America को 9/11 से हिलाने वाले Osama Bin Laden का बेटा Hajma अब भी जिंदा, Al Qaeda की खुल गई पोल

20019 11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सेना ने 2011 में ही पाकिस्तान में घुसकर मार गिराया था अ खुफिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अभी भी जिंदा है हमजा अफगानिस्तान में अलकायदा के नेटवर्क को खड़ा करने में लगा हुआ है इससे पहले अमेरिका ने 2019 में हम के एक हवाई हमले में मरने का दावा किया था उस वक्त अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे उन्होंने 14 सितंबर 2019 को इसकी पुष्टि भी की थी एक रिपोर्ट में कहा गया कि हमजा अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ मिलकर गुप्त तरीके से अब अफगानिस्तान में अलकायदा का नेटवर्क चला रहा है यह दावा तालिबान विरोधी सैन्य संगठन नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट यानी कि एनएमएफ की रिपोर्ट के हवाले से सामने आया है एनएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में हमजा और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी दी है एनएमएफ के मुताबिक हमजा उत्तरी अफगानिस्तान में छिपा हुआ है उसकी सुरक्षा में 450 स्नाइपर्स हमेशा तैनात रहते हैं हमजा को आतंक का राजकुमार कहा जाता है एनएमएफ ने कहा है कि 2021 में तालिबान के आने के बाद से अफगानिस्तान आतंकवादी समूहों के लिए ट्रेनिंग सेंटर का अड्डा बन गया है रिपोर्ट के मुताबिक हमजा पंजशीर के दारा अब्दुल्ला खेल जिले में है यहां उसकी सुरक्षा में अरब और पाकिस्तानी तैनात है उसकी कमान में अलकायदा फिर एक बार खड़ा हो रहा है साथ ही पश्चिमी देशों पर भविष्य में हमले की तैयारी कर रहा है एनएमएफ ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में अलकायदा के अलावा 21 दूसरे आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग सेंटर भी चल रहे हैं 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अलकायदा के आतंकियों ने प्लेन क्रैश करवाए थे यह हमला आज तक कोई भी भूल नहीं सका है आतंकियों ने चार प्लेन हाईजैक किए थे इनमें से तीन प्लेन एकएक कर अमेरिका की तीन अहम इमारतों में क्रैश कराए गए पहला प्लेन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टावर से जा टकराया था दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टावर से जा टकराया था जबकि एक प्लेन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया था चौथा प्लेन एक खेत में ही कराश हो गया था 91 हमले में 93 देशों के करीब 3000 लोग मारे गए थे इस हमले का मास्टर माइंड अलकायदा का चीफ ओसामा बिन लादेन था ओसामा को 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिका के नेवी सील कमांडोज ने एक ऑपरेशन में मार गिराया था रिपोर्ट्स के मुताबिक अलकायदा ने अफगानिस्तान में अपने 10 ट्रेनिंग सेंटर बनाए हैं या वो पश्चिमी देशों से नफरत करने वाले अलग-अलग आतंकी संगठनों से भी गठजोड़ कर रहा है अलकायदा का सरगना हमजा काबुल से 100 किमी दूर जलालाबाद में अपना ज्यादातर समय बिताता है है रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 साल के हमजा के तालिबान के सीनियर नेताओं के साथ अच्छे संबंध है तालिबान के नेता समय-समय पर उससे मुलाकात करते रहते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक हमजा के परिवार को सुरक्षा देने का काम भी तालिबान ही कर रहा है खबरों में कहा गया है कि यह नेता उसके साथ जुड़ते हैं नियमित बैठक करते हैं और उसे और उसके परिवार को सुरक्षित रखते हैं य अलकायदा और तालिबान के बीच गहरे संबंध को उजागर करता है जिससे पश्चिमी देशों की सरकारों के लिए समझना जरूरी है और यह एक चिंता की बात है नमस्कार मैं हूं मानक गुप्ता अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और हां हमें सब्सक्राइब और फॉलो करना ना भूलें ताकि आप देश और दुनिया की कोई खबर मिस ना करें तो जुड़े रहिए हमारे साथ और देखते रहिए न्यूज़ 24

Share your thoughts