रूसी परमाणु लच साइट पर बड़ा खुलासा हुआ है अमेरिका ने खोजी रूस की परमाणु मिसाइल लच साइट मॉस्को से 475 किलोमीटर दूर है यह लच साइट अमेरिका और रूस दुनिया के दो सुपर पावर है ऐसे में एक दूसरे की शक्तियों का पता लगा ने में जुटे रहते हैं अमेरिका के दो शोधकर्ताओं ने रूसी न्यूक्लियर लॉन्च साइट के बारे में खुलासा करके पूरी दुनिया को चौखा दिया है पुतिन के ब्रह्मास्त्र पर यूएस की नजर है रूस के ब्यूर वेसनिक लॉन्च साइट पर अमेरिका का यह बड़ा खुलासा मॉस्को से 475 किमी दूर है न्यूक्लियर लॉन्च साइट मिसाइलों की सुरक्षा के लिए तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं साइट के पास नौ निर्माणाधीन लॉन्च पैड्स हैं बंकर के अंदर है न्यूक्लियर मिसाइल सभी बंकर सीधे हाईवे से जुड़े हुए हैं 26 जुलाई कमर्शियल सैटेलाइट फर्म प्लेनेट लैब्स की तस्वीरों के जरिए यह खुलासा हुआ है तो न्यूक्लियर लॉन्च साइट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है 26 जुलाई को एक कमर्शियल सैटेलाइट फर्म प्लेनेट लैब्स की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए दोनों शोधकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने रूस की 9m 370 ब्योर वेसनिक मिसाइल की तैनाती वाले ठिकाने की पहचान की यह सैन अड्डा रूसी न्यूक्लियर वॉर हेड स्टोरेज फैसिलिटी के बेहद करीब मौजूद है इस सैन अड्डे को दो नाम वलोक द 20 और चेब सारा से जाना जाता है यह फैसिलिटी मॉस्को से 475 किमी दूर है सेटेलाइट इमेज में यह भी खुलासा हुआ है कि यहां पर नौ निर्माणाधीन लॉन्चिंग पैड्स है जंगलों के बीच मिसाइल बंकर भी मौजूद है तो आइए अब आपको यह बताते हैं कि आखिर इस न्यूक्लियर साइट से अमेरिका के साथ नेटो देश क्यों दहशत में है दरअसल इसी न्यूक्लियर साइट पर रूस ने अपनी सबसे विध्वंसक मिसाइल को रखा हुआ है ब्यूर वैस्क से खौफ में आखिर क्यों है नेटो सबसे तक परमाणु मिसाइल है परमाणु हथियारों से लस क्रूज मिसाइल है ये एसएससी एक स्काई फॉल दूसरा इसका नाम रखा गया है पुतिन ने साफ कहा यह बेहद ही अजय मिसाइल है यानी कि अपने टारगेट को यह ध्वस्त करती है रेंज इसकी क्या है हजारों मील की इसकी रेंज बताई जा रही है दुनिया में कहीं भी हमला करने में ये सक्षम है यूएस एयर डिफेंस को चकमा देने में माहिर है पश्चिमी मीडिया ने क्या कहा उड़ता हुआ चरनो बिल है यह मिसाइल अब एक नजर डालते हैं रूस के परमाणु शक्तियों पर रूस की एटमी ताकत क्या है क्यों खौफ में है सुपर पावर दरअसल 889 परमाणु हथियार रूस के पास इस वक्त 4380 लंबी दूरी के परमाणु हथियार इसमें शामिल है 1710 अलग-अलग जगहों पर इनकी तैनाती की गई है 870 एटमी बैलिस्टिक मिसाइल मौजूद है 640 पनडुब्बी से लॉच मिसाइल मौजूद है 580 परमाणु बम वर्ष मौजूद है यह एफएस के हवाले से खबर सामने आ रही है इन सब के बीच अगर वेस्ट एशिया की बात की जाए तो ईरान बहुत जल्द रूस को देगा बैलिस्टिक मिसाइल कुर्स में यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार दिया जाएगा कुर्स में ईरान की एंट्री से यह युद्ध और ज्यादा विध्वंसक ख हो जाएगा तो एजेंडा फुल एंड फाइनल में आप रोख कर रहे हैं बांग्लादेश की खबर का बड़ी खबर क्या है बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है शेख हसीना के खिलाफ हत्या के पांच नए केसेस दर्ज किए गए हैं प्रोटेस्ट के दौरान जो हत्या हुई इस मामले में शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में पांच और केस दर्ज हुए [संगीत] हैं तो बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर एक और मुसीबत आ गई हसीना पर हत्या के पांच नए मामले दर्ज किए गए हैं हिंसा में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी