अस्सलाम वालेकुम डेली न्यूज़ अपडेट के साथ मैं सईद खान रात से अब तक कराची के मुख्तलिफ इलाकों में वक्फ वक्फ से बारिश हो रही है और डिप्रेशन बहुत आहिस्ता आहिस्ता सिंध में दाखिल हो रहा है और अगले 24 घंटे में बदन की तरफ बढ़ने का इमकान है गुलशन हदीद में गुजर्ता 244 घंटों के दौरान 117 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि कराची के मुख्तलिफ इलाकों में 20 से 60 मिमी बारिश हुई है आज कराची के मुख्तलिफ इलाकों में दरमियानी से तेज बारिश हो रही है जिसके साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं यह सूरते हाल रात को भी वफ्फे वफ्फे से जारी रहने का इमकान है जैसे-जैसे डिप्रेशन कराची के करीब आएगा बारिश की शिद्दत में इजाफा होता चला जाएगा कराची में बारिशें हफ्ते तक जारी रहने की पेशन गई है काफी लोगों का सवाल यह है कि शदीद वाली बारिशें कब होंगी तो जब डिप्रेशन सिंध में दाखिल होगा तो कराची में बारिश शिद्धत में इजाफा हो सकता है जो कि कल होगा आज रात भी जो है ना कराची में ऐसे ही मॉडरेट तो कभी तेज तो कभी मुसद बारिश हो सकती है लेकिन ज्यादा बारिशें कल से होने का इमकान है बाकी हम सिस्टम पे नजर रखे हुए हैं जैसे ही कोई अपडेट होती है या इसके अंदर कोई चेंजिंग होती है तो आपको फौरन आगाह कर दिया जाएगा आप हमारे साथ जुड़े रहे मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में अल्लाह हाफिज