन्होंने हमसे पूरा रियल इंसिडेंट शेयर किया उनका जन्म अमृतसर में हुआ मम्मी पापा एक छोटी बहन के साथ वो अपने घर में रहा करते थे पढ़ाई लिखाई बहुत अच्छी रही सब कुछ बहुत सही था हालांकि इनका जो फाइनेंशियल बैकग्राउंड था वो उतना अच्छा नहीं था लेकिन फिर भी सैम ने बताया कि उनके पापा ने उन्हें पूरी कोशिश करी एक अच्छा जीवन देने की और वह उसमें कहीं ना कहीं खड़े भी उतरे यह क्रिश्चियन फैमिली से बिलोंग करते हैं तो इनका चर्च जाना आना लगा रहता था जैसे कि आम हिंदू मंदिर में जाते हैं और कहीं ना कहीं हर रिलीजन में इस तरीके से चीजों को निभाया जाता है उसके बाद स हम ने बताया कि अक्षय भाई 2016 में फाइनली मेरी शादी हुई और मेरी जो वाइफ है वह काफी सपोर्टिव हैं काफी समझने वाली है सारी चीजों को 2018 में इन्होंने एक लड़की को जन्म दिया इनकी पहली संतान जो बहुत ही ज्यादा प्यारी थी और जो सैम ने मुझे बताया कि मेरी वाइफ की डिलीवरी उनके ससुराल में हुई थी क्योंकि ससुराल में एक नर्स थी जो डिलीवरी का ही काम किया करती थी इसके बाद 2020 में इन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया जिनका नाम था एलिस एलिस जो कि 6 महीने का हुआ था और पूरा मोहल्ला उससे मिलने आता था लोग खिलाते थे उस बच्चे को और वह बच्चा ऐसा बच्चा हुआ करता था था कि समम ने बताया कि भाई जितने भी लोग मिलने मिलाने वाले आते थे ना वो ये कहते थे यार तुम्हारे घर में से ना यह बच्चा किसी से मिलता-जुलता लगता नहीं है मतलब ऐसा लगता है कि ये बच्चा इतना प्यारा है इतना हेल्दी है और किसी भी गोद में बहुत आराम से चला जाता है सैम ने बताया कि अक्षय भाई आप अगर मेरे घर हो गया या कोई भी मेरे घर आएगा ना मेरे बच्चे को उठाने की कोशिश करेगा तो मेरा बच्चा फुदक के उसकी गोद में चला जाएगा जो कि एक आम बच्चा नहीं करता और वो बच्चा दूसरों के साथ बहुत ज्यादा खेला करता था मतलब आए दिन कुछ ना कुछ चीजें होती थी और वो बच्चा रोता नहीं था चोट लगने प भी घर का लाडला बेटी होने के बाद जो बेटा हुआ था आपको पता है जब भी कोई नई संतान होती है तो उसे प्यार बहुत ज्यादा मिलता है सैम ने बताया कि 2020 में कोविड लगा और हमारे घर में जैसे कुछ पाबंदी सी आ गई थी लेकिन बच्चे के साथ सब बहुत खेलते थे जोब उसकी बड़ी बहन थी जिसका जन्म 2018 में हुआ था वह भी बहुत ज्यादा खेला करती थी बच्चा छ महीने का हो गया था और जैसे कि सैम ने बताया कि उनका भी जन्म जो है ससुराल में हुआ था क्योंकि ससुराल में नर्स रहा करती थी उनके रिलेटिव में उसका काम व का ही हुआ करता था समम ने बताया कि भाई जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी और सैम का जो काम था वह था पेंटिंग का मतलब वो पेंट किया करते थे घर में जाके जो लोगों के घर पर पेंट का काम हुआ करता था तो समम ने बताया कि अक्षय भाई 2020 में जब पाबंदियां चलल रही थी तो कुछ बड़े-बड़े ऑर्डर्स भी उनके पास आ रहे थे एक ऑर्डर आया था बहुत बड़ा ऑर्डर था जहां पर एक बड़ा परिवार था और वह अपने बच्चे की शादी करवाना चाहते थे और उनको अपने घर में पेंट का काम बहुत जल्दी तरीके से करवाना था साम ने बताया कि अक्षय भाई एक दिन दिन जब मैं पेंट करके अपने घर पर वापस आया तो मैंने देखा कि जो एलिस है वो बहुत ज्यादा रो रहा है समम ने बताया कि अक्षय भाई मैंने पिछले छ महीने में