Paris Paralympic 2024 में कौन दिलाएगा India को Medal, क्या टूटेंगे पिछले सभी Records #tv9d

भारत ने पेरिस पैरालंपिक के लिए 84 खिलाड़ियों का मजबूत दल भेजा है जिनसे उसे रिकॉर्ड मेडल्स जीतने की उम्मीद है भारत ने 2020 में टोक्यो पैरालंपिक्स में पांच गोल्ड के साथ 19 पदक जीते थे और ओवरऑल रैंकिंग में 24वें स्थान पर था इसके 3 साल बाद भारत का लक्ष्य स्वर्ण पदकों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचाने और कुल 25 से अधिक पदक जीतना है भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के हेड कोच हैं गौरव खन्ना ₹ करोड़ का लोन लेकर उन्होंने लखनऊ में 5 साल पहले पैरा बैडमिंटन अकेडमी खोली पद्मश्री अवार्ड गौरव खन्ना आज भी बैंक को कर्ज चुका रहे हैं घुटने इंजरी के चलते 1998 में गौरव खन्ना का करियर समय से पहले ही खत्म हो गया टोक्यो में खेले गए पिछले पैरालंपिक खेलों में उन्होंने जिस नेशनल टीम को कोचिंग दी थी उसके नेशनल खिलाड़ियों ने एक नहीं बल्कि चार-चार मेडल्स जीते थे इस बार पेरिस में वो पदकों की संख्या दोगुनी चाहते हैं खन्ना की अकेडमी में लगभग 80 परा खिलाड़ियों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है 2016 में दिव्यांग माइटी स्पोर्ट्स अकेडमी शुरू करने वाले पैरा एथलीट शिव प्रसाद भी सराहनीय काम कर रहे हैं ट्रेवल और उपकरण की लागत के मुकाबले पैरा स्पोर्ट्स में मिलने वाले पैसे काफी कम होते हैं स्पंस भी नहीं मिलते 2 साल की उम्र में पोलियो की चपेट में आने के बाद शिव प्रसाद ने विल चेयर क्रिकेट और टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व किया यहां तक कि टेनिस के दिग्गज लिंडर पेस के साथ भी कोट यर किया पिछले साल वह भारतीय व्हील चयर क्रिकेट टीम के उप कप्तान थे अब रिटायर हो चुके हैं उनका एकमात्र ध्यान अकेडमी पर है और वह पूरे कर्नाटक में विकलांग खिलाड़ी यों के लिए ट्रेनिंग का इंतजाम करवाते हैं जब पेरिस ओलंपिक में पैरा साइकिलिस्ट शेख अशरफ और ज्योति गड़रिया पैडल चलाएंगे तो उनके जहन में अपने गुरु आदित्य मेहता का चेहरा जरूर आएगा आदित्य मेहता ने 11 साल पहले हैदराबाद में एक संस्था की शुरुआत की बनिया परिवार में जन्म मेहता 2006 में बाइक हादसे में अपना एक पैर कमा चुके हैं वह अपने एक नए कृतिम पैर के साथ सामांस से बैठाने में संघर्ष कर रहे थे उस दौरान स्थानीय साइकलिंग क्लब से जुड़े कई बार गिरने के बाद उन्हें समझ आया कि साइकिल चलाने के लिए कृत्रिम अंग को किस तरह से और अनुकूल बनाया जा सकता है 55 घंटे में 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने वाले वह देश के पहले लिम का बुक रिकॉर्ड होल्डर साइकिलिस्ट हैं एशियाई साइकलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के साथ उनकी संस्था से जुड़े कई खिलाड़ी एशियाई और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत कर आए हैं भारत पेरिस पैरालंपिक में तीन नए खेलों में हिस्सा लेगा इसके साथ ही भारत की भागीदारी बढ़कर अग 12 खेलों तक हो गई ब

Share your thoughts