Iran Israel War: Ali Khamenei का खौफनाक चक्रव्यूह तैयार, छह मोर्चों से घेरकर होगा बड़ा प्रहार

Published: Aug 28, 2024 Duration: 00:09:11 Category: News & Politics

Trending searches: khamenei
नमस्कार स्वागत है आपका आप देख रहे हैं न्यू नेशन मैं हूं आपके साथ संजय यादव तेहरान में हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या ने ईरान को आग बबूला कर दिया है हानिया की हत्या का आरोप इजराइल पर लगातार ईरान ने बदला लेने के ऐलान के साथ किया है और हालांकि इजराइल के साथ अमेरिका के खड़े हो जाने से ईरान सीधे हमले की हिम्मत नहीं जुटा पाया अब खबर है कि उसने खुद को पर्दे के पीछे रखकर इजराइल के खिलाफ खौफनाक चक्रव्यू रचा है इसमें अहम किरदार है हिजबुल्ला जैसे उसके प्रॉक्सी संगठन [संगीत] [संगीत] ईरान ने कर ली है खौफनाक तैयारी [संगीत] इजराइल पर हमला होगा हाहाकारी [संगीत] [संगीत] हमने ही का खौफनाक चक्रव्यूह [संगीत] [संगीत] तैयार छह मोर्चों से घेर कर होगा बड़ा प्रहार [संगीत] [संगीत] हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजराइल पर हमला करने की कसम खाई थी लेकिन अब तक ईरान ने इजराइल पर सीधा हमला नहीं किया है खबर है कि ईरान ने अब अपना प्लान बदल दिया है वह अपने प्रॉक्सी संगठनों के जरिए इजराइल पर बड़ा हमला करने की प्लानिंग में जुटा [संगीत] है जानकारों का कहना है कि ईरान कभी सीधे तौर पर इजराइल पर हमला नहीं करेगा ऐसा करने का अंजाम व पहले देख चुका है इजराइल की ढाल बने अमेरिका और दूसरे सहयोगी ईरान के हमले को नाकाम कर चुके हैं अब ऐसे में ईरान अपने प्रॉक्सी संगठनों के जरिए हमले की योजना पर काम कर रहा है तेहरान में इजराइली आतंकवादी हमले पर ईरान की प्रतिक्रिया निश्चित है हमें तनाव बढ़ने का डर नहीं है हम योजनाबद्ध तरीके से इजराइल को जवाब [संगीत] देंगे ईरान ने इजराइल से बदला लेने की अपनी कसम पूरी करने के लिए जो प्लान बनाया है उसके केंद्र में उसके प्रॉक्सी संगठन हैं अपने प्रॉक्सी संगठनों के जरिए ईरान इजराइल पर हमला करेगा और इसके लिए पुख्ता तैयारी की जा चुकी है ईरान अगर इजराइल के ऊपर हमला करेगा तो करेगा कैसे अगर जमीन से करेगा तो 2000 किलोमीटर का रास्ता है बीच में तीन देश पड़ते हैं अगर समुंदर से करेगा तो वहां पर अमेरिका के जहाज खड़े हुए हैं मेडिटेरियन सी में भी और रेड सी में भी और अगर हवा से करेगा तो उसके हवाई जहाज जो कॉमेट है वो इतने पुराने है और इतने इनफेक्टिव है कि इजराइल की एयरफोर्स के सामने ठहरते ही नहीं लिहाजा ईरान जो हमला करना चाहता है इजराइल के ऊपर जिसकी उसने कसम खाई है जब सुलेमानी मरा था तब भी कसम खाई थी और जब उसके दो जनरल सीरिया के में उसकी एंबेसी में मारे गए थे तब भी उसने कसम खाई थी और जब हानिया मरा तब भी कसम खाई थी और अब फिर कसम खा रहा इजराइल के खिलाफ रचे जा रहे ईरान के इस चक्रव्यूह में उसके कई प्रॉक्सी संगठन शामिल हो सकते हैं जिनमें हिजबुल्ला सबसे अहम है जिसने इजराइल पर लेबनान बॉर्डर से हमला शुरू भी कर दिया है लेबनान में ही एक्टिव फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद भी जंग में शामिल हो सकता है यमन में एक्टिव आतंकी संगठन होती भी ईरान के इशारे पर इजराइल पर बड़ा हमला कर सकता है सीरिया में मौजूद सीरियाई राष्ट्रीय परिषद भी ईरान के इशारे पर इजराइल के खिलाफ मोर्चे पर आ सकता है इराक में मौजूद शिया मिलिशिया बद्र संगठन है जो ईरान के सुप्रीम लीडर के एक आदेश पर इजराइल में तबाही