ना एलिस को कभी ऐसे रोते देखा नहीं था मतलब एलिस को देखने पे ऐसा लग रहा था जैसे आज या तो इसे बहुत बुरी चोट लगी है या कोई पिन चुभ होई गई है या कुछ ना कुछ तो हुआ है सैम ने बताया कि अक्षय भाई मुझे कभी ना अपने एलिस से इस तरीके से प्यार करने की जरूरत नहीं पड़ी थी कि मैं उसे गोद में उठाऊं या कुछ ऐसा क्योंकि मैंने उसे कभी रोते ही नहीं देखा था सैम ने उसे गोद में लिया और प्यार करा उससे बोला कि क्या हुआ बेटा आज तक तो हमने तेरे को रोते नहीं देखा आज तुझे क्या हो गया तो सैम ने बताया कि एलिस जो था वह एक ही चीज पर रोया करता था जब उसे भूख लगा करती थी अदर वाइज वह दिन में कभी भी नहीं रोता था रात को भी कभी हमने उसे रोते नहीं देखा मतलब जब से उसका जन्म हुआ था एलेस को किसी ने रोते ऐसे देखा ही नहीं था सैम ने अपनी वाइफ को कहा कि एलेक्स को भूख लगी होगी तो तुम इसे दूध वगैरह पिला दो दूध पिलाने के बाद शायद यह सो जाए स ने बताया कि अक्षय भाई ऐसा ही हुआ एलिस ने दूध पिया और उसके बाद वह सो गया तो सैम बहुत जदा जदा थके हुए थे उन्होंने यही सोचा कि यार चलो फाइनली अब बच्चा सो गया तो वह भी सो जाए सैम अपनी वाइफ के साथ कमर में सो गए और उनकी बहन बाहर अपने मम्मी पापा के साथ सो रही थी समम ने बताया कि अक्षय भाई जब भी एलिस उठता है ना तो उसकी सबसे बड़ी जो खासियत है कि वो उठने के बाद हंसता रहता है लेकिन आज कुछ अलग ही बात थी जब सुबह अगले दिन एलिस उठा तो वह फिर रोना शुरू कर देते हैं और सैम और उनकी वाइफ देख के अचानक से थोड़ा हैरान से हो जाते हैं यार क्या हो रहा है मतलब नजर तो नहीं लग गई इन लोगों ने नजर भी उतारी हालांकि क्रिश्चियन फैमिली इस चीज पर ज्यादा बिलीव नहीं करती लेकिन फिर भी इन्होंने नजर उतारी तो स काम के लिए काफी लेट हो रहे थे उन्होंने बोला कि ठीक है मैं जा रहा हूं अगर कोई प्रॉब्लम हो तो मुझे बता देना हालांकि इसे भूख लग रही होगी तो इसे दूध दूध पिला दो और इसे आराम से अपने पास रखना सैम अपने काम पर निकल गए और समम ने बताया कि अक्षय भाई हालांकि ना मैं घर के बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं जब मैं काम पर होता हूं लेकिन मेरा बार-बार ध्यान ना एलिस के ऊपर जा रहा था है कि मैंने कभी एलिस को ऐसे रोते नहीं देखा लेकिन आज मैंने काफी टाइम बाद एलिस को ऐसे रोते देख और बैक टू बैक रोना थोड़ा सा ठीक नहीं होता उनके दिमाग में चीजें यही चल रही थी तभी काम करते करते दोपहर में फोन आता है उनकी वाइफ का और वोह बोलती है कि मेरे हिसाब से आपको घर आ जाना चाहिए एलिस बिल्कुल भी चुप नहीं हो रहा है तो सैम ने सोचा कि यार मैं काम छोड़ के कैसे आ जाऊं इमरजेंसी का काम है जहां पर शादी का माहौल बना हुआ है घर में पेंट होना है तो समम ने बताया कि अक्षय भाई जब मैं अपनी वाइफ से बात कर रहा था तब भी एलिस चुप नहीं हो रहा था और एलिस के रोनी की आवाजें पीछे से बहुत ज्यादा आ रही थी तो सम ने बोला कि तुम इसे चुप कराओ ना तो उनकी वाइफ बोली कि तुम्हें क्या लगता है मैं चुप कराने की कोशिश नहीं कर रही ये सुबह से बैक टू बैक रोए जा रहा है ये चुप नहीं हो रहा तो सैम उस साइड पे से जहां पेंट चल रहा था वहां से बहाना देके जब अपने घर पर लौटे तो उन्होंने देखा कि हल्की शाम हो गई है 45 बज गए हैं और एलिस बराबर रो रहा है उनके दिमाग में एक