साउथ एशिया में एक छोटी सी कंट्री पड़ती है जिसका नाम है ब्रू इस छोटे से देश को 1984 में आजादी मिली थी और तब से लेकर आज तक इंडिया और ब्रू के बीच में पार्टनरशिप बरकरार है अभी इस देश के सुल्तान है हाजी आर्सनल बोलकिया जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है और यही इंडिया से अपने देश का कनेक्शन बरकरार रखने में बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं देखा जाए तो अब इंडिया और ब्रूने के बीच में होने वाले बायलट ट्रेड की वैल्यू 85 मिलियन डॉलर क्रॉस कर चुकी है अभी 3 सितंबर को हमारे पीएम मोदी इस देश में गए भी थे दो दिन के लिए और ऐसा करने वाले ये इंडिया के पहले पीएम भी बन गए ब्रू के सुल्तान के साथ पीएम मोदी ने अपने बातचीत के अंदर बहुत से नए इनिशिएटिव को लांच किया है अब हमारे पीएम चाहते हैं कि दोनों देश बहुत एफिशिएंटली डिफेंस एनर्जी स्पेस टेक और ट्रेड के मामले में काम करें इसके अलावा पीएम मोदी ने इस देश में एक नई ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया है जहां पर इंडियन एजेंट्स काम करते हैं