मचा सकता [संगीत] है इनमें से हिजबुल्ला ने तो उत्तरी इजराइल में हमले शुरू भी कर दिए हैं अगर ईरान के सारे प्रॉक्सी एक साथ जंगी मोर्चे पर उतर गए तो इजराइल की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही हैं ईरान और इराक में ईरान के मिलिशिया हुती हिजबुल्ला हमास अगर यह सब मिलके अटैक करेंगे तो इजराइल के लिए वो एक मुसीबत तो है आप ये देखिए कि हिजबुल्ला जब इजराइल के ऊपर 6000 रॉकेट से अटैक करने वाला था उससे 20 मिनट पहले इजराइल ने 100 एयरक्राफ्ट से उसके 1000 लंचिंग पैड को तबाह कर दिया और वो केवल 340 रॉकेट से हमला कर पाया कहने का मतलब यह है कि ये जितने प्रॉक्सी है ईरान के यह सारे मिलकर भी अगर कोशिश करेंगे तो थोड़ा बहुत नुकसान तो अवश्य पहुंचा देंगे इजराइल को लेकिन इजराइल की सुरक्षा मजबूत है ईरान का प्लान है कि जब उसके प्रॉक्सी संगठन इजराइल पर हमला करें तो उसके बाद वह जंग में उतरे इजराइल पर हमले के लिए ईरान ने अपनी मिसाइलों और ड्रोन का जखीरा रेडी कर लिया है [संगीत] सीरिया से इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल लॉन्च करने की योजना है ड्रोन दमिश के पास के इलाकों और सीरिया की रेगिस्तान से लॉन्च किए जा सकते हैं इसके अलावा पश्चिमी ईरान में 12 ठिकानों पर ईरानी मिसाइलें रेडी टू अटैक मोड में तैनात हो चुकी [संगीत] हैं ईरान की योजना को देखते हुए अमेरिका एक्शन में है ईरान के प्लान को नाकाम करने के लिए अमेरिका ने मिडिल ईस्ट के अपने सहयोगियों के साथ मिल कर इजराइल की सुरक्षा के प्लान पर काम शुरू कर दिया है ईरान और उसके प्रॉक्सी संगठनों के हमले की आशंका को देखते हुए इजराइल और अमेरिका क्षेत्रीय गठबंधन के लिए सहयोगियों के साथ व्यवस्था को अंतिम रूप दे रहे हैं ताकि किसी भी अटैक को विफल किया जा सके वाशिंगटन में अरब सैन अधिकारियों ने पेंटागन में अमेरिकी रक्षा अधिकारियों से मुलाकात की बैठक में इजराइल के खिलाफ संभावित ईरानी प्रतिशोध पर चर्चा हुई और इजराइल की सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई इस बैठक में मिस्र जॉर्डन यूएई सऊदी अरब बहरीन और साइप्रस जैसे देशों के सैन्य अधिकारी मौजूद रहे इसके साथ ही अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में इजराइल के चारों तरफ सुरक्षा का ऐसा घेरा तैयार कर दिया है कि अगर ईरान और उसके प्रॉक्सी हमला करें तो उसे पलक झपकते ही नाकाम किया जा सके अमेरिका ने इस रीजन में अपनी नेवी का 30 फीदी हिस्सा तैनात कर दिया है यूएस नेवी के 34 जंगी जहाज मोर्चे पर त [संगीत] है अमेरिका ने ओमान की खाड़ी में अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप तैनात किया है मलक्का की खाड़ी में यूएसएस ऑक्सन यूएसएस प्रेंस और यूएसएस फ्रैंक ई पीटरसन तैनात है भूमध्य सागर में यूएसएस अलीग बुर्क यूएसएस लबून यूएसएस रूजवेल्ट यूएसएस बकेली तैनात किए गए हैं पूर्वी भूमध्य सागर में एंफीबियस असल्ट शिप तैनात है इनमें यूएसएस वास्प यूएसएस खिल और यूएसएस न्यूयॉर्क शामिल है बहरीन के पास अमेरिका के दो युद्धपोत खड़े हुए हैं बहरीन के पास ही मिलिट्री सी लिफ्ट कमांड के तहत छह जंगी जहाज भी तैनात [संगीत] है मिडिल ईस्ट में इतने सारे जंगी जहाज पनडुब्बी फाइटर जेट और मिसाइलों को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका अपने मित्र देश इजराइल की मदद में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता [संगीत] टीम न्यूज़ नेशन न्यूज नेशन अब

Share your thoughts