दोस्तों वीडियो स्टार्ट करने से पहले इंडिया के प्रवीण कुमार के लिए एक लाइक जरूर करें गाइस आज पैरालंपिक्स 2024 के मेंस हाई जंप कैटेगरी में प्रवीण कुमार ने हिस्ट्री क्रिएट कर दी है और जीत लिया है गोल्ड मेडल अगर मेंस हाई जंप के फाइनल की पूरी हाईलाइट की बात करें तो प्रवीण कुमार ने अपने फर्स्ट अटेंप्ट में 1.97 मीटर का जंप किया था सेकंड अटेंप्ट में प्रवीण कुमार ने 2.00 मीटर का जंप किया थर्ड अटेंप्ट में प्रवीण कुमार ने 2.03 मीटर का जंप किया फोर्थ अटेंप्ट में प्रवीण कुमार ने 2.06 मीटर का जंप किया फिफ्थ अटेंप्ट में प्रवीण कुमार ने 2.08 मीटर का जंप किया जो कि एक न्यू एशियन रिकॉर्ड है पैरा हाई जंप कैटेगरी में वहीं अपने सिक्स्थ और आखिरी अटेंप्ट में प्रवीण ने 2.10 मीटर का ट्राय किया पर प्रवीण 2.10 मीटर में फेल हो गए पर फिर भी प्रवीण कुमार ने जीता है गोल्ड मेडल प्रवीण कुमार के गोल्ड मेडल के अलावा यूएसए के डेरिक लोका डेन ने जीता है सिल्वर मेडल वहीं उज्बेकिस्तान के टूबर बैक और पोलैंड के लेप आटो ने जीता है ब्रॉन्ज मेडल दोस्तों आपको बता दें प्रवीण कुमार का यह हाई जंप में बैक टू बैक पैरालंपिक्स मेडल है जहां टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता था वहीं आज पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में प्रवीण कुमार ने जीत लिया है गोल्ड मेडल प्रवीण कुमार के गोल्ड मेडल के बाद अब इंडिया ने पैरालंपिक्स 2024 में 26 मेडल जीत लिए हैं जिसमें से छह गोल्ड नौ सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हैं तो दोस्तों प्रवीण कुमार की इस परफॉर्मेंस को आप 10 में से कितने नंबर दोगे कमेंट्स में जरूर बताएं वीडियो को लाइक शेयर और चैनल को सब्सक्राइब कर दें थैंक यू फॉर वाचिंग दिस वीडियो