राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स 2024 | National Current Affairs (Part 1) 2024 | Sanskriti PCS & Govt. Exams

[संगीत] नमस्कार साथियों मेरा नाम है आर के सिंह संस्कृति आईएस के पीसीएस न्यूज चर्चाओं में वर्ष 2024 में रही है उसके पहले भाग की चर्चा करने वाले हैं इसमें देखेंगे कि कौन-कौन सी न्यूज़ है जो खास तौर पर आपके परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण हो सकती है और उस परे कैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं और उनसे जुड़े हुए जो महत्त्वपूर्ण तथ्य होंगे उन पर भी हम चर्चा करेंगे चलिए देख लेते हैं पहला प्रश्न पहला प्रश्न है कि जून 2024 में 24 वं अंतरराष्ट्रीय चीनी संगठन परिषद की बैठक कहां आयोजित की गई है ठीक है यह कहा गया है विकल्प जो दिए गए हैं वह है नई दिल्ली पेरिस बीजिंग और टोक्यो यह चार विकल्प आपको दिए गए हैं सही उत्तर का चुनाव करना है बात किसकी की जा रही है तो जून 2024 में यानी इसी वर्ष की बात हो रही है और किस महीने की तो जून की बात हो रही है और इस समय 64 वं अंतरराष्ट्रीय चीनी संगठन आईएसओ परिषद की बैठक कहां आयोज की गई थी यह आपसे पूछा जा रहा है विकल्प चार दिए गए हैं भारत की राजधानी नई दिल्ली फ्रांस की राजधानी पेरिस चीन की राजधानी बीजिंग और जापान की राजधानी टोक्यो आपको सही विकल्प का चुनाव करना है तो जो सही विकल्प हो जाएगा वह हो जाएगा नई दिल्ली यानी भारत में ही यह बैठक की गई थी अब इसके बारे में अगर हम थोड़ा सा बात कर ले तो अगर हम बात करें तो भारत में जून 2024 में क्या है कि देश की राजधानी नई दिल्ली में 64 वं अंतरराष्ट्रीय चीनी संगठन आईएसओ परिषद की बैठक हुई थी और आप समझ सकते हैं कि इसका मतलब ये जो अंतरराष्ट्रीय चीनी संगठन है इसकी जो मेजबानी करेगा वो कौन किया तो भारत किया क्योंकि यह जो बैठक है यह भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ है अब बात कर ले अगर यह जो अंतरराष्ट्रीय चीनी संगठन है क्योंकि इससे जुड़े हुए भी तथ आपसे पूछे जा सकते हैं तो यह क्या है कि पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय चीनी संगठन का एक अद्वितीय कह सकते हैं यूनिक अंतर सरकारी संगठन है क्या है तो यह अंतर सरकारी क्या है संगठन है कई सारे कह सकते हैं कि आपस में उनका एक अंतर संबंध है उससे स्थापित एक अंतर सरकारी संगठन है अगर इसके मुख्यालय की बात करें कि आखिर इसका मुख्यालय कहां पर है तो आपको देखने को मिलेगा कि इसका जो मुख्या मुख्यालय है वो इंग्लैंड में है इंग्लैंड के आप जाएंगे तो यहां पर जो लंदन है वहीं पर इसका कह सकते हैं कि हेड क्वार्टर है मुख्यालय है वर्तमान में विश्व के कितने सदस्य इसके कह सकते हैं कि कितने देश इसके सदस्य हैं तो विश्व के 87 जो कंट्रीज है वो इसके सदस्य हैं अब इसमें एक बात और महत्त्वपूर्ण हो जाती है कि आखिर चीनी के उत्पादन में भारत की वर्तमान जो पोजीशन है जो स्थिति है वो क्या है तो देखिए इस समय अगर बात करें वर्तमान की तो जो इंडिया है वो विश्व में चीनी का सबसे बड़ा कंज्यूमर है सबसे बड़ा क्या है भारत एक बड़ा उपभोक्ता है और इसके साथ क्या है कि विश्व में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है दो चीजें आपको यहां देखनी है पहला कि अगर उपभोक्ता की बात करें तो विश्व में जो इंडिया है वो पहले नंबर पे है और अगर उत्पादन की हम बात करेंगे प्रोडक्शन की बात करेंगे तो जो भारत है वो विश्व में चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है तो आप समझ सकते हैं अब इसमें प्रश्न उठता है कि जब भारत दूसरा उत्पादक है तो पहले स्थान पे कौन है तो विश्व में