शेख हसीना पर अभी तक 89 मामले दर्ज हो चुके हैं आवामी लीग के महासचिव के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है ओबैदुल कादर के खिलाफ हत्या के पांच केसेस दर्ज किए गए हैं 339 अन्य लोगों पर भी हत्या के मामले जो केस हैं वोह दर्ज किए गए ढाका के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस को दर्ज किया गया है एक और बड़ी खबर बांग्लादेश से बांग्लादेश में चीनी राजदूत ने जमात से मुलाकात की है बांग्लादेश से अच्छे रिश्ते के लिए हम प्रतिबद्ध हैं चीन की तरफ से यह बयान सामने आई ये देखिए मुलाकात की तस्वीर आपके सामने बांग्लादेश और वहां के लोगों का चीन समर्थक है चीनी राजदूत ने मुलाकात की और इसके बाद यह बयान दिया तो बांग्लादेश में चीन ने अपना बदला है पाला चीनी राजदूत ने जमात इस्लामी के ऑफिस का दौरा किया है चीनी राजदूत याओ वन ने जमात की जमकर तारीफ की है इस दौरान याओ वन ने साफ कहा जमात इस्लामी सुव्यवस्थित पार्टी है चीन बांग्लादेश से मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है याओ वैन की तरफ से कहा गया हसीना सरकार ने 2011 में जमात पर बैन लगा दिया था नई सरकार बनते ही जमात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया चीन के शेख हसीना सरकार से भी अच्छे रिश्ते थे यह भी आपको बता दें इधर आज बंगाल विधानसभा में पेश होगा एंटी रेप बेल यह बड़ी खबर है रेप हत्या के केस में फांसी का इसमें प्रावधान है बेल के लिए बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र विशेष सत्र के हंगामेदार होने के आसार [संगीत] तो रेप पर ममता लाएंगे मृत्यु दंड वाला कानून सीएम ममता आज विधानसभा में पेश करेंगे एंटी रेप बिल बिल में रेप हत्या के दोषियों को मौत की सजा का प्रावधान है प्रारंभिक जांच रिपोर्ट देने की समय सीमा 21 दिन तय की गई है बार-बार अपराध करने वालों के लिए आजीवन जेल की सजा का इसमें प्रावधान है कोर्ट की इजाजत के बिना कोई भी लेख लिख खना अपराध होगा लेख लिखने छापने वाले पर तीन से 5 साल की सजा का और जुर्माने का प्रावधान है अपराजिता कार्यबल नाम से विशेष कार्यबल बनाने का भी इसमें सुझाव दिया गया है इस बीच एक और बड़ी खबर इस मामले से जुड़ी हुई सीबीआई ने आर्ज करर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया है आर्ज करर अस्पताल करप्शन मामले में यह गिरफ्तारी हुई है संदीप घोष समेत चार और लोग हैं कुल मिलाकर जिनको गिरफ्तार किया गया है अस्पताल का कुछ और स्टाफ इस वक्त सीबीआई के रडार पर [संगीत] है तो उधर आरजी का मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और पर सीबीआई का शिकंजा खस गया है सीबीआई ने कल वित्तीय गड़बड़ी के मामले में संदीप घोष को गिरफ्तार किया आइए पूरा मामला आपको बिग बॉल के जरिए समझाते हैं बिग बॉल का सीधे रुख करते हैं कि आखिर डॉ संदीप घोष के गिरफ्तारी क्यों हुई सीबीआई को केस ट्रांसफर किया गया था कब 14 अगस्त को इससे पहले कोलकाता पुलिस इस मामले की इन्वेस्टिगेशन करी थी मामला क्या है जिसमें गिरफ्तारी हुई है आर्ज करर अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप संदीप घोष पर लगा जिसको लेकर पूछताछ की गई अब गिरफ्तारी पूछताछ कितनी बार की गई 16 दिन तक पूछताछ की गई संदीप घोष से कुल मिलाकर 250 घंटे तक पूछताछ चली है और उसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है गिरफ्तारी पर और क्या जानकारी है संदीप घोष को गिरफ्तार किया गया इसके साथ-साथ विप्लव सिन्हा को गिरफ्तार किया गया सुमन हजरा को गिरफ्तार किया गया और अफसर अली कुल मिलाकर जो वित्तीय गड़बड़ी का मामला है संदीप घोष समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं सीबीआई के रडार पर कौन-कौन अभी भी है कॉलेज के कई मौजूदा स्टाफ इस वक्त सीबीआई के रडार पर है जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है इधर संदीप घोष पर जो सीबीआई का शिकंजा है वो लगातार कैसे कसरा है वोह हमने आपको दिखाया और अब बुलेटिन में रुख करते हैं राजस्थान का जहां पर भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया इस खबर का हम रुख करते हैं राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का मेघ 29 विमान क्रैश हो गया ट्रेनिंग उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हो गया यह वायुसेना की तरफ से बयान सामने आया यह तस्वीर भी हम आपको दिखा रहे हैं क्रैश के बाद की हादसे में मेघ 29 विमान का पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है यह वायुसेना की तरफ से कंफर्म किया गयान तो मे 2 विमान एक बार फिर से क्रैश हुआ है और यह बड़ी चिंता का भी विषय है देखिए बाड़मेर में क्या हुआ बाड़मेर में उत्तर लाई एयरबेस के पास मेग 29 विमान क्रैश हो गया फाइटर प्लेन का पायलट सुरक्षित बताया गया है एयरफोर्स की तरफ से जो बयान आया विमान क्रैश होने से पहले पायलट ने एग्जिट कर लिया विमान क्रैश होने के बाद तेज धमाके के साथ इस विमान में आग लग गई क्रैश होने से पहले पायलट आबादी वाले इलाके से विमान को दूर लेकर गया हादसे की जगह के 400 मीटर एरिया को एयरफोर्स ने सीज कर लिया है और उसके बाद अब इस हादसे को लेकर जांच की बात भी कही जा रही है इन सब के बीच य आपको बता दें बाड़मेर में 11 साल में नौ बड़े हाद से कब कब यह हादसे हुए ये आप जरा देखिए 2 सितंबर 2024 यानी कि जो यह ताजा विमान हादसा हुआ है ठाड़ी में मेघ 29 क्रैश हो गया इसके पहले अगर हम बात करें 28 जुलाई 2022 जहां पर भीमडा गांव में मिग 21 बान विमान क्रैश हो गया इससे पहले अगर 25 अगस्त 2021 की बात करें भुटिया में मेग 29 बाइसन क्रैश हो गया और इसमें भी पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया था 15 मार्च 2017 की बात करें शिवकर के पास सुखोई ह फाइटर प्लेन क्रैश हुआ और पायलट इसमें सुरक्षित था 10 सितंबर 2016 की बात करें ठानी में मेग 21 विमान क्रैश हुआ पायलट इसमें सुरक्षित एग्जिट बाहर निकल आया 27 जनवरी 2015 की बात करें शिवक रोड पर मे किस क्रैश हुआ पायलट सुरक्षित 7 जून 2013 की बात करें सोडियार में मेग किस प्लेन क्रैश हुआ पायलट सुरक्षित 12 फरवरी 2013 की बात करें ठानी खंडला के पास मेग 21 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ और पायलट सुरक्षित एग्जिट कर गया एजेंडा फुल एंड फाइनल में अब बात करते हैं बाढ़ बारिश की सबसे पहले बात करते हैं गुजरात की गुजरात में भारी बारिश के कारण भरूच और खेड़ा में हालात काफी ज्यादा खराब है चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है वहीं तेलंगाना के महबूबाबाद में भी भारी बारिश के बाद हालात बेहद खराब हैं कहीं सड़कें उखड़ गई हैं तो कहीं ट्रेन की पटरियां बह गई हैं मौसम विभाग ने आज भी तेलंगाना में बारिश का अलट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में आज भी तेज बारिश हो सकती है आंध प्रदेश के विजयवाड़ा में बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं प्रशासन लोगों को ड्रोन से राहत सामग्री पहुंचा रहा है देश के साथ-साथ विदेशों में भी बाढ के बाद कई देशों से खराब हालात की तस्वीरें सामने आई है सऊदी अरब के मक्का प्रांत के जद्दा में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है अचानक से आई बाढ़ के बाद लोगों को काफी परेशानी हो रही है वहीं फिलिपींस में भी तूफान के बाद तेज बारिश ने बाढ़ के हालात काफी ज्यादा खराब कर