चीज आई कि यार गर्मी हो रही है बहुत ज्यादा क्यों ना मैं भी नहा लेता हूं और लगे हाथ एलिस को भी निला देता हूं तो शायद एलिस को थोड़ा ठंडा माहौल मिले तो वो ठीक हो जाए समम ने बताया कि अक्षय भाई जब मैंने एलिस के पूरे कपड़े उतारे तो मुझे उसके पैर पर एक अजीब सा नीला सा दाग मिला कोई ऐसा जैसे कोई गुम चोट लगी है या कुछ ना कुछ वहां पर लगा है उन्होंने अपनी वाइफ की तरफ एक लुक दिया और अचानक से पूछते कि अगर इसके साथ कुछ हुआ है यह बैड से गिरा या ऐसे चोट लगी है तो मुझे बता दो बे फालतू में ऐसी कुछ भी चीज मत बनाओ जहां पर मेरा दिमाग किसी और तरफ चले या कहीं ना कहीं ऐसी चीज में चले कि इसको कोई बीमारी है अब नॉर्मल चीज है मेरे को साफ-साफ बता दो अगर ऐसा कुछ हुआ है सैम की वाइफ बोलती है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ वह हमेशा उसके साथ रही थी जब भी कुछ ऐसा हुआ खेल भी रहा था चल भी रहा था तो सैम की वाइफ ने कहीं कहीं ना कहीं सैम को रिलाइज करवाया कि उन्होंने ऐसी पोजीशन नहीं आने दी कि एलिस को कभी कुछ ऐसा हुआ हो लेकिन सैम के दिमाग में ये चीज घर कर गई थी कि कुछ ना कुछ तो हुआ है जो चीज छुपाई जा रही है अब होता क्या है ये सारी चीज देख के सैम जो है एलिस को लाता है खुद भी नहाता है बाहर आता है और अपनी वाइफ को बोलता है कि थोड़ी देर इसे पंखे में रखो और देखते हैं कैसे रिएक्ट करते हैं तो उस टाइम भी एलिस जो था वो बिल्कुल भी चुप नहीं हो रहा था और ये चीज समझ के परे हो चुकी थी कि इतना टाइम हो गया कि एलिस चुप क्यों नहीं हो रहा है क्या प्रॉब्लम क्या हो रही है तो फाइनली सैम को लगते हैं कि अब काफी रात हो रही है और हमें किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए तो यह अमृतसर के एक हॉस्पिटल में एलिस को लेकर जाते हैं जब स अपनी वाइफ के साथ एलिस को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचते हैं तो डॉक्टर एलिस को ऊपर से नीचे तक देखते हैं उसका फीवर भी चेक करते हैं तो डॉक्टर बोलते कि मैं किस चीज की दवाई दूं एलिस जो है बिल्कुल परफेक्ट है ना ही उसे जुकाम है ना खांसी है ना कोई दूसरे लक्षण दिख रहे हैं तो जो सैम थे वह खड़े-खड़े वहां पर यही देख रहे थे कि यार डॉक्टर भी सही कह रहे हैं अगर कोई चीज दिख नहीं रही महसूस नहीं हो रही तो किस चीज की दवाई दी जाए तो जब वो डॉक्टर ऊपर नीचे करके देख रहे थे कुछ कि कहीं आगे पीछे कुछ हुआ तो नहीं है तो उनकी नजर भी उस नीले धब्बे पर पड़ती है जो उनके पैर पर था उसके बाद सैम ने बताया कि अक्षय भाई मैंने डॉक्टर को कोई जवाब नहीं दिया सिर्फ अपनी वाइफ की तरफ देखा इस लुक से कि अगर कुछ हुआ है तो कम से कम डॉक्टर को तो बता दो लेकिन उनकी वाइफ ने बोला कि ऐसा एलिस के साथ कुछ भी नहीं हुआ यह सुनने के बाद डॉक्टर बोलते कि मेरे हिसाब से फिर तुम्हें ऑब्जर्वेशन में रखना चाहिए अगर ऐसा कुछ भी नहीं है तो शायद मेरे हिसाब से कोई प्रॉब्लम नहीं है बच्चा कहीं ना कहीं कुछ अनकंफर्ट बल फील कर रहा है और डॉक्टर वहां पर उन्हें फ्री कर देते हैं तो सैम जब डॉक्टर के पास से बाहर निकले तो भी उन्हें संतुष्टि नहीं हो पा रही थी कि एलिस के पैर पर अजीब सा निशान कैसा है उनके दिमाग में चल रहा था कि कहीं ना कहीं इसके पैर में कोई ना कोई दिक्कत तो नहीं हुई चोट तो नहीं लगी उन्होंने क्या करा अचानक से एलिस को नीचे करा और एलिस को चलाने की कोशिश की लेकिन एलिस ने क्या करा अपने पैर जो थे जमीन पर लगाए ही नहीं ऊपर ही रखे लटकाए रखे वहां से जाकर सैम का शक और भी ज्यादा बढ़ने लगा कि एलिस को कोई ना कोई प्रॉब्लम है जो सामने नहीं आ रही उनके दिमाग में आया कि थोड़ी ही दूर एक बोन स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल है वहां प ले जाया जाए तो समम ने क्या करा अपनी वाइफ को बोला कि एलेस को लेके हम वहां चल रहे हैं वहां पे दिखते हैं कि कोई पैर में दिक्कत होगी तो बोन स्पेशलिस्ट बता देगा यह फटाफट से ऑटो करते हैं और वहां पहुंचते हैं तो बोन स्पेशलिस्ट जो थे एलिस के पैर पर निशान देख के बोलते कि मुझे नहीं लग रहा कुछ हुआ है लेकिन फिर भी एक काम करो आप एक्सरे करा लो एक्सरे में सारी चीजें सामने आ जाएगी उसके बाद ही कोई चीज पता चल सकती है उसके बाद समम ने बताया कि अक्षय भाई एलिस की हालत देखकर मैं बहुत ज्यादा परेशान हो रहा था जहां वो चुप ही नहीं हो हो रहा था और मैं अपनी वाइफ के साथ निकला और एक्सरे करवाने के लिए गया किसी हॉस्पिटल में वहां से मैंने एक्सरे करवाया तो एक्सरे लेके जब सैम अपनी वाइफ के साथ बोन स्पेशलिस्ट के पास पहुंचा तो एक्सरे देखने के बाद बोन स्पेशलिस्ट ने बोला कि यहां पर कुछ हुआ ही नहीं है मतलब प्यार में कोई दिक्कत नहीं है सब ठीक है और मेरे हिसाब से तुम लोगों को शायद थोड़ा ध्यान रखना चाहिए कैल्शियम की कमी हो सकती है जिस वजह से पैर में कुछ पेन वेन हो रहा है लेकिन ऐसा एक्स्ट्रे में तो कुछ भी नहीं दिख रहा तो जो सैम थे वह अपनी वाइफ के साथ एलिस को लेके घर वापस आ जाते हैं घर आने के बाद समम के दिमाग में पूरे टाइम यही चलता रहा कि कल शाम से एलिस रोए जा रहा है आज पूरा दिन बीत गया एलिस रो रहा है क्या रीजन है कोई रीजन समझ में नहीं आ रहा कि एलिस को हुआ क्या है बार-बार उनकी नजर एलिस पर पड़ती है और वह एलिस को रोते हुए देखते और उनके दिमाग में बस यही चलता है कि आखिर क्यों और क्या ऐसा हो रहा है वह बार-बार एलिस को उठाते खिलाते लेकिन एलिस चुप होने का नाम नहीं लेता धीरे-धीरे क्या हुआ यह रात भी इसी तरीके से गुजर गई जहां पर एलिस पूरी रात रोता रहा लेकिन कोई भी रीजन समझ में नहीं आ रहा था वो रोता रहा रोता रहा और सुबह 56 बजे रोता रोता व सो गया समम ने बताया कि अक्षय भाई मुझे काम से कॉल आया और मैं काम के लिए निकल गया मैंने अपनी वाइफ को बोला कि कुछ भी हो तो मुझे बता देना लेकिन उनके दिमाग में था कि दो दिन हो गया अब तीसरे दिन शायद एलिस ऐसे रिएक्ट नहीं करेगा उन्होंने एलिस को देखा तो एलिस बहुत सुकून से सो रहा था सैम अपने घर से निकले अपने काम के दौरान और काम प जाकर उनका दिमाग पूरे टाइम घर पे ही रहा दोपहर में फिर दोबारा कॉल आता है सैम के पास जहां पर सैम की वाइफ उन्हे कॉल कर रही थी तो सैम कॉल उठाते हैं और वहां से उनकी वाइफ बोलती है कि तुम घर पर आ जाओ मुझे नहीं लगता हमारा जो एलिस है वो कहीं से कहीं तक ठीक है यह बहुत ज्यादा परेशान हो रहा है और यह सुबह से जब से तुम गए हो उसके बाद यह रोए जा रहा है रोए जा रहा है इसको कोई ना कोई दिक्कत है यह बहुत ज्यादा परेशान है तुम घर आ जाओ तो उस टाइम सैम का पारा बहुत ज्यादा हाई हो गया उन्होंने बोला कि मैं कल ही दोपहर में छुट्टी लेके आया