पहले स्थान पे जो देश आता है वो कौन सा है वो है ब्राजील तो ब्राजील क्या है कि विश्व में आप देख सकते हैं जो ब्राजील है कहां पर आपको देखने को मिलेगा तो ब्राजील जो है ये साउथ अमेरिका कांटिनेंट में जाएंगे तो सबसे उत्तर वाला जो देश है वह ब्राजील है और ब्राजील क्या है कि विश्व का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है और बात करें तो पूरे विश्व में जो चीनी उत्पादन होता है उसका लगभग क्या है कि ब्राजील अकेले 20 पर जो चीनी है उसका उत्पादन करता है तो आप इसी से समझ सकते हैं कि ये कितना बड़ा उत्पादक देश है दूसरे प्रश्न की चर्चा कर लेते हैं दूसरा प्रश्न क्या है कि जून 2024 में किस शहर को यूनेस्को की सूची में भारत के पहले साहित्य शहर के रूप में शामिल किया गया है देखिए ध्यान दीजिए अह यह वर्ष 2024 के जून महीने की बात है और पूछा जा रहा है कि किस सिटी को यूनेस्को की सूची में भारत के पहले साहित्य शहर आपको देखना है कि यह क्या है कि यह आपसे पूछा जा रहा है कि लिटरेचर सिटी के रूप में क्या है कि पहला जो शहर है उसे शामिल किया गया है यूनेस्को की सूची में और जो सिटीज दी गई हैं जो शहर दिए गए हैं वह है इंदौर राजगीर भोपाल और और कोजी कोट यह चार विकल्प दिए गए हैं सही उत्तर का चुनाव करना है तो जो सही उत्तर हो जाएगा वह आपका सही उत्तर हो जाएगा कोझी कोट अब देखिए थोड़ा सा अगर बात कर ले कि यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया है भारत का साहित्य शहर के रूप में जो नामांकन हुआ है वोह हुआ है कोझी कोट का तो ये आपको ध्यान रखना है कि किस शहर का हुआ है तो कोजी कोड सिटी का हुआ है और बात करें तो वर्ष 2023 में जो कोजी कोड है इसको यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क के तहत क्या है कि साहित्य श्रेणी में इसको शामिल किया गया था अगर हम बात करें कि यह जो कोजी कोड सिटी है जो शहर है यह पहला देश का ऐसा शहर है जो इस यूनेस्को की सूची में शामिल हुआ है इसके साथ अगर बात करें तो इस शहर को पहले कालीकट के नाम से जाना जाता है आप इतिहास पढ़ते होंगे तो इसका जो नाम है वो कालीकट के नाम से जाना जाता था जैसे आपको अलग-अलग इतिहास के जो खंड हैं उसमें इसका नाम देखने को मिलता होगा इसके साथ ही यह जो शहर है यह वार्षिक केरल साहित्य महोत्सव देखिए वार्षिक जो आप वार्षिक केरल साहित्य जो महोत्सव होता है उसका क्या है कि यह आयोजन स्थल के रूप में भी जाना जाता है यहां पर जाएंगे तो 500 से अधिक क्या है आपको लाइब्रेरीज देखने को मिल सकती है पुस्तकालय यहां पर अवस्थित है तो इसी कारण से क्या है कि आपको समझ सकते हैं कि यूनेस्को की खास एक सूची में इसे शामिल किया गया है अपू नेदू गड्डी जो उपन्यास है कुंडल यहीं से प्रकाशित हुआ है और बात करें जो कुंडल है यह पहला मलयालम उपन्यास है यह आपसे पूछ सकता है यह नाम आप ध्यान रखिएगा कुंडल का यह क्या है कि यह पहला मलयालम उपन्यास है तो यह भी आपसे अलग-अलग जो छोटे एग्जाम है स्टेट पीसीएस के हैं वन डे जो एग्जाम्स है या बहुत सारे जो डिफेंस के एग्जाम है वहां पर ये आपसे पूछा जा सकता है तो इस तरह से हमने देख लिया अगला प्रश्न देख लेते हैं अगला प्रश्न है कि जून 2024 में किस केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई घोषित किया गया है विकल्प है चंडीगढ़ जम्मू और कश्मीर लद्दाख और लक्षद्वीप आपको सही उत्तर का चुनाव करना है कि आखिर इसका सही उत्तर क्या होगा जून 2024 में किस केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई के रूप में कह सकते हैं कि घोषित किया गया है जो सही उत्तर आपका हो जाएगा लद्दाख तो देखिए लद्दाख एक नया यूटी है और चर्चा में भी लगातार बना रहता है और हाल ही में वर्ष 2024 के जून महीने में केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर पूर्ण कार्यशील ता प्राप्त करने वाला प्रशासनिक इकाई इसे घोषित किया गया है तो यह चर्चा में है इसके बारे में अगर कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण बातों की चर्चा करें तो जो लद्दाख है इसके जो उपराज्यपाल है वह कौन है यह भी आपसे पूछ सकता है जो लद्दाख है जो लद्दाख है इसके उपराज्यपाल कौन है आप बताइए कौन है तो देखिए इसके जो बीडी मिश्र है वही क्या है बीडी जो मिश्र है वो क्या है कि व वो यहां के राज्यपाल है इस ये आपसे पूछा जा सकता है और उन्होंने ही यह घोषणा की है और इस घोषणा के द्वारा अगर हम बात करें तो ये जो घोषणा है ये उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत किया गया है तो ये भी पूछा जा सकता है कि उल्लास उल्लास नव भारत साक्षरता इसी कार्यक्रम के तहत बात करें तो 97 प्र से अधिक लिटरेसी यहां दर्ज की गई है कितना 997 प्र 97 पर से अधिक यहां पर साक्षरता दर्ज की गई है उसके बाद से यह जो कह सकते हैं कि इसके नाम कह सकते हैं यह सम्मान जुड़ चुका है अगला प्रश्न देख लेते हैं अगला प्रश्न क्या है प्रश्न संख्या चार यह क्या कह रहा है तो जून 2024 में भूमिगत कोयला गैसी करण के लिए भारत की पहली पायलट परियोजना कहां शुरू की गई है देखिए ध्यान से आपको क्वेश्चन पढ़ना है जून माह में यानी इसी वर्ष के भूमिगत कोयला देखिए भूमिगत कोयला गैसी कारण के लिए भारत की पहली जो पायलट परियोजना है वो कहां शुरू की गई है जो विकल्प दिए गए हैं वो उड़ीसा है झारखंड है असम है छत्तीसगढ़ है ये चार विकल्प दिए गए हैं सही उत्तर का चुनाव आपको करना है कि आखिर वो कौन सा स्थान है तो देखिए जो सही उत्तर हो जाएगा वो हो जाएगा झारखंड राज्य झारखंड राज्य को क्या है कि भूमिगत गैस या भूमिगत कोयला गैसी करण के लिए क्या है कि भारत का पहला पायलट परियोजना के तहत पर इसका चुनाव किया गया है और इस कारण से यह चर्चा में भी है तो ये अगर बात करें इसके बारे में तो कोयला जो मिनिस्ट्री है भारत के जो केंद्र सरकार के अंतर्गत जो कोयला मंत्रालय है उसी ने झारखंड में भूमिगत कोयला गैसी के लिए भारत की पहली पायलट कह सकते हैं परियोजना शुरू की है तो देखिए इसमें क्या है कि आपको ये भी पूछ सकता है कि आखिर यह जो योजना है वो कौन शुरू किया है तो कोयला मंत्रालय कोल मिनिस्ट्री क्या किया है उसी ने यह जो पायलट परियोजना है उसे शुरू किया है ये जो पहल है इसका उद्देश्य आपसे पूछा जा सकता है कि आखिर इसका एम क्या है उद्देश्य क्या है तो दो तीन चीजें होती हैं जो भी कार्य किए जाते हैं वह किसी खास लक्ष्य या उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किया जाता है और यह भी जो पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जो कोल मिनिस्ट्री के द्वारा चलाया जा रहा है इसका उद्देश्य जो है कोयला उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाना बड़े स्तर के बदलाव लाना और खास तौर पर आप देख सकते हैं कि झारखंड उड़ीसा ऐसे जो राज्य है जहां पर पहले से कोयला काफी उसका रिच है वहां आप देख सकते हैं कि स्रोत वाले ये राज्य हैं और इसी कारण से इसमें झारखंड का चुनाव किया गया है इसके साथ अगर बात करें तो कोयला गैसी करण का उपयोग कर इसे औद्योगिक जो अनुप्रयोग है उसके लिए जो मेथेन है हाइड्रोजन है कार्बन मोनोऑक्साइड है और कार्बन डाइऑक्साइड है ऐसे जो विभिन्न कह सकते हैं गैसें हैं इन मूल्यवान गैसों को परिवर्तित किया जाएगा तो इससे क्या है और इनका जो उपयोग है वो कई सारे क्षेत्रों में किया जाएगा तो