Logan Lucky Movie Explained In Hindi/Urdu #shorts #ytshorts

यह आदमी जेल से भागने का प्लान बनाता है और ज्यादा से ज्यादा खाना खाने लगता है जिससे उसकी तबीयत खराब हो जाती है और वह उल्टियां करने लगता है इसके बाद पुलिसकर्मी उसे पकड़ कर ले जाते हैं और अस्पताल में भर्ती कर देते हैं वहां वह आदमी नस से कहता है कि उसे बाथरूम जाना है लेकिन नज उसे मना कर देती है तभी पास में खड़ा एक सफाई कर्मी कहता है कि अगर उचित हो तो वह उसे बाथरूम ले जाएगा नज अनुमति दे देती है और सफाई कर्मी उसे बाथरूम ले जाता है तब हमें पता चलता है कि सफाई कर्मी उससे मिला हुआ है और की भागने की योजना में शामिल है फिर वह आदमी छत से एक लोहे की रोड निकालता है और दीवार में बनी एक लोहे की सीट को निकालने लगता है सीट को निकालने के बाद वह अंदर जाकर उसे दोबारा लगा देता है और वहां से आगे बढ़ता है वह एक दरवाजे को तोड़कर बाहर निकलता है और एक डब्बे पर चढ़कर एंबुलेंस के नीचे जाकर लेट जाता है एंबुलेंस अस्पताल से निकलती है और एक पेट्रोल पंप पर रुकती है वहां वह आदमी एंबुलेंस से निकलकर एक कार में बैठकर फरार हो जाता है

Share your thoughts