था और मेरे को यह ऑनर कहीं से कहीं तक छुट्टी नहीं देंगे तो तुम्हें समझना होगा कि मैं अचानक से ऐसे आ नहीं सकता तो उनकी वाइफ भी बोली कि ठीक है जो तुम्हारे मन में आए करो लेकिन मेरा काम था तुम्हें इफॉर्म करने का मैंने तुम्हें इफॉर्म कर दिया स ने कॉल काटा और सैम के दिमाग में यही चलता रहा कि क्या चल रहा है उनकी जिंदगी में एलिस को क्या अचानक से हो गया लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिमाग में ये चल रहा था कि बच्चा तो हमारा पहला भी हुआ लेकिन इस तरीके से वो कभी रोया नहीं तो एलिस क्यों बैक टू बैक रोए जा रहा है अब हुआ क्या समम ने बताया कि अक्षय भाई मैं काम निपटा के जब शाम को घर पर पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरी जो मदर इन लॉ है वो आ रख है मेरी सासू मां आ रख है और वो कहीं ना कहीं एलिस के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करने की कोशिश करें लेकिन एलिस अभी भी रो रहा था तो यह देखने के बाद स का दिमाग बहुत ज्यादा घूम गया कि अभी भी जो एलिस है व छुप नहीं हुआ एप्रोक्सीमेटली तीसरी रात थी जब यह सब कुछ हो रहा था समम के दिमाग में एक चीज आई कि हम इसे डॉक्टर के नजरिए से देखने की कोशिश कर रहे हैं क्या हमने इसे थोड़ा उस तरीके से देखने की कोशिश की जहां पर इसको कोई ना कोई दिक्कत हो सकती है इसके ऊपर कोई चीज करी गई हो छोड़ी गई हो कोई ऊपरी हवा आई हो स के दिमाग में एकदम से आता है कि उनके एक दोस्त हैं जिनसे एक साल पहले लास्ट उनकी बात हुई थी उनके जो दोस्त थे वो पूरी तरीके से हैंडीकैप थे लेकिन उनको सिद्धि प्राप्त थी कहीं ना कहीं वह इन चीजों को सेंस कर सकते थे लेकिन प्रॉब्लम यह हो गई थी कि रात के 10:30 बज गए थे जब सैम यहां पर ये सारी चीजें सोच रहे थे लेकिन फिर भी सैम ने अपने पापा से कंसल्ट किया कि पापा मुझे कुछ तो गलत लग रहा है उनके पापा ने भी यही बोला एक काम कर उससे बात कर ले सैम ने बताया कि मैंने अपने दोस्त को कॉल करा जिसको सिद्धि आती थी और वहां से जो उनके दोस्त थे वो बोलते कि अगर ऐसा कुछ भी तुझे लग रहा है तो तू फटाफट से एलिस को मेरे पास लेकर आ जा सम ने बताया कि उस टाइम पर अक्षय भाई मेरे पास ना बाइक थी ना स्कूटी थी तो मैंने अपने पापा को बोला दो गली छोड़ के उनके एक दोस्त रहते थे उनके पास एक्टिवा स्कूटी थी मैं एक्टिवा पर बैठा और मेरी जो मदर इन लॉ थी वह बैठी एलिस को बीच में बिठाया और धीरे-धीरे स्कूटी व 3040 की स्पीड पर लेते गए उन्हें यह भी डर था कि कहीं ना कहीं कोई हादसा ना हो जाए कोई झटका ना लग जाए कोई ब्रेकर ऐसा ना आ जाए जो बहुत ज्यादा अनएक्सपेक्टेड हो जब यह लोग वहां पहुंचे तो वह जो उनका दोस्त था मैंने बताया कि वह हैंडीकैप था दोनों हाथों में उनकी सिर्फ तीन-चार फिंगर मूव हुआ करती थी वह बोल पाते थे तो वह लेटे हुए थे अपनी जगह पर तो सैम अंदर जाते हैं और बोलते कि एलिस को एक बार देख भाई क्या हुआ है इसको तो वो लेटे-लेटे बस एलिस की तरफ देख रहे थे और वो जो मदर लॉ आई थी सैम के साथ वो तो बहुत बेचारा फील कर रही थी अपने आप को वो गिड़गिड़ा के सीधा सैम के दोस्त को बोली कि बेटा इसे ठीक कर दे तू जो मांगेगा हम तेरे को देने को तैयार है बस तू इसे ठीक कर दे जो उनके दोस्त लेटे हुए थे उन्होंने एलिस को इस तरीके से देखा ऊपर से नीचे और वो समझ गए थे कि कुछ तो बहुत गलत है इस बच्चे के साथ तो वहां पर एक और औरत खड़ी थी जो कहीं ना कहीं उनकी रिलेटिव आ रखी थी जो उनके दोस्त थे वो बोलती है कि कोई बीमारी है शायद इसे ये निशान विशाना आ रखा है ये है वो है उसने बहुत सारी बातें करी लेकिन जो हैंडीकैप उनके दोस्त लेटे हुए थे वो अचानक से बोलते कि नहीं यह कुछ ऊपरी मामला है तो वो जो दोस्त वहां लेटे हुए थे उन्होंने समम को देखा और समम ने बताया कि अक्षय भाई वो जो दोस्त है ना मेरा उसकी आंखों में ना एक बहुत बड़ा अफसोस सा दिख रहा था लेकिन समम ने फिर भी यह बोला कि भाई बता क्या हुआ तो उनका जो दोस्त था वो बोलता है कि कोई नहीं अब तुम इसे ले जाओ इसके साथ कुछ भी नहीं होगा दिक्कत दिक्कत नहीं होगी तुम टेंशन मत लो लेकिन जो मुद्दे वाली बात थी जो समम ने बताई कि अक्षय भाई जब हम अपने दोस्त के घर पहुंचे तब भी एलिस बैक टू बैक रो रहा था अब धीरे धीरे क्या हुआ एलिस वहां से निकलते ही जब यह लोग स्कूटी पर बैठे तो एलिस जो है शांत होने लगा जैसे आप देखते बच्चा करते हैं इस तरीके से समम ने बताया कि एलिस जो है करने लगा तो इन्हें लगा कि चलो यह भाई घर से निकल तो कुछ ना कुछ दोस्त का आशीर्वाद मिला होगा कुछ ना कुछ होगा जिसकी वजह से एली शांत हो गया अब सैम ने स्कूटी चलानी स्टार्ट की जब वो वापिस आ रहे थे रात के 11 11:30 बज गए थे उन्हें वापस आते-आते तो फाइनली क्या हुआ रास्ते में एलिस जो थे वो सो गए सैम बहुत ज्यादा खुश थे बहुत ज्यादा खुश थे कि चलो फाइनली दोस्त ने कुछ तो ऐसा करा जिसकी वजह से एलिस जो है वो शांत हो गए हालांकि जब ये लोग वापस आ रहे थे तो जो सैम के दोस्त थे उन्होंने बोला था कि मैं रात के 12:00 बजे के बाद प्रे करूंगा कुछ ना कुछ करूंगा क्योंकि इन सब चीजों का जो टाइम होता है वो रात को 1112 के बाद ही होता है जब सैम वापस आ रहे थे तो मदर इन लॉ बैठी हुई थी और मदर इन लॉ भी बहुत ज्यादा सुकून में थे कि चलो फाइनली एलिस जो था वह शांत हो गया यह लोग घर पहुंचते हैं जहां पर जो सैम के फादर थे मतलब एलिस के दादाजी बहुत ज्यादा बेसब्र से वेट कर रहे थे और उन्होंने जब देखा कि चलो फाइनली एलिस शांत हो गया पूरा घर जो था देखकर बहुत ज्यादा खुश हो गया सैम ने बताया कि अक्षय भाई मैंने स्कूटी पार्क की और मैंने मदर इन लॉ से एलिस को अपने पास लिया तो जब अंदर गया तो सबसे पहले तो जो मेरे पापा थे सैम के पापा ने जिद करी कि एलिस को मेरे को दो काफी टाइम हो गया एक दो घंटे मैंने इसे देखा नहीं है तो एलिस को उन्होंने पापा जी ने अपने हाथ में लिया और वह बोलने लगे एलिस बेटा कैसे है बेटा कैसा है जैसा बच्चों को खिलाते हैं तो फाइनली एक मूमेंट आया जहां पर सबने रिलाइज किया कि एलिस अब इस दुनिया में नहीं रहे जब वो लोग वापस आ रहे थे तो जो एलिस था उसने दम तोड़ दिया था और सैम को इस चीज का अंदाजा नहीं था लेकिन जब सैम अपने घर पर पहुंचा और उन्होंने अपने पापा को एलिस को दिया तब तक एलिस इस दुनिया को छोड़ के जा चुका था सैम ने कैसे ना कैसे अपने पापा को और अपने आप अपने परिवार को संभाला और सैम ने यह डिसीजन लिया कि वो लोग पास के एक हॉस्पिटल में जाएंगे तो सैम और उनके पापा एलिस को बीच में बैठाकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर हॉस्पिटल जाने के बाद जो वहां नर्स थी उन्होंने बोला कि