इस तरह से हमने देख लिया अगला प्रश्न देख लेते हैं प्रश्न संख्या पांच ये क्या कह रहा है कि वह राज्य जिसने जून 2024 में बहन बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है ये एक योजना है कार्यक्रम है और पूछा जा रहा है कि इन चार राज्यों में से वो कौन सा राज्य है जिसने जून 2024 में बहन बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना प्रारंभ किया है विकल्प है बिहार झारखंड उत्तराखंड और महाराष्ट्र सही उत्तर का चुनाव आपको करना है सही जो उत्तर हो जाएगा इसका भी उत्तर होगा झारखंड राज्य झारखंड राज्य ने ही क्या है कि बहन बेटी बहन बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना प्रारंभ किया है इस कारण से यह चर्चा में है इसके बारे में देखें तो मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना झारखंड राज्य के सरकार के द्वारा यह संचालित एक विशेष कार्यक्रम है ठीक है ये उन महिलाओं को हर महीने 1000 की आर्थिक सहायता प्रदान करता है जिन्हें राज्य में मौजूद पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है यह ध्यान देना है कि यह योजना किनको लाभ प्रदान करता है तो राज्य में मौजूद जो पेंशन योजनाएं हैं जिनका लाभ जिन लोगों को नहीं मिलता है जो वंचित है इस पेंशन योजना से उनको इसके अंतर्गत लाया गया है इस योजना का जो लाभ होगा वह 25 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की आयु की जो महिलाएं हैं उनको प्रदान किया जाएगा और इसी कारण से यह चर्चा में है भी तो यह हमने देख लिया अगला प्रश्न देख लेते हैं प्रश्न संख्या छह प्रश्न संख्या छ क्या कह रहा है इसके बारे में अगर हम देखें तो वह राज्य जिसके सभी जिलों में 1 जुलाई 2024 से क्या कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गई है यह पूछा जा रहा है और विकल्प जो दिए गए हैं मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और राजस्थान आपको बताना है कि इनमें से कौन सा राज्य है जिसके सभी जिलों में 1 जुलाई 2024 से प्रधानमंत्री क्या कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गई है विकल्प है मध्य प्रदेश राज्य उत्तर प्रदेश राज्य उत्तराखंड राज्य और राजस्थान राज्य सही उत्तर का चुनाव आपको करना है कि आखिर सही उत्तर क्या है तो इसका जो सही उत्तर हो जाएगा वो हो जाएगा एमपी यानी मध्य प्रदेश अब देखिए इसके बारे में अगर बात करें कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ जो एक्सीलेंस है ये कहां के द्वारा चलाया जा रहा है तो मध्य प्रदेश राज्य के सरकार के द्वारा ये चलाया जा रहा है मध्य प्रदेश में जो 55 जिले हैं ये भी आपसे पूछा जा सकता है कि एमपी में कितने डिस्ट्रिक्ट हैं तो एमपी में 55 जिले हैं और इन सभी जिलों में आपको क्या देखने को मिलेगा कि प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय जो यह कहा जा रहा है कि इसके बारे में यह कहा जा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ठीक है यानी प्रधानमंत्री उत्कृष्टता जो महाविद्यालय है उसका उद्घाटन किया गया और एमपी के सभी राज्य सभी जिलों में ठीक है ऐसा नहीं है कि कुछ जिलों की बात की जा रही है एमपी के सभी जिलों में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है केंद्रीय मंत्री जो अमित शाह है अगर बात करें तो जो अमित शाह है और यह कौन से मिनिस्टर है यह भी आप को जानना चाहिए होम मिनिस्टर गृह मंत्रालय इनके अंतर्गत आता है यह गृह मंत्री हैं अपने देश के भारत सरकार के और इन्होंने ही यानी देश के जो होम मिनिस्टर हैं अमित शाह इन्होंने इंदौर के अटल बिहारी वाजपेई शास की जो महाविद्यालय है जहां