इस वीडियो में शेयर करेंगे स्कॉटलैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले जाने वाले फर्स्ट टी20 मैच का फैंटेसी टीम टीम बनाने से पहले कुछ खास बातों का रखिएगा ध्यान यह मैच खेला जाएगा ग्रंड क्रिकेट क्लब एडिनबर्ग के अंदर यहां के बीच हाईली बैटिंग फ्रेंडली होती है फास्ट बॉलर को ज्यादा मदद मिलता है स्पिनर्स के कंपैरिजन में एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम है जो कि काफी स्ट्रंग टीम है दूसरी तरफ स्कॉटलैंड की टीम है जो कि वीक टीम है सो इस मैच के अंदर टॉस का काफी इंपोर्टेंट रोल होगा विकेट कीपर सेक्शन से जॉस इंग्लिश को पिक करके चल रहा हूं ऑस्ट्रेलिया सेकंड बैटिंग कर जॉर्ज मुंसी को इनके प्लेस पर ट्राई कर सकते हो बैटिंग सेक्शन मिचल मार्स ट्रेविस सेड रिकी बैरिंगटन एंड जैक फ्रेजर मैगर को मैंने पिक किया है ट्रेविस सेड जैक फ्रेजर मैगर एंड मिचल मार्स तीनों ही बेस्ट ऑप्शन होंगे कैप्टन वाइस कैप्टन के लिए अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करती है ऑल ंडर सेक्शन से मार्कस टोनिस एंड कन ग्रीन को पिक करके चल रहा हूं बॉलिंग सेक्शन से एडम जंपा नाथन लिस मेरे टीम की वाइस कैप्टन है सीन एबट को मैंने कैप्टन ट्राई किया है जवीर बार्टलेट एंड एडम जंपा को भी आप लोग अपने फैंटसी टीम में कैप्टन वाइस कैप्टन ट्राई कर सकते हो