एलिस काफी टाइम पहले जा चुके हैं उसके बाद मॉर्निंग तक एलिस को उन्होंने अपने पास रखा जहां बहुत सारे रिलेटिव आए तो क्योंकि एक छ महीने का बच्चा गुजरा था तो शमशान नहीं ले जाए जा सकते थे तो उसे दफनाना था सम ने मुझे बताया कि अक्षय भाई जब हम दफनाने के लिए गए थे तब जब लाने के लिए एलिस को वहां पर बैठाया गया और उसके सारे कपड़े उतारे गए तो उसकी जो बॉडी थी व पूरी तरीके से नीली पड़ चुकी थी पूरी ब्लू पड़ चुकी थी जिससे साफसाफ समझ में आ रहा था कि उसके साथ कोई बहुत बुरी छेड़छाड़ की गई है तो उसके बाद सब घर पर आए सैम काफी रोए बहुत ज्यादा परेशान हुए पूरा घर परिवार बहुत ज्यादा परेशान हुआ उसके बाद सैम को उनके जो दोस्त थे हैंडीकैप उनका कॉल आया कि जब तू इन सब चीजों से फ्री हो जाए तो मेरे पास एक बार आइयो तेरा जब खत्म हो गए उसके बाद समम अपने उन दोस्त से मिलने गए जो हैंडीकैप थे जिनको सिद्धि आती थी और उन्होंने बोला कि मैंने जब एलिस को देखा था तभी समझ गया था कि अब एलिस को कोई भी नहीं बचा सकता क्योंकि बहुत लेट हो गए थे हम इन चीजों में कहीं ना कहीं एलिस को बचाने में तो समम ने बोला कि भाई क्या हुआ था पूरी बात मुझे बताएगा तू तो देख सकता है ना क्या हुआ था एलिस के साथ तो जो हैंडीकैप दोस्त थे उन्होंने बताया कि भाई तुम्हारे घर के बगल में जो औरत रहती है ना वो किसी दिन तुम्हारी वाइफ को लेकर कहीं बाहर गई थी और उसने तुम्हारे बच्चे के जो गीला लंगोट था उसमें से कुछ काट के रख लिया अपने पास कुछ ना कुछ उसका ऐसा आइटम ले लिया था चाहे वह दूध पीने वाली बोतल हो जो झूठी हो गई थी उसमें से दूध ले लिया हो या एलिस को खिलाते खिलाते उसके पास से कुछ ना कुछ ले लिया था जिसकी वजह से एलिस के ऊपर काला जादू ब्लैक मैजिक किया गया था तो जो सम थे वो वहां पर बुरी तरीके से दहल गए थे क्योंकि वो जो बगल वाली औरत थी वो तो उनकी बड़ी बच्ची के साथ भी खेला करती थी वोह घर पर आया जाया करती थी तो व ऐसा विश्वास त कैसे कर सकती थी तो उन्होंने बोला जो हैंडीकैप दोस्त थे कि भाई देख अब तू अपनी वाइफ से बात कर कि एक्चुअली में हुआ क्या था किस दिन वह लोग बाहर गए थे स रोते-रोते अपने घर तक आए जहां पर उन्होंने अपनी वाइफ से पूछा कि तुम लोग कहीं गए थे क्या बगल वाली जो आंटी है उनके साथ कहीं गई थी तुम तो उन्होंने बोला कि हां वो जो बगल वाली आंटी है वो एक दिन बोली मुझे कि उनकी जो बहन है उनकी नई नई शादी हुई थी और उन्हें बच्चा नहीं हो पा रहा था तो जो सैम की वाइफ थी उनको बोला उनकी जो बगल वाली आंटी थी वाइफ को बोला कि ऐसे ऐसे जो मेरी बहन है जिसकी शादी हुई उसको बच्चा नहीं हो रहा तो वह उस ससुराल वाली नर्स से मिलना चाहती है उनसे कुछ मेडिकेशन और दवाइयां लेना चाहती है जिससे उनकी जो बहन है जिनकी नई नई शादी हुई है उसका बच्चा हो जाए और यह लोग गए थे उनका जो ससुराल था वह काफी दूर नहीं था आधा घंटा 40 मिनट दूर था और वह नर्स से मिलकर भी वापस आई लेकिन उस दिन के बाद वो जो आंटी थी वो कभी घर में आई नहीं तो ये सब कुछ इसलिए करा गया था क्योंकि जो बगल वाली आंटी थी उनकी जो बहन की नई-नई शादी हुई थी जिस जहां पर बच्चा नहीं हो रहा था तो उन्होंने सोचा कि एक जान छीनकर दूसरी जान वहां पर पहुंचाई जाए सैम को जब यह सब कुछ पता लगा तो उन्होंने अपने घर पर बहुत ज्यादा रिस्ट्रिक्शंस लगा