पर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय है वहां पर एक कार्यक्रम कह सकते हैं वर्चुअल तौर पे संचालित किया गया और उसी दौरान उन्होंने वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया इन एक्सीलेंस कॉलेज में नई शिक्षा जो नई एजुकेशन पॉलिसी है उसके तहत सभी कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं उपलब्ध कराए जा रहे हैं तो ये एक विशेष बात है कि इस कार्यक्रम के तहत इस प्रोग्राम के तहत अगर बात करें तो जो देश में न्यू एजुकेशन पॉलिसी है उसके तहत जितने भी कोर्स हैं वह सारे इस विद्यालय में इन विद्यालयों में उपलब्ध कराए जाएंगे और इस कारण से यह चर्चा में है अगला प्रश्न देख लेते हैं प्रश्न संख्या सात क्या कह रहा है कि हाल ही में कौन फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन ट्रस्टेड ट्रेवलर प्रोग्राम एफटीआई टीटीपी शुरू करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है देश के जो महत्त्वपूर्ण हवाई अड्डे हैं जैसे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब आपको बताना है कि कहां पर ये अवस्थित है दूसरा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इसको तो जानते ही होंगे सी है छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और डी है नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूछा ज रहा कि इन चारों हवाई अड्डों में से कौन सा है जो हाल ही में फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन ट्रस्टेड ट्रेवलर प्रोग्राम शुरू किया है और देश का पहला वह हवाई अड्डा भी बन गया है तो जो सही उत्तर आपका हो जाएगा वो हो जाएगा बी यानी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां पर है यह आपको बताना है और इसके बारे में आपको जो जानकारी है वह भी बताइए अब इसके बारे में अगर हम थोड़ा सा बात करें तो यह केंद्र सरकार की एक पहल है एक इनिशिएटिव है जो तीव्र सुचारू और सुरक्षित आव्रजन मंजूरी के लिए बनाई गए हैं इससे पूर्व सत्यापित यात्रियों के लिए शीघ्र उत्त प्रवास और आव्रजन मंजूरी प्रदान करके हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी दूसरी बात करें तो गृह मंत्रालय ने एफटीआई टीटीपी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और आर्जन ब्यूरो के साथ सहयोग भी किया है अब इसमें आपके लिए एक होम असाइनमेंट है कि आखिर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मंत्री कौन है यह आपको बताना है चलिए अगला प्रश्न देख लेते हैं प्रश्न संख्या आठ क्या कह रहा है तो देखिए 18वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किसे बनाया गया है ठीक है यह प्रश्न पूछा जा रहा है जो विकल्प है वह है जगत प्रकाश नड्डा बी है भरतरी महताब सी है ओम बडला और डी है मल्लिकार्जुन खड़गे किसे बनाया गया यह आपको बताना है सही उत्तर का चुनाव करना है कि 18वीं जो लोकसभा चल रही है इसका प्रोटे स्पीकर और आपके लिए य भी है कि आखिर प्रोटेम स्पीकर होता क्या है तो देखिए करंट पढ़िए उसके साथ जो थ्योरी पार्ट है उसको भी क्या करिए तैयार करते चलिए तभी क्या होगा कि आप अपने परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे तो देखिए ये प्रश्न पूछ रहा है कि 18वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किसे बनाया गया था ठीक है यह प्रश्न आपसे पूछा गया है जगत प्रकाश नड्डा बरतरी महताब ओम बिड़ला मल्लिकार्जुन खड़गे सही उत्तर का आपको चुनाव करना है तो जो सही उत्तर हो जाएगा वो हो जाएगा बतरी महताब जो है इन्हें क्या है कि जब नया 18वीं लोकसभा चल रही थी तो उस दौरान इन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था