और अब बात करते हैं बाढ़ बारिश से परेशानी की बारिश के आगे देश की राजधानी भी घुटने टेक देती है सड़कों पर ट्रैफिक का इतना बुरा हाल हो जाता है कि इंसान बारिश को कोसने लगता है दिल्ली जैसे शहर में पानी निकासी के इंतजाम सिर्फ कागजों तक सीमित है कुछ देर की बारिश में ही दिल्ली दरिया बन जाती है देखिए रिपोर्ट बारिश के बाद दिल्ली की यही सच्चाई है आप पैदल हो या गाड़ी से पानी में ही चलना है आप साकेत में हो या मुनिरका में हालात एक हैं मिंटो रोड हो या बेहद पौश कहे जाने वाला सैनिक फार्म बारिश के बाद दिल्ली के कमोबेश हर इलाके की ऐसी ही तस्वीर निकल कर सामने आती है हर बारिश के बाद सिस्टम पर सवाल नगर निगम पर सवाल सरकार पर सवाल लेकिन नतीजा हर बार वही ढाक के तीन पार बारिश के बाद डूबना दिल्ली की फितरत ही नहीं किस्मत बन चुकी है दिल्ली के साकेत मेट्रो के बाहर की यह तस्वीर देखिए मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर जैसे ही सड़क पर आप कदम रखते हैं दो से ती फीट गहरे पानी से से आपका सामना होता है शुक्रवार को लगातार बारिश के बाद दिल्ली का यह हाल हुआ है करीब 24 घंटे की लगातार रिमझिम बरसात से दिल्ली दरिया बन गई हालांकि बूंदा बांदी के बाद यह हाल है तेज बारिश हुई होती तो शायद दिल्ली में नाव चलाने की नौबत आ जाती यह साकेत मेट्रो का पार्किंग एरिया है टू व्हीलर्स करीब करब पूरी तरह से डूब चुकी हैं पानी निकासी के यहां किस तरह के इंतजाम है पार्किंग एरिया में लबालब भरे पानी से अंदाजा लगाया जा सकता है शुक्रवार की सुबह भी भारी बारिश हुई थी लेकिन शाम तक इस कदर हालात बन जाएंगे शायद यह किसी ने भी नहीं सोचा होगा सुबह मेट्रो पार्किंग में बाइक और स्कूटी लगाकर ऑफिस और शॉप या जॉब पर गए लोग जब शाम को वापस लौटे तो जो तस्वीर सामने थी वह अलग ही हाल बयां कर रही थी पार्किंग में पानी भरने से बाइक से लेकर कार तक करीब-करीब आधी डूब गई देश की राजधानी दिल्ली का यह हाल है साकेत मेट्रो स्टेशन के बाहर की सड़कों पर नदियां बह रही हैं यह तस्वीर शुक्रवार शाम की है सड़क पर घुटनों से ज्यादा पानी भरा है लोग खुद सतर्क हैं एक दूसरे की मदद से एकएक कदम सावधानी से रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं सड़कों पर बने गड्ढों में कब पैर आ जाए कोई नहीं जानता शुक्रवार की शाम 7:00 बजे साकेत में ही नगर निगम की लापरवाही से एक युवक की जान पर बनाई साकेत के वेस्टर्न मार्ग पर करीब चार से 5 फीट पानी भरा था चश्मदीदों के मुताबिक युवक अपनी बहन के साथ सावधानी से सड़क किनारे चल रहा था लेकिन अचानक ही सीवर का ढक्कन पानी के तेज बहाव से खुला और युवक सीधे नाले में जा गिरा हालांकि राहत की बात रही कुछ दूर आगे युवक को सीवर से निकाल लिया गया लेकिन नगर निगम की लापरवाही को लेकर लोगों में खासा गुस्सा है पानी निकालने कोई मोटर चलाने का ना कुछ चलाने का वो बंदा डूब गया कोई नहीं देख रहा चार बंदे आए ढूंढ रहे हैं उसे यहां ढूंढ रहे हैं वहां ढूंढ रहे हैं तब जाके वो बंदा इस पार से उस पर निकला मेट्रो के उस बंदे की इतनी चोट लगी है उसकी वाइफ थी या बहन मुझे नहीं पता अगर वो मर जाती तो कौन जवाब देता उसको कोई जवाब नहीं देता सरकार क्या कर रही है 10 मिनट की बारिश में यहां पे बाढ़ आ जाती है बाइक डूबने लगती है गाड़ियां नहीं दिखती जाम इतना लग गया पूरा रोड जाम हो गया कोई देखने वाला नहीं है ना पुलिस ना ट्रैफिक पुलिस लोगों का कहना है कि साकेत मेट्रो के आसपास के पूरे इलाके में हल्की सी बारिश होते ही चार से 5 फीट तक पानी तुरंत भर जाता है निकासी का कोई इंतजाम ना होने से पूरे इलाके में बाढ़ सी आ जाती है जिसकी वजह से ऐसे हाद से अक्सर हो जाते हैं मैं भी अभी 5 बजे से यहीं खड़ा हूं 5:00 बजे से मेरा गाड़ी यहीं खड़ा है और मेरे को यहां प कंपनी में जाना था पर काफी देर से खड़ा हूं ये पानी भरा पड़ा है और सामने में ही देखा कि एक आदमी सिवर के अंदर घुस गया और उनकी बहन भी थी वो काफी परेशान हो रहा था लेकिन वो दूसरी तरफ जो है छ से 10 सेकंड के अंदर-अंदर जो है वो दूसरी तरफ निकल गया वो बच गया लोगों का कहना है कि शुक्रवार को ही बारिश के बाद यहां पर करीब 12 से 14 फीट पानी जमा हो गया था बारिश रुकने के कुछ घंटों बाद जल भराव कम हुआ हुआ बावजूद इसके अभी भी चार से 5 फीट पानी जमा है देखिए बरसात रुके हुए करीब चार से पाच घंटे हो चुके हैं और तस्वीर देखिए अब छोटा सा आपको लाइट नजर आ रहा होगा जो बैक लाइट थोड़ा सा जल रहा है उसमें वो इंवर का दरअसल है और इंवर पूरी तरीके से डूबी पड़ी हुई है यानी कि यहां से 50 मीटर की दूरी पर अगर आप जाएंगे तो इंवर डूबी हुई है मतलब 5 फीट पानी वहां पर है बारिश में सबसे बुरा हाल ट्रैफिक का होता है ट्रैफिक के लिहाज से शाम का वक्त बेहद चुनौतीपूर्ण होता है ऊपर से अगर बारिश हो जाए तो क्या हाल होता है दिल्ली की सड़कों पर रेंगती इन गाड़ियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है राजधानी की सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भरा है जहां तक नजर जाती है ट्रैफिक जाम की तस्वीर ही नजर आती है शुक्रवार देर शाम की ये तस्वीर है कई घंटों तक लोग ऐसे ही जाम से जूझते रहे लेकिन सबसे बुरा उन बाइक और स्कूटी सवारों का होता है जिनकी गाड़ी पानी से भरी इन सड़कों के बीच बंद हो जाती हैं राजधानी दिल्ली की सड़कों पर नदी की धारा बह रही है दिल्ली के मंटो रोड का हाल देखिए मिंटो रोड अंडरपास में पानी भर जाना अब दिल्ली वालों के लिए आम सी बात हो गई है मिंटो रोड पर बारिश के बाद लगे जाम में एंबुलेंस तक घंटों फसी रही साकेत हो मिंटो रोड हो या फिर मुनीर का दिल्ली का कोई भी इलाका हो हालात कमोबेश एक जैसे ही हैं बारिश के बाद दिल्ली चलती नहीं रुक जाती है थम जाती है रिंग रिंग कर चलती है दिल्ली के बेहद पौश इलाके सैनिक फार्म की इस तस्वीर को देखकर आपको यह कहने में शर्म आ जाएगी कि यह देश की राजधानी दिल्ली का हाल है सैनिक फार्म इलाके में सड़क पर सीवर का पानी बह रहा है पानी के तेज प्रेशर की वजह से सीवर के मेन होल का ढक्कन निकलकर कहां गया कोई नहीं जानता लेकिन सीवर के गंदे पानी की धारा बारिश के पानी से मिल लोगों के घरों तक जरूर पहुंच रही है बीच सड़क सीवर उफान मार रहा है कहीं कोई खतरा ना हो जाए लिहाजा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं गार्ड का कहना है कि बारिश के बाद इस तरह से गंदे पानी का फव्वारा यहां अक्सर फूट जाता है लेकिन नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं देता है मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है दिल्ली में आमतौर पर पूरे सितंबर में 123 मिमीर औसत बारिश होती है लेकिन 13 सितंबर यानी शुक्रवार की दोपहर तक ही 126 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है दिल्ली से अमित चौधरी के साथ टीम न्यूज नेशन न्यूज नेशन अब