लिए कि अब बगल वालों से कोई भी नहीं मिलेगा कोई बातचीत नहीं होगी हालांकि समम ने बताया कि अक्षय भाई इन चीजों का असर देखो कैसे होता है जो उनकी बहन थी जिनकी नई-नई शादी हुई थी उसका बच्चा तो क्या ही होता उसका डाइवोर्स हो गया और वह अब उससे अलग हो गई है जो आंटी है उनकी जिंदगी भी ऐसी हराम हो गई है कि क्या ही बताया जाए समम ने बस आखिरी में आके यह बोला मोरल ऑफ द स्टोरी कंक्लूजन में कि मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि अगर किसी के घर में नई संतान आ रही है तो वह थोड़ा सा होशियार रहे अपने किसी भी प्यारी सी चीज को किसी के हाथों में ना सोप दे कि कहीं ना कहीं कोई दूसरा उस चीज का फायदा उठा ले पूरी तरीके से इनसे वह ऑलरेडी गलती हो चुकी थी और यह हर घर परिवार में य गलती होती है कि जब उनके घर में कोई नई संतान आती है तो वह इस तरीके से दूसरों के हाथों में घूम रहा होता है जैसे शादी में कोई डोंगा होता है ना जिसमें सब्जी होती है कि आप भी ले लो आप भी ले लो आप भी ले लो हर घर में ने संतान प्राप्ति की कामना की जाती है और सैम के साथ और उसके परिवार के साथ जो विश्वास घात हुआ मैं कभी भी नहीं चाहूंगा कि आपके साथ ऐसा कुछ हो तो अपना ध्यान रखना बहुत जरूरी है अपने बच्चों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है उन्हें खुलने में छो छोड़ना बिल्कुल आज के टाइम पर पॉसिबल नहीं है पहले वो जमाना था हमारा खुद का जब हम खुल्ले में खेलते थे दूसरों के घर में जाकर खाते थे लेकिन इंसान जब ना उस टाइम पर ऐसा नहीं हुआ करता था जिस टाइप का आज हो चुका है अब जब आप यह पूरी वीडियो देख चुके हो तो आप शेयर कर सकते हो उन लोगों के साथ जिनकी नई-नई संतान हुई है या फिर आपने देखा होगा ना कि दादा-दादी पहले के टाइम पर ऐसे होते थे कि आप भी खेल लो आप भी खेल लो दूसरों को भी खिला लो तो अब वो जमाना थोड़ा सा दूर रह गया तो अब सलामती आपके हाथ में है और मैं हर किसी पर शक करने के लिए आपको नहीं बोलता लेकिन अब आपके हाथ में कि चीजें आपको कैसे लेके चलनी है मेरी हमेशा से यही रिक्वेस्ट रही है जो नए यूजर हमारे चैनल पे है जिन्होंने इस वीडियो को देखा है जो कहीं ना कहीं सोचते हैं समझते हैं कि कुछ अवेयरनेस मिल रहा है आपको हमारी वीडियोस के थ्रू तो बस चैनल को सब्सक्राइब कर लो बेल नोटिफिकेशन ऑन कर लो कि कहीं ना कहीं आपको मोटिवेशन मिलता रहे आप चीजों से अवेयर रहे कभी आपके साथ कोई पैरानॉर्मल इंसीडेंट हुआ हो तो आप उसे रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं मैं अक्षय वशिष्ठ से नरेट करूंगा अपनी आवाज में और आपकी भारी डिमांड पर हमने पॉडकास्ट चैनल स्टार्ट किया जिसका नाम अक्षय वशिष्ट थरा शो तो हमारे नए एपिसोड्स वहां आने वाले हैं सब्सक्राइबर्स भी उसका हिस्सा बन सकते हैं अगर आप चाहे तो कैमरा के सामने आकर अपना पूरा रियल अवेयरनेस वीडियो लोगों के सामने डाल सकते हैं कुछ भी पैरानॉर्मल आपके साथ हुआ हो प्रक्रिया मैं आपको बता देता हूं जो सब कुछ जो है बता सकते हैं जिस तरीके से आप [संगीत] आंखों के सामने जैसे बोलते हैं ना कि इसके इसके मत्थे भी मत लगना इसका माथा ही मतलब अपने बच्चे को संभाल कर रखें अपने आस पड़ोस मतलब किसी को भी ऐसे ना पकड़ाए अपने बच्चे को जो ऐसा आदमी हो मतलब जिस पे शक हो कि यह टने टोटके वगैरह करता है