यह आदमी जेल से भागने का प्लान बनाता है और ज्यादा से ज्यादा खाना खाने लगता है जिससे उसकी तबीयत खराब हो जाती है और वह उल्टियां करने लगता है इसके बाद पुलिसकर्मी उसे पकड़ कर ले जाते हैं और अस्पताल में भर्ती कर देते हैं वहां वह आदमी नस से कहता है कि उसे बाथरूम जाना है लेकिन नज उसे मना कर देती है तभी पास में खड़ा एक सफाई कर्मी कहता है कि अगर उचित हो तो वह उसे बाथरूम ले जाएगा नज अनुमति दे देती है और सफाई कर्मी उसे बाथरूम ले जाता है तब हमें पता चलता है कि सफाई कर्मी उससे मिला हुआ है और की भागने की योजना में शामिल है फिर वह आदमी छत से एक लोहे की रोड निकालता है और दीवार में बनी एक लोहे की सीट को निकालने लगता है सीट को निकालने के बाद वह अंदर जाकर उसे दोबारा लगा देता है और वहां से आगे बढ़ता है वह एक दरवाजे को तोड़कर बाहर निकलता है और एक डब्बे पर चढ़कर एंबुलेंस के नीचे जाकर लेट जाता है एंबुलेंस अस्पताल से निकलती है और एक पेट्रोल पंप पर रुकती है वहां वह आदमी एंबुलेंस से निकलकर एक कार में बैठकर फरार हो जाता है