बोइंग का स्टार लाइनर अंतरिक्ष यान अमेरिकी समय के मुताबिक शुक्रवार को सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के बिना ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी आईएसएस से धरती के लिए रवाना हुआ व रात के तकरीबन 12:1 पर न्यू मेक्सिको के वाइट सैंड स्पेस हार्बर पर लैंड किया नासा के प्रवक्ता ने बताया कि थ्रस्टर में गड़बड़ी की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी का रिस्क नहीं लिया गया यानी अब अगले साल की फरवरी तक ही दोनों की वापसी संभव है बोइंग के स्टार लाइनर की थ्रस्टर में आई प्रॉब्लम और प्रणोद प्रणाली में हीलियम के कई रिसाव की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को लिए बिना ही धरती पर लौट आया है नासा की दोनों पायलट सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अब अगले साल के फरवरी तक ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आईएसएस पर ही रहेंगे दावे तो यह भी हैं कि अब दोनों को एलन मस्क की कंपनी स्पेस एकस का यान दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अगले साल तक फरवरी में वापस लेकर आएगा