और एमंस का जो छोटा बेटा था उसकी आंखें घूम जाती और वो अजीब और ड्रमी आवाजों में बोलना शुरू कर देता एमंस ने डटर को भी बुलाया वो सब देखने के लिए जो उनके साथ हो रहा है मगर डॉक्टर को उनका बिहेवियर बहुत अजीब लगा फिर उस डॉक्टर के ऑफिस से किसी ने पुलिस को कॉल कर दी पुलिस उन बच्चों को हॉस्पिटल में चेकअप के लिए ले गई 2012 में डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्ड सर्विसेस वालों को उस फैमिली के बारे में अलर्ट कर दिया गया पहले तो सबको ऐसा लग रहा था जैसे वो बच्चे अपनी मां के सामने परफॉर्म कर रहे हैं फिर 2012 में न्यूयॉर्क डेल्ली में एक न्यूज़ रिपोर्ट हुई जिसमें बताया गया कि डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्ड सर्विसेस के कुछ मेंबर्स ने खुद एमंस के सबसे छोटे बेटे को उल्टा होकर दीवार पर चलते हुए देखा और जो पुलिस कैप्टन उनका केस देख रहा था जिसका नाम चार्ल्स ऑस्टिन था उसे भी उनके घर में हो रही पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर यकीन हो चुका था जब उस घर में कोई भी मौजूद नहीं था तो इंडियानापोलिस स्टार के कुछ मेंबर्स ने उस घर में सय जैसा कुछ देखा और उसकी फोटो लेकर अपने न्यूज पेपर में पब्लिश कर दी फैमिली ने एक फादर को हायर किया जिसने पूरी फैमिली का इंटरव्यू किया और उन्हें बताया कि उनकी फैमिली को एक डिमन नुकसान पहुंचा रहा है फिर फादर ने तीन एक्सो सजन किए जिनमें से एक एक्सोर्स जम एमंस पर हुआ फिर वो फैमिली उस घर से कहीं और मूव हो गई और उनके साथ ये सब होना बंद हो गया