Jharkhand Assembly Chunav 2024 | Latest Opinion Polls & Survey | Rahul vs Modi | BJP vs Cong vs JMM

पलामू जीब में विधानसभा की कुल पांच सीटें आती पांच विधानसभा सीटों में से इस बार बीजेपी पार्टी के खाते में यूं कहा जाए कि भारतीय जनता पार्टी जो एनडीए गठबंधन है यानी एजे यूएस पार्टी और जेडीयू पार्टी के खाते में इस बार मिलाकर पांच विधानसभा सीटों में से तीन सीट खाते में जाने का अनुमान है पलामू जिले में इस बार भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी इस बार बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है यानी बढ़त बनाने का अनुमान है और कांग्रेस पार्टी का जो इंडिया गठबंधन है आरजेडी पार्टी और जेएमएम पार्टी यानी हेमंत सौरन की जो पार्टी के खाते में इस बार पांच विधानसभा सीटों में से दो सीट खाते में जाने का अनुमान है और अन्य पार्टियों के खाते में भी जीरो सीटें जाने का अनुमान है तो वहीं हम झारखंड राज के अगले जिले की बात

Share your thoughts