दिए लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है यह छह तस्वीरें इस वक्त आपको दिखा रहे हैं अब गुजरात के भरूच की बात करें तो यहां पर भारी बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आई है सड़कें समंदर बन गई भरूच के गांधी बाजार से फुजा जाने वाली सड़कों पर मानो सैलाब बह निकला फुर्ज में बाढ़ जैसे हालात बन गए दुकानों और मकानों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया दुकानों में पानी भर जाने से दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ गया और सैलाब की खतरनाक तस्वीर अब आपके सामने जम्मू कश्मीर के रामबन की रामबन के बान कूट में बादल फटने से मलबे के साथ सैलाब सड़कों पर आ गया रास्तों में जो कुछ आया पानी उसे अपने साथ बहाता हुआ साथ लेकर चला गया और अब आप देखिए किस तरह से लोग अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए वो तस्वीर भी आपको हम दिखाते हैं लेकिन इस वक्त यह तस्वीर जम्मू कश्मीर के रामबन की जहां पर यह देखिए किस तरह से अब जो लोग हैं वो इस सैलाब से अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं सैलाब की चपेट में आने से एक शख्स की जान भी चली गई मारा गया शख्स जेसीबी मशीन का हेल्पर था जम्मू कश्मीर में इन दिनों बारिश का दौर जारी इस बीच यह हादसा हो गया आज भी जम्मूकश्मीर में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है धार तेलंगाना की बात करें तो यहां के महबूबाबाद में हुई बारिश के बाद सड़कें खस्ताहाल हो गई महबूबाबाद जिले के मारी पोड़ा में बाढ़ के कारण पुल तक जाने वाली सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया इस तबाही का ड्रोन वीडियो आपके सामने जिसमें बारिश के बाद हुई बर्बादी का अंदाजा लगाया जा सकता है महबूबाबाद में भी सिर्फ सड़क ही नहीं बल्कि भारी बारिश के बाद रेल यातायात पर भी काफी बुरा असर पड़ा है पटरियां उखड़ गई है भारी बारिश के बाद पूसा पल्ली और महबूबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक बह गया है जिसकी वजह से पूसा पल्ली और महबूबाबाद के बीच रेल सेवाओं को रोक दिया गया है इधर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक खम्मम का दौरा भी किया है इस दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया रेवंत रेड्डी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए पुल का दौरा करने पहुंचे और अधिकारियों को तत्काल पुल को रिपेयर करने का निर्देश दिया गया है [संगीत] और चलिए अब आपको ग्राफिक्स के जरिए बताते हैं कि आंध्र प्रदेश में कैसे कुदरत का कहर बरस रहा है बारिश के बाद आई बाढ़ से अभी तक कुल मिलाकर 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लोग लापता है बाढ़ से 136 मवेशियों की मौत हो गई वहीं बिगड़ते हालात के बीच प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 36 टीमों को तैनात कर दिया है वहीं पांच हेलीकॉप्टर्स और 188 बोट से बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है इधर तेलंगाना में बाढ़ से तबाही की बात करें तो राज्य में अभी तक 16 लोगों की मौत हो गई है राज्य सरकार मृतकों के परिवार वालों को ₹ लाख की मदद दी है बाढ़ वाले इलाकों में अभी तक 110 राहत कैंप्स खोले गए हैं राहत कैंप में अभी तक 13000 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है वहीं इस हाहाकारी बाढ़ से राज में करीब 000 करोड़ के नुकसान का अनुमान है जिसके चलते राज्य सरकार ने केंद्र से 000 करोड़ की मदद की राशि की मांग की है वहीं बाढ़ से खेती को भी भारी नुकसान पहुंचाए एक अनुमान के मुताबिक करीब 41000 एकड़ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा