Deepthi Jeevanji Paralympics 2024 | Deepthi Jeevanji Wins Bronze in Women's 400m T20

[संगीत] पैरा ओलंपिक 20224 में वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पैरा एथलीट दीप्ति जीवन जीी ने पेरिस पैरा ओलंपिक 20224 में ब्रोंज मेडल जीता है दीप्ति जीवन जीी ने महिलाओं में 400 मीटर की टी-20 में यह ब्रोंज मेडल जीता है और यह उनका पैरा ओलंपिक में पहला मेडल है उनके इस पदक के साथ भारत के 16 पदक हो गए हैं और पदक तालिका में फिलहाल भारत अब 18 नंबर पर पहुंच चुका है बता दें कि टी-20 श्रेणी बौद्धिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाती है

Share your thoughts