यह खास कह सकते हैं कि राजनैतिक एक पीरियड है जिसके दौरान इन्हें प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नियुक्त किया गया था अगर थोड़ा सा संक्षिप्त में हम बात कर ले तो जो प्रोटेम शब्द है यह लैटिन वर्ड से आता है क्या अगर बात कर ले थोड़ा सा इसके बारे में तो देखिए जो प्रोटेम शब्द है यह जो वर्ड है यह क्या है एक लैटिन वर्ड है यह आपको को ध्यान देना है ये क्या है एक लैटिन शब्द है और प्रो टेंपोर से लिया गया है ये भी कभी-कभी पूछ देता है तो ये क्या है कि ये प्रो टेंपोर से लिया गया एक लैटिन वर्ड है और बात करें कि आखिर इस वर्ड का मीनिंग क्या है इसका अर्थ क्या है तो सामान्य तौर पर देखें तो कुछ समय के लिए इसका होता है सम टाइम्स सम टाइम्स ठीक है कुछ समय के लिए कुछ समय के लिए तो क्या है कि जो लोकसभा स्पीकर है उसके कुछ समय के लिए जिसे नियुक्त किया जाता है उसे ही प्रोटेम स्पीकर कहा जाता है और हाल ही में भरतरी जो महताब है इन्हें कुछ समय के लिए लोकसभा स्पीकर नियुक्त किया गया था जिसे सामान तौर पर हम प्रोटेम स्पीकर कहते हैं और यह राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है यह भी आप ध्यान रखिए यह जो प्रोटेम स्पीकर है इसकी जो नियुक्ति है यह किसके द्वारा की जाती है तो यह प्रेसिडेंट के द्वारा की जाती है यह जो पद है कोई अस्थाई पद नहीं है ये क्या है एक अस्थाई पोस्ट होती है एक पद होता है जो लोकसभा अध्यक्ष के चुने जाने तक क्या है कि ये उसके पद पे कार्य करता है ये जो है नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाते हैं और इसके साथ क्या है कि जो संसदीय परंपरा है उसके अनुसार सदन के जो वरिष्ठ सम जो सबसे सीनियर सदस्य होते हैं उन्हें ही सामान्य तौर पे प्रोटेम स्पीकर बना दिया जाता है तो ये हमने देख लिया कि आखिर प्रोटेम स्पीकर होता क्या है तो अगर बात करें तो सम टाइम्स कुछ समय के लिए अगर जब हम जब तक लोकसभा स्पीकर का चुनाव नहीं हो जाता तब तक जो सदन के सबसे सीनियर सबसे एजेंट जो व्यक्ति हैं अनुभवी व्यक्ति हैं उन्हें क्या है कि अस्थाई तौर पे कह सकते हैं लोकसभा अध्यक्ष के तौर पद पे नियुक्त कर दिया जाता है जो क्या करता है कि जो विभिन्न उससे संबंधित कार्य हैं उनका निर्वाहन करता है अगला प्रश्न देख लेते हैं अगला प्रश्न क्या है अगले प्रश्न को हम देख लेते हैं नौ नंबर का प्रश्न ये क्या कह रहा है कि वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल ने भारत के किस शहर को जून 204 में वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का टैग प्रदान किया है ठीक है यह प्रश्न पूछा जा रहा है विकल्प है श्रीनगर कोझी कोट इंदौर और लखनऊ सही उत्तर का चयन आपको करना है कि वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल ने किसने तो वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल ने भारत के किस सिटी को वर्ष 2024 का वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का टैग प्रदान किया है यह आपसे पूछा जा रहा है और जो विकल्प दिए गए हैं श्रीनगर है कोजी कोड है इंदौर है और यूपी का लखनऊ है सही उत्तर का आपको चुनाव करना है तो यह टैग किसे प्राप्त हुआ है तो यह टैग मिला है श्रीनगर को थोड़ा सा देख लेते हैं वर्ल्ड क्राफ्ट जो काउंसिल है इसने श्रीनगर को विश्व शिल्प शहर किस नाम से तो विश्व शिल्प शहर वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का टैग दिया है और किसने दिया है तो वर्ल्ड क्राफ्ट जो काउंसिल है इसी ने श्रीनगर को दिया है से दिया है तो यह श्रीनगर जो सिटी है उसे प्राप्त हुआ है और अब यह क्या है कि यह मान्यता