Michael Phelps ने जीते इंडिया से ज्यादा गोल्ड मेडल #olympics #india #usa #shorts

इस बंदे ने इंडिया से ज्यादा गोल्ड मेडल जीत रखे हैं वो भी सिर्फ अकेले यह है माइकल फ्लिप्स जिन्होंने ओलंपिक्स में 23 गोल्ड मेडल जीत रखे हैं और इंडिया से कंट्री सिर्फ 10 गोल्ड मेडल जीत पाई है माइकल फिलि से ग्लेडी स्विमर है यूएसए से जिन्होंने ओलंपिक्स के वेरियस स्विमिंग कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया और 23 गोल्ड मेडल जीते और कई सारे ब्रॉन्ज एंड सिल्वर मेडल जीते और अगर हम देखें तो यूएसए के पास 1117 गोल्ड मेडल्स हैं और हम व इंडिया को देखें तो कोई स्टैंड ही नहीं करता 0.9 पर है पूरे यूएसए के व्हिच इज वेरी वेरी लो चाइना जो हमारे साथ का देश है आज डेवलपमेंट में वो कंपीट कर रहा है यूएसए के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल ला रहा है चाइना ऑलमोस्ट सभी गेम में अपने एथलीट्स को भेजता है यूएसए भेजता है मगर हमारी गवर्नमेंट भेजने की तो दूर की बात है हमारे एथलीट्स को प्रॉपर सपोर्ट भी नहीं करती सपोर्ट बस उन्हीं को मिलता है जिनके बड़ बड़े नाम होते हैं या फिर जिन्होंने गोल्ड मेडल या फिर सिल्वर या फिर ब्रज मेडल जीते हो ये बहुत ही बड़ी बात है कि हमारा देश इस चीज में पीछे रह चुका है इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद 1.45 बिलियन की आबादी है हमारी मगर हम हर एक गेम्स में भी अपने एक प्लेयर को नहीं भेज सकते

Share your thoughts