Avni Lekhara medals in Paris Paralympic 2024 . Please like and subscribe. #parisolympics#india
Published: Sep 02, 2024
Duration: 00:01:00
Category: People & Blogs
Trending searches: medailles jo paralympiques 2024
दोस्तों सीट बेल्ट बांध लो चलो मिलकर खेल जगत के एक ऐतिहासिक लमहे में गोता लगाते हैं अवनी लेखरा ने फिर से कमाल कर दिया 204 पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल विन करर भारत का सिर प्राउड से ऊंचा कर दिया है सिर्फ 22 साल की उम्र में अवनी ने साबित किया कि मेहनत और लगन से सब कुछ मुमकिन है उनका यह सफर आसान नहीं था मगर हर मुश्किल को उन्होंने पार किया इस बार नहीं पेरिस में उन्होंने अपना जलवा [संगीत] दिखाया एक एक शॉट पर उनकी एकाग्रता और कॉन्फिडेंस देखने लायक था उनकी इस जीत ने सिर्फ खेल के दीवानों को ही नहीं पूरे मुल्क को फक्र से भर दिया है तो आओ अवनी लेखरा को सलाम करें और उनके इस धासू प्रदर्शन से इंस्पिरेशन ले इस वीडियो को लाइक जरूर करें और अपने यार दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनकी कहानी सबको हौसला दे सके