प्राप्त करने वाला जो श्रीनगर है यह भारत का फोर्थ सिटी बन गया इससे पहले क्या है कि तीन अन्य शहरों को क्या है कि यह कह सकते हैं टैग प्राप्त हो चुका है इससे पहले अगर बात करें तो जयपुर तीन जो शहर है पहला कौन सा है वो है जयपुर दूसरा जो शहर है वो कौन सा है तो मलप ठीक है दूसरा जो है व है मल पुरम और तीसरा जो शहर है वो मैसूर है इनको पहले क्या है कि यह टैग प्राप्त हो चुका है और इसी श्रेणी में जो चौथा शहर है वो आपका श्रीनगर है जिसे अब विश्व शिल्प शहर के रूप में जो वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल है उसने टैग प्रदान किया है वर्ष 2021 में श्रीनगर शहर को शिल्प और लोक कलाओं के लिए जो यूनेस्को की क्रिएटिव सिटी नेटवर्क है यूसीसीएन है उसके हिस्से के रूप में एक रचनात्मक शहर के रूप में नामित किया गया है और अब फिर से वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल ने कह सकते हैं कि विश्व शिल्प शहर के रूप में इसे टैग प्रदान कर दिया है तो इस कारण से यह चर्चा में है अगला प्रश्न देख लेते हैं आज के एपिसोड का यह अंतिम प्रश्न होगा कह रहा है 25 जून 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डायरिया से जुड़े किस अभियान का शुभारंभ किया है ठीक है पूछा जा रहा है 25 जून 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ने डायरिया से जुड़े किस अभियान का शुभारंभ किया है किसे प्रारंभ किया गया है विकल्प दिए गए हैं डायरिया मुक्त कार्यक्रम 2024 डायरिया के विरुद्ध जंग 2024 राष्ट्रीय डायरिया उन्मूलन अभियान 2024 और राष्ट्रीय स्टाफ डायरिया अभियान 2024 सही उत्तर का आपको चुनाव करना है तो जो सही उत्तर हो जाएगा कि 25 जून 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जो जेपी नड्डा है यह भी आप ध्यान रखिए कि आखिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कौन है सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के मंत्री कौन है तो जेपी नड्डा है और इन्होंने डायरिया से जुड़े किस अभियान की शुरुआत की है तो वो अभियान है राष्ट्रीय स्टप डायरिया अभियान 2024 इसके बारे में थोड़ा सा देख ले देखिए नेशनल लांच ऑफ स्टॉप डायरिया कैंपेन 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 जिसका उ उद्घाटन देश के हेल्थ मिनिस्टर जो जेपी नड्डा है उन्होंने किया है इनके द्वारा इसका इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया है अगर बात करें कि आखिर यह जो प्रोग्राम है यह महत्त्वपूर्ण हो सकता है कि आखिर इसका एम क्या है इसका उद्देश्य क्या है तो बचपन में होने वाली जो बच्चों को डायरिया बीमारी है उससे जो बच्चों की मृत्यु हो जाती है उसको पूरी तरह से समाप्त करना यानी डायरिया से मरने वाले जो बच्चों की संख्या है उसको शून्य पर लाने के लिए यह प्रोग्राम देश के हेल्थ मिनिस्टर के द्वारा प्रारंभ किया गया है इसमें 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दो कह सकते हैं ओआरएस पैकेट और जिंक कि सह पैकेजिंग के साथ दो महीने का यह अभियान शामिल है और इसी कारण से यह चर्चाओं में बना हुआ है तो इस तरह से हमने देख लिया कि जो राष्ट्रीय स्तर के महत्त्वपूर्ण जो करंट अफेयर्स थे वह कौन से थे उन पर प्रश्न कैसे बन सकते हैं और उनसे जुड़े हुए जो महत्त्वपूर्ण तथ्य हैं जो आपकी परीक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्त्वपूर्ण हो सकता है उन पर भी हमने चर्चा कर ली तो आज के इस एपिसोड में इतना ही आज का एपिसोड आपको कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते और आज आप हमारे साथ बने रहे इसके लिए धन्यवाद [